पेटीएम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिलीट कैसे करें?I Paytm Se Card Delete Kaise Kare.

Paytm Se Card Delete Kaise Kare : भारत में कई सारे ऑनलाइन पेमेंट एप है, जिनमें से Paytm सबसे लोकप्रिय ऐप है। Paytm द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने के लिए हमें इसमें अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड जोड़ना पड़ता है, तभी कोई भी भुगतान संभव हो पाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो Paytm से कार्ड डिलीट करना चाहते हैं। लेकिन वे नहीं जानते कि Paytm se card delete kaise kare? और आज इस लेख में हम इसी प्रश्न का उत्तर लेकर आए हैं।

जी हां दोस्तों, अगर आप उन ग्राहकों में से एक है जो Paytm App से अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन नहीं जानते कि Paytm se card delete kaise kare? तो आज के इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहें। तो आइए शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

पीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करेंएटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
IndusInd Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएंपंजाब नेशनल बैंक (PNB) में मोबाइल नंबर जोड़ने/चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

पेटीएम से कार्ड डिलीट कैसे करें?

Paytm से कार्ड डिलीट करना बहुत ही आसान है। Debit या Credit Card Expire हो जाने के कारण या फिर डेबिट या क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने के कारण Paytm कार्ड डिलीट करने की जरूरत होती है। नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आप जान सकते हैं कि How to delete paytm card?

1.Paytm से डेबिट-क्रेडिट कार्ड डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप अपने Paytm के होमपेज पर चले जाएं।

2.आप सबसे ऊपर बाई तरफ दिए गए अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

3.प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर UPI & Payment Settings का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

4.क्लिक करने के बाद आपको फिर से कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आप अपने स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करके Saved cards पर क्लिक करें।

5.Saved Card के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा।

6.आपके डेबिट कार्ड के आगे तीन बिंदी दी गई होगी, जिस पर आप को क्लिक करना है।

7.तीन बिंदी पर क्लिक करते ही आपको Delete Card का ऑप्शन मिल जाएगा। डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड आसानी से Paytm पर से डिलीट हो जाएगा।

Paytm पर कार्ड कैसे ऐड करें?

अब यदि आपका Card डिलीट करने के बाद अपना कोई नया कार्ड Paytm पर ऐड करना चाहते हैं| तो आप नीचे दिए गए प्रक्रियाओं की मदद से Paytm पर कार्ड को ऐड कर सकते हैं।

1.सबसे पहले Paytm एप के होम पेज पर जाएं।

2.होम पेज पर आने के बाद आपको Paytm होम पेज पर ही सबसे ऊपर बाई तरफ दिए गए अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

3.क्लिक करने के बाद आपको UPI & Payment Settings का ऑप्शन दिखेगा, जहां पर आप को क्लिक करना है।

4.अब आप दिए गए कई सारे ऑप्शंस में से Saved Card पर क्लिक करें।

5.Saved Cards पर क्लिक करते ही आपको Add Card का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां पर क्लिक करके आप अपना नया ATM Card, Debit Card या Credit Card Paytm ऐप पर ऐड कर सकते हैं।

6.Add New Card पर क्लिक करने के बाद आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

7.जब आप अपना कार्ड Paytm app पर ऐड करते हैं, तो आपके बैंक से ₹2 काटे जाएंगे ताकि यह पता चल सके कि आपका कार्ड सही ढंग से कार्य कर रहा है या नहीं। वह ₹2 आपके अकाउंट में फिर से वापस डाल दिए जाएंगे।

8.Proceed के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको अपना Card Number, CVV Number, Expiry Date इत्यादि सभी कार्ड डिटेल्स डालकर Continue पर क्लिक करना है।

9.Continue पर क्लिक करते ही आपका कार्ड Paytm App पर ऐड हो जाएगा। 

Paytm Se Card Delete Kaise Kare. (FAQ) 

1.Paytm से बैंक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

Paytm Se Bank Account Delete करने के लिए आप यूपीआई एंड पेमेंट सेटिंग्स में चले जाएं। सेटिंग्स में जाने के बाद ही आपका बैंक अकाउंट जो आपने ऐड किया है वह दिखने लगेगा। आपको केवल Remove Account पर क्लिक करना है और आपका बैंक अकाउंट Paytm से डिलीट हो जाएगा।

2.Paytm पेमेंट हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

Paytm History Delete करने के लिए आप Balance and history option पर चले जाएं। और वहां पर Month Tab में से जिस महीने का आप हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, उस महीने को चुनकर डिलीट कर सकते हैं। 

3.Paytm पर दूसरा अकाउंट कैसे जोड़े?

Paytm पर दूसरा अकाउंट जोड़ने के लिए आप सबसे पहले सेटिंग में चले जाएं और वहां Add Bank Account पर क्लिक करें। अब आप आसानी से अपने सभी बैंक डिटेल्स डालकर Paytm पर दूसरा बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैंI

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Paytm Se Card Delete Kaise Kare. साथ ही हमने Paytm पर नया कार्ड ऐड करने की भी जानकारी दी। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से अब आप आसानी से Paytm में अपने कार्ड ऐड कर पाएंगे और अपने सुविधानुसार कार्ड को डिलीट भी कर पाएंगे। यदि आपको Paytm से संबंधित किसी और नयी जानकारी की आवश्यकता हो, तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें 👇

यूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई कैसे करें
इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने/चेंज के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें
एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “पेटीएम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिलीट कैसे करें?I Paytm Se Card Delete Kaise Kare.”

Leave a Comment