आजकल लगभग बैंक से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन ही किए जाते हैं, जिसके लिए यह जरूरी है कि आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो। कुछ यूको बैंक के ग्राहक यह जानना चाहते हैं, कि UCO Bank Account Me Mobile Number Kaise Jode. ताकि वह भी यूको बैंक की नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग का इस्तेमाल कर पाए और ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा पाए।
तो आइए आज की लेख में हम जानते हैं कि यूको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? साथ ही हम यूको बैंक मोबाइल नंबर लिंक ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को समझेंगे । ताकि आप घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर रजिस्टर कर पाए।
यूको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
यूको बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की कई सारे तरीके हैं। जिसमें कि यूको बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर ऑनलाइन तरीका भी शामिल है। तो आइए सभी तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
मोबाइल बैंकिंग ऐप से यूको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
Step1. यदि आप यूको बैंक के खाते में अपना मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यूको बैंक के बैंकिंग एप में लॉगइन करना होगा।-
Step2. यदि आपने अभी तक UCO mBanking app में लॉग इन नहीं किया है, तो आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से UCO mBanking App कर ले और इसमें अपना अकाउंट क्रिएट कर ले।
Step3. ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको My Profile का आपशन दिखाई देगा, आपको तीर के सामने वाले ऑप्शन पर जाना है।-
Step4. अब यहां पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको तीर के सामने Update Mobile Number का विकल्प चुन ले।
Step5. अपडेट मोबाइल नंबर के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा, जहां पर आप अपना वह मोबाइल नंबर डालें, जिससे कि आप अपना बैंक खाता में रजिस्टर करना चाहते हैं।-
Step6. यहां पर अब अपना आप मोबाइल नंबर Confirm करें और Verify बटन पर क्लिक करें।
Step7. Verify बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिससे आपको भरकर Proceed नंबर पर क्लिक करना है।-
Step8. Proceed पर क्लिक करते ही अब आप को फिर से अपना Debit Card यानी ATM Card का डिटेल्स भरना होगा और सबमिट करना होगा। ताकि सभी जगहों पर आपका एक ही नंबर रजिस्टर हो पाए।-
Step9. सबमिट पर क्लिक करते ही फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे भरना है। उसके नीचे ही आपको अपना TPin भी लिखना होगा।-
Step10. जब आप अपना mBanking App में अकाउंट बना रहे होंगे तो आपने एक TPin भी रजिस्टर किया होगा, जिसे भरकर आपको OK बटन पर क्लिक कर देना है।
Step11. OK बटन पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर UCO mBanking Plus App के माध्यम से आपके खाते में रजिस्टर हो जाएगा और आपको आपके मोबाइल नंबर पर भी SMS मिल जाएगा, कि आपका नंबर Successfully आपके अकाउंट से रजिस्टर कर दिया गया है।
कस्टमर केयर नंबर से UCO Bank Account Me Mobile Number Kaise Jode.
- आप यूको बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते से जोड़ सकते हैं।
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर 18001030123 पर कॉल करें।
- कॉल करने के बाद आपको कई सारे विकल्प बताए जाएंगे जिनमें से आप अपना नंबर रजिस्टर करने से संबंधित विकल्प का चुनाव करेंगे।
- अब आपके कस्टमर एग्जीक्यूटिव से बात करा दी जाएगी जिन से बोलकर आप अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर करवा सकते हैं।
बैंक ब्रांच जाकर यूको बैंक के अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जुड़वाएं?
आप अगर नहीं समझ पा रहे हैं कि यूको बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें, तो आप अपने यूको बैंक के ब्रांच में विजिट करके भी मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।
ब्रांच जाने से पहले आप UCO बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर फॉर्म को डाउनलोड करके इसे अच्छे से भर ले। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप फॉर्म को भर सकते हैं। जो इस प्रकार से दिखाई देगा
यूको बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन प्रपत्र इस प्रकार से भरें| UCO Bank Mobile Number Change Application Form PDF-Download
- शाखा का नाम (Name of the Branch) : यहां पर अपनी बैंक की शाखा का नाम लिखिए
- ग्राहक पहचान सं (Customer No.) : यहां पर कस्टमर आईडी लिखना है, जो कि आपके पास बुक में लिखा गया होगा|
- ग्राहक का नाम (Name of the Customer) : यहां पर आवेदक को अपना नाम लिखना है|
- जन्मतिथि (Date of Birth) : यहां पर आवेदक को अपनी जन्मतिथि लिखना है|
- आधार संख्या (Aadhar No.) : यहां पर आवेदक को अपना आधार कार्ड नंबर लिखना है|
- खाता संख्या (Account No.) : यहां पर आवेदक को अपना खाता संख्या लिखना है|
- आधार शाखा (Base Branch) : यहां पर आवेदक को आधार शाखा का नाम लिखना है|
- मौजूदा मोबाइल नंबर (Existing Mobile No.) : यहां पर आपके बैंक अकाउंट से पहले से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसे लिखना है|
- रजिस्ट्रेशन हेतु अनुरोध एक नया मोबाइल नंबर : यहां पर अपने बैंक अकाउंट से जो नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं उसे लिखना है|
- मोबाइल नंबर के परिवर्तन का कारण : मोबाइल नंबर बदलना क्यों चाहते हैं, इसका कारण लिखिए|
- संपर्क हेतु पता (Address for Communication) : संपर्क के लिए यहां पर अपना परमानेंट एड्रेस लिखना है|
- ग्राहक के हस्ताक्षर (Customer Signature) : आवेदक को यहां पर अपना हस्ताक्षर करना है, जिस प्रकार से बैंक में किया गया हो|
- फॉर्म भरने के बाद आप फॉर्म के साथ अपना पासबुक, मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड भी साथ में लेकर यूको बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाए।
- वहां पर आप यह सभी चीजें एक बैंक अधिकारी को सबमिट करें और उन्हें मोबाइल नंबर रजिस्टर करने को कहें।
- अब बैंक अधिकारी द्वारा आपके बैंक अकाउंट में आपका नया मोबाइल नंबर रजिस्टर किए कर दिया जाएगा।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर होते ही आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आ जाएगा, कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से Successfully लिंक कर दिया गया है।
- इस तरह वापस आने से अपने बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
यूको बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने/चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
कई बार आपको अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट में अपडेट कराने के लिए या रजिस्टर कराने के लिए एप्लीकेशन भी लिखने की जरूरत पड़ती है। तो आप नीचे दिए गए तरीके से मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने का एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
यूको बैंक [ब्रांच का नाम]
दिनांक …………….
विषय – अपने यूको बैंक खाते …………… में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
मेरा नाम …………… है। मैं पिछले 5 सालों से यूको बैंक का खाता धारक हूं। मैंने यूको बैंक में खाता खुलवाने समय अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते से रजिस्टर नहीं करवाया था। जिसके कारण मुझे अपने बैंक अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारियां नहीं मिल पाती है।
अतः मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि मेरे खाते में दिए गए मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द जोड़ दें| ताकि मैं SMS के माध्यम से अपने खाते से संबंधित सभी जानकारियां ले पाऊं। इस कार्य के लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा। धन्यवाद
मेरे खाते की जानकारी
नाम ……………
पता ……………
अकाउंट नंबर ……………
मोबाइल नंबर ……………
हस्ताक्षर ……………
UCO Bank Me Account Number Link/Update Application Likhe in English
To,
mr branch manager
UCO Bank [Branch Name]
Date …………….
Subject – Application for registering mobile number in your UCO Bank Account ……….
Sir,
my name is. I am account holder of UCO bank since last 5 years. I had not registered my mobile number with my bank account at the time of account opening in UCO Bank. Due to which I do not get any information related to your bank account.
So I would like to request you to link the given mobile number in my account as soon as possible so that I can get all the information related to my account through SMS. I will always be your omnipresent for this work. Thank You
my benefits information
Name ………..
Address …………..
Account No………….
mobile number………..
Sign…………
FAQs
जी हां, अगर आप ऑनलाइन यूको बैंक में अपना रजिस्टर नंबर चेंज करना चाहते हैं, तो आप मोबाइल एम बैंकिंग ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। नंबर रजिस्टर करने की जानकारी इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक बताई है।
यूको बैंक का टोल फ्री नंबर 1800 103 0123 है।
यूको बैंक ऐप का नाम UCO mBanking App है।
कोई भी व्यक्ति यूको बैंक में ₹5 की न्यूनतम शुरुआती जमा राशि से खाता खोल सकता है। लेकिन खातेदार द्वारा चेक की सुविधा प्राप्त करने के लिए न्यूनतम शुरुआती जमा राशि 250 रुपए होती है।
यूको बैंक में कुल तीन प्रकार के बचत खाता खोले जाते हैं। १. यूको सरल बचत जमा योजना २. यूको नो फ्रिल्स बचत बैंक खाता ३. यूको स्मार्ट किड्स बचत बैंक योजना
यूको बैंक की स्थापना कोलकाता में 1943 में हुआ था। उस समय यूको बैंक को यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के नाम से जाना जाता था।