पीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें?I PNB Account Me Nominee Update Kaise Kare.

2022 में PNB बैंक द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था कि सभी PNB ग्राहकों को अपने अकाउंट में नॉमिनी Update कराना जरूरी है। परंतु कुछ PNB ग्राहक ऐसे हैं, जो नहीं जानते कि PNB Account Me Nominee Update Kaise Kare. जिसके कारण अभी तक उनके खाते में नॉमिनी का अपडेशन नहीं हो पाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन आज का यह लेख आपका PNB खाता में नॉमिनी Update करने में सहायता प्रदान करेगा। जी हां दोस्तों क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि pnb khate mein nominee update kaise kare? साथ ही हम यहां पर आपको PNB नेट बैंकिंग और PNB वन एप के माध्यम से नॉमिनी Update करने की जानकारी प्रदान करेंगे। तो आइए शुरू करते हैं। 

पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंPNB में मोबाइल नंबर जोड़ने/चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
पीएनबी चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करेंपीएनबी मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

नॉमिनी का मतलब क्या होता है?

किसी भी बैंक खाते में नॉमिनी वह होता है जो कि आप के बाद आपके बैंक खाते में से पैसे निकालने का हकदार होता है। यानी कि खाताधारक की अनुपस्थिति में नॉमिनी ही वह व्यक्ति होता है, जो मूल रूप से Account Holder के अकाउंट से पैसे निकाल सकता है और वही व्यक्ति खाताधारक के अकाउंट का संरक्षक माना जाता है।

खाते में नॉमिनी Update करना क्यों जरूरी है?

दरअसल कई बार खाता धारक की मृत्यु के बाद उनके खाते में जमा राशि यूं ही पड़ी रहती है और बैंक बिना किसी सबूत के किसी भी व्यक्ति को खाताधारक की जमा राशि नहीं दे सकते। 

इसीलिए बैंक द्वारा सभी खाताधारकों के लिए नॉमिनेशन अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि खाताधारक के परिवार किसी भी दुख की घड़ी में आर्थिक परिस्थिति का सामना ना करें। 

बैंक अकाउंट में नॉमिनी कौन होना चाहिए?

बैंक अकाउंट में नॉमिनी वह होता है, जिसे आपकी अनुपस्थिति में पैसे मिलते हैं। यह नॉमिनी व्यक्ति कोई भी हो सकता है जैसे आपके पत्नी, बच्चे या अन्य रिश्तेदार। 

लेकिन यहां पर ध्यान रखने वाली योग्य बात यह होती है कि नॉमिनी नाबालिग नहीं होना चाहिए। इसीलिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं बनाना होता है जो कि आप के बाद आपके पैसे ले सके।

पीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें?

यदि आपका Punjab National Bank में अकाउंट है और आप उसमें अपना नामिनी में Update करना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं। आप Net Banking, Phone Banking और ऑफलाइन तरीके से आसानी से PNB खाता में नॉमिनी Update कर सकते हैं। 

पीएनबी नेट बैंकिंग द्वारा पीएनबी खाते में नॉमिनी अपडेट कैसे करें?

आप PNB नेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से अपने खाते में नॉमिनी Update कर सकते हैं, जिसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले आप अपने PNB Netbanking में लॉगिन कर ले। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप Direct PNB नेट बैंकिंग के पेज पर पहुंच सकते हैं।
  • लोगिन करने के बाद आप Manage Account के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको Add/Update Nominee पर क्लिक करना है।
  • अब नए पेज पर आपको अपना अकाउंट नंबर चुनने के लिए कहा जाएगा। जिनमें से आपको वह अकाउंट चुनना है जिसमें आप अपना नामिनी Update करना चाहते हैं। और Continue पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके Personal Details खुलकर आ जाएंगी, जहां पर Nominee में उस व्यक्ति का नाम दिया होगा, जिसे आपने खाता खुलवाने वक्त Add किया होगा।
  • यदि आपने किसी भी नॉमिनी को अपने बैंक अकाउंट में Add नहीं किया होगा तो आपको वहां पर Add Nominee का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • लेकिन यहां पर हम Update नॉमिनी की बात कर रहे हैं तो आपको उसी पेज पर सबसे नीचे Update का विकल्प दिख रहा होगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे।
  • Update पर क्लिक करने के बाद आपको अपने नॉमिनी की डिटेल्स डालनी होगी। यानी कि आपको अपने नॉमिनी का नाम डालना है और उसका एड्रेस डालना है।
  •  Address डालने के बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है। 
  • Continue पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में जो नंबर रजिस्टर होगा, उस नंबर पर OTP जाएगा। जिसे भरकर आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर नेट बैंकिंग के माध्यम से आपका पंजाब नेशनल बैंक के खाते में नॉमिनी Update हो चुका है। 

PNB One App द्वारा PNB Account Me Nominee Update Kaise Kare.

पंजाब नेशनल बैंक का अपना एक Phone Banking app One App के नाम से प्ले स्टोर पर मौजूद है। जिसके माध्यम से आप नॉमिनी Update कर सकते हैं। तो आइए विस्तारपूर्वक समझते हैं कि How to add nominee in PNB One App. 

  • आपको अपने PNB वन एप में सबसे पहले अपना पिन डालकर लॉग इन कर लेना है। 
  • अगर आपने अभी तक PNB का ऐप डाउनलोड करके उसमें रजिस्टर नहीं किया है, तो आप सबसे पहले इसमें रजिस्टर कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने एटीएम कार्ड और Passbook की जरूरत पड़ेगी।
  • PNB ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको होम पेज पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको Services के विकल्प को चुनना है।
  • अब फिर से आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे, जिनमें से आप Other के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अदर के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से कई सारे ऑप्शन खुलेंगे, जिनमें से आप Registered या Update नॉमिनी पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने New Page खुलेगा जहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करना है, जिसमें आप अपना नॉमिनी Update करना चाहते हैं। 
  •  Account Number सिलेक्ट करते ही आपके सामने आपके नॉमिनी से संबंधित सभी जानकारियां खुलकर आ जाएंगी। जिसमें उस नॉमिनी का नाम लिखा होगा, जिसे आपने खाता खुलवाते समय Update किया था। 
  • अब आपको नॉमिनी Update करने के लिए सबसे नीचे Update Nominee datails पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने नॉमिनी से संबंधित सभी जानकारियां भरनी होंगी। जैसे कि Date of birth, Nominee Relation, नॉमिनी का एड्रेस, नॉमिनी का नाम इत्यादि। 
  • सभी डिटेल्स Update करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Preview खोल कर आएगा, जहां पर आपके सारे नॉमिनी डिटेल जो आपने Update किए हैं वह दिखाई देंगे। इसमें आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है। यदि सभी Details सही है तो।
  • submit पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे भरकर फिर से आपको Continue पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपका Nominee Details आपके खाते में Update हो जाएगा। अब इस तरह आप आसानी से ऐप के माध्यम से भी PNB खाते में अपना नॉमिनी Update कर सकते हैं। 

PNB खाते में ऑफलाइन Nominee Update कैसे करें?

यदि आप अभी भी PNB के नेट बैंकिंग या फोन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आप ऑफलाइन बैंक जाकर भी नॉमिनी को अपने खाते में Update या Add करवा सकते हैं। या फिर PNB nominee Form PDF Download कर सकते हैं| 

  • सबसे पहले आपको एक PNB Nominee form भरने की जरूरत होगी। आपको यह फॉर्म भरकर बैंक जाना होगा। आपको PNB nominee Change Form के साथ पासबुक की फोटो कॉपी और अपने पहचान पत्र भी लेकर जानी होगी। 
  • यह सभी Documents जमा करने के कुछ दिनों पश्चात ही आपके खाते में नॉमिनी Update हो जाएगा, जिसकी जानकारी आपको आपके फोन नंबर पर मिल जाएगी। 

PNB Account Me Nominee Update Kaise Kare. (FAQ)

1.मैं अपने PNB नॉमिनी को ऑनलाइन कैसे Update कर सकता हूं? 

आप नेट बैंकिंग और PNB के फोन बैंकिंग के माध्यम से Online नॉमिनी को Update कर सकते हैं। इन दोनों की जानकारी हमने इस लेख में विस्तारपूर्वक बताई है। 

2.बैंक में नॉमिनी के लिए आवेदन कैसे लिखें?

आपको PNB खाते में नॉमिनी Update कराने या चेंज कराने के लिए आवेदन लिखने की जरूरत नहीं है। आपको केवल PNB Nominee form भरकर जमा करना होगा।

3.पीएनबी नॉमिनी कैसे चेंज करें?

अपने बैंक खाते में नॉमिनी चेंज करने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बैंक जाकर नॉमिनी को Update कर सकते हैं। 

4.PNB आधिकारिक एप कौन सा है? 

PNB अधिकारी एप का नाम PNB One App है। जिसे आप प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।  

निष्कर्ष

आज के इस लेख के माध्यम से हमने जाना कि PNB Account Me Nominee Update Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से अब आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी को Add या Update कर पाएंगे।

जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

पीएनबी का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें
पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें
पीएनबी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment