एलआईसी पालिसी चेक कैसे करें?I LIC Policy Check Kaise Kare.

एलआईसी पॉलिसी डीटेल्स इन हिंदी : LIC भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। एलआईसी के पास लाखों ग्राहक है इसके कारण कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई सारी ऑनलाइन सेवाएं शुरू की है। इन ऑनलाइन सेवाओं ने ग्राहकों के लिए अपनी LIC पॉलिसी की स्थिति जांच करना भी सुविधाजनक बना दिया है। परंतु लाखों ग्राहक यह नहीं जानते हैं कि LIC Policy Status Check कैसे करें और एलआईसी पॉलिसी डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख में दिए गए व्यापक गाइड के माध्यम से हम समझेंगे कि एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें? साथ ही हम बिना Bina Registration LIC Policy Status Check करने की प्रक्रिया को समझेंगे। आईए लेख को शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

बच्चों के लिए सबसे अच्छी पालिसी कौन सी हैंमहिलाओं के लिए सबसे अच्छी पालिसी कौन सी हैं
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखेंएटीएम से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

एलआईसी पॉलिसी की स्थिति देखना क्यों जरूरी है?

LIC Policy Status Check करने की प्रक्रिया जानने से पहले हम समझते हैं की पॉलिसी चेक करना क्यों जरूरी है।

बीमा पॉलिसी एक महत्वपूर्ण वित्तीय संपत्ति है। यह आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है यदि आपका निधन हो जाता है या आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी बीमा पॉलिसी की नियमित रूप से जांच करें।

आपनी LIC Policy Status Check करने के कई कारण हैं। जिनमें शामिल हैं-

  • सुनिश्चित करें कि आपकी पॉलिसी अभी भी सक्रिय है। यदि आपने कुछ समय से अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है, तो आपकी पॉलिसी निलंबित या समाप्त हो सकती है।
  • सुनिश्चित करें कि आपका प्रीमियम भुगतान समय पर किया जा रहा है। यदि आप अपने प्रीमियम का भुगतान देरी से करते हैं, तो आपको देरी शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है।
  • सुनिश्चित करें कि आपको कोई बोनस मिला है। कई बीमा पॉलिसियां प्रीमियम भुगतान के आधार पर बोनस प्रदान करती हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आपकी पॉलिसी आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर रही है। अपने जीवन के लक्ष्यों और वित्तीय स्थिति के आधार पर, आपको अपनी पॉलिसी को समय-समय पर अपडेट करने की आवश्यकता हो सकती है।

एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें?

आप एलआईसी पॉलिसी स्टेटस विभिन्न तरीकों से जांच सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से भी स्टेटस चेक कर सकते हैं अन्यथा आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या SMS का उपयोग करके भी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

एलआईसी पॉलिसी डीटेल्स ऑनलाइन चेक करने का तरीका

आप ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और अपनी एलआईसी पॉलिसी को ऑनलाइन ही वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

सबसे पहले नीचे दिए गए LIC इंडिया वेबसाइट पर आ जाए।

LIC Official Website

वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर आपके Login to Customer Portal का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

Click करने के बाद आप LIC इंडिया के ही नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जो की लॉगिन पेज होगा।

तो अब आप New User है तो सबसे पहले आपको LIC E-services website पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आप Don’t have an account के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

क्लिक करने के बाद आपके सामने LIC अकाउंट क्रिएट करने का Registration Form खुलकर आ जाएगा। जहां पर आपको सभी आवश्यक जानकारियां भर कर Proceed पर क्लिक करना है।

प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक Alert Message Show होगा। जहां पर आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना होगा। इसके लिए आपके ईमेल आईडी पर एक Verification Link आएगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आप वेरीफाई हो जाएंगे और आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।

तो यह तरीका उन लोगों के लिए है जो LIC इंडिया वेबसाइट पर अपने पंजीकरण करना चाहते हैं और उसके माध्यम से पॉलिसी डीटेल्स चेक करना चाहते है।

रजिस्ट्रेशन होना जाने के बाद आप फिर से लॉगिन पेज पर आ जाएंगे और अपना Username और Password डालकर लोगों करेंगे।

यदि आप किसी कारणवश पासवर्ड भूल गए हैं तो आप यहीं पर दिए गए OTP वाले विकल्प में क्लिक करें। और आपके यहां अपने पॉलिसी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिससे आप Verify करेंगे तो आप इस पेज पर लॉगिन हो जायेंगे।

Login होने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको Policy Status के विकल्प पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपको वह सभी LIC पॉलिसी दिखाई देंगे जिससे आपने खरीदा है। अब यहां पर आप जिस का भी Police Status देखना चाहते हैं, उसे एलआईसी पॉलिसी नंबर पर क्लिक करेंगे।

क्लिक करने के बाद आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारियां दिख जाएगी।

बिना रजिस्ट्रेशन के एलाआईसी पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करें?

अभी तो हमने यह जाना कि आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही चेक करनी होगी। यानी कि अगर आप Online LIC Policy Status Check करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप अपने पॉलिसी चेक कर सकेंगे।

यहां पर हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे कि आप बिना पंजीकरण के LIC Policy Details check कर सकते हैं।

SMS के द्वारा LIC Policy Status Check करें?

यहां पर सबसे पहला तरीका SMS का उपयोग करना है। LIC अपने ग्राहकों को SMS के माध्यम से भी पॉलिसी चेक करने की अनुमति देता है।

SMS के माध्यम से LIC पॉलिसी की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मैसेज ऐप में जाकर New Message में ASK LIC लिखना है। उसके बाद अगर आप अपने पॉलिसी की स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप ASK LIC के बगल में अपना पॉलिसी नंबर लिखेंगे और फिर STAT लिखेंगे जो की एक प्रकार का कोड होता है।

Examples : ASK LIC < Policy Number> STAT

एलआईसी द्वारा अलग-अलग प्रश्नों के लिए अलग-अलग कोड बनाए गए हैं। इतना लिखने के बाद आपको इस SMS को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56767877 या 9222492224 नंबर पर भेज दे।

  • Premium जानने के लिए कोड – ASKLIC PREMIUM
  • Revival amount जानने के लिए कोड – ASKLIC REVIVAL
  • Bonus additions जानने के लिए कोड – ASKLIC BONUS
  • Amount of loan available जानने के लिए कोड – ASKLIC LOAN
  • Nomination details जानने के लिए कोड – ASKLIC NOM

इस तरह बिना पंजीकरण कराए किसी पॉलिसी की स्थिति जांच सकते हैं।

कॉल सेंटर के माध्यम से LIC Policy Status देखे?

आप LIC Customer Care Number पर कॉल करके भी अपने पॉलिसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

एलआईसी के हर जोन का अलग-अलग कस्टमर केयर नंबर भी है, जिसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है। इसके अलावा आप LIC Policy Status Check करने के लिए LIC Customer Care Number 02268 276827 पर कॉल कर सकते हैं।

आप इस कस्टमर केयर नंबर पर सोमवार से शुक्रवार सुबह के 8:00 बजे से लेकर शाम के 8:00 तक कॉल कर सकते हैं।

Zonal OfficeCustomer Number
Kolkata(S)+91-3323370642
Gandhinagar+91-7923240083/ 23240383
Chandigarh+91-1722631075
Raipur+91-7712255008, 4912812, 4028622
Vijayawada+91-8662499595, 2499596
Trivandrum+91-4712322622, 4712322333
Kozhikode+91-4952725581/82
Jamshedpur+91-6572249077, 6572249099
Patna+91-6122332033
Indore+91-7312535567, 7312533523
Hyderabad+91-4023420730, 23420740 and 23420761
Lucknow+91-5222614782
Chennai-II+91-4425331915/ 4425331914/ 4425331912
Chennai-I+91-4428611912, 4428611642
Goa+91-8322434404/ 2230760
Bhubaneshwar+91-6742573910 & 2573911
Kanpur+91-5122333998
Jammu+91-1912479790, 1912479791
Gandhinagar+91-7923240083/ 23240383
Bangalore-II+91-82122966896, +91-82122966836
Bangalore+91-8022966528, 22966553
Siliguri+91-3532545737/ 2545739
Delhi-I+91-1122785929, 1122785930
Delhi+91-1123711804, 11-23711806, 11-23312104, 11-23312105
Ahmedabad+91-7927461662/ 27461032/ 27490619
Mumbai-IV +91-22-26500441 / 26500442
Mumbai-III+91-2220891214 / 20891215
Mumbai-II+91-2227723592 / 27725968
Mumbai-I+91-2226788943, 2226781224, 2226770302, 22-26797532

LIC Policy Status Check Kaise Kare. (FAQ)

1. पॉलिसी नंबर से LIC स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप अपना LIC Policy Status Check करना चाहते हैं तो आपको हर बार पॉलिसी नंबर देने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि बिना पॉलिसी नंबर के किसी भी व्यक्ति की पॉलिसी स्टेटस के बारे में जानकारी देना कठिन हो सकता है। इस लेख में बताए गए सभी तरीकों का उपयोग करके आप अपनी पॉलिसी नंबर से LIC स्टेटस चेक कर सकते हैं।

2. मैं अपनी बीमा पॉलिसी ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?

अगर आपके पास एलआईसी पॉलिसी है, तो आप LIC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपने पॉलिसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हमने ऑफिशल वेबसाइट का उपयोग करते हुए पॉलिसी जांच करने की पूरी प्रक्रिया बताइ है।

3. LIC App कैसे डाउनलोड करे?

LIC अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के LIC एप्स प्रदान करता है, जिनमें से आपको अपने लिए LIC Digital App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना की LIC Policy Status Check Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए त्रिकोण का उपयोग करके आप आसानी से अपनी एलआईसी पॉलिसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं, तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती हैं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment