ग्रामीण बैंक का चेक कैसे भरे?I Gramin Bank Ka Cheque Kaise Bhare.

देश में ऐसे कई लोग हैं जो ग्रामीण बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं और साथ ही ग्रामीण बैंक चेक भी लेते हैं। परंतु इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पहले बार चेक का इस्तेमाल कर रहे होते हैं| और पहली बार चेक भरते समय वे यह नहीं समझ पाते हैं, कि Gramin Bank Ka Cheque Kaise Bhare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपका भी ग्रामीण बैंक में अकाउंट है और आप पहली बार इसका चेक भरने जा रहे हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है। 

क्योंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ग्रामीण बैंक का चेक कैसे भरे? साथ ही हम अलग-अलग अमाउंट का चेक भरना भी सीखेंगे। 

मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करेंआधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करें
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंUCO बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें

ग्रामीण बैंक चेक क्या है?

ग्रामीण बैंक भी अन्य बैंकों की तरह ही कार्य करता है लेकिन हर राज्य का अपना एक अलग ग्रामीण बैंक होता है और इसका चेक बुक भी अलग होता है।

यानी कि अगर आप महाराष्ट्र राज्य में रहते हैं तो आपको वहां के ग्रामीण बैंक के चेक में UP Gramin Bank Cheque से काफी अंतर देखने को मिलेगा। लेकिन इन चेक में केवल आईएफएससी कोड, चेक नंबर, बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि चीजों में ही फर्क देखने को मिल सकता है। 

बाकी सभी जानकारियां एक जैसी ही रहती है इसीलिए सभी राज्यों का ग्रामीण बैंक चेक भी एक ही तरह से भरा जाता है।

ग्रामीण बैंक चेक में क्या-क्या जानकारी भरा जाता है?

  • ग्रामीण बैंक का चेक कैसे भरे जाने से पहले चलिए यह जान लेते हैं, कि इसमें कौन-कौन सी जानकारियां भरनी होती है। 
  • ग्रामीण बैंक चेक में सबसे ऊपर खाताधारक और बैंक के नाम से संबंधित जानकारियां दी हुई होती है। इसके बाद बैंक का IFSC Code लिखा होता है।
  • ग्रामीण बैंक चेक में आपको आपका Account Number पहले से ही लिखा हुआ मिलता है यानी कि चेक भरते समय आपको अपना अकाउंट नंबर लिखने की कोई जरूरत नहीं होगी।
  • इसके अलावा ग्रामीण बैंक चेक में सबसे नीचे चेक नंबर MICR नंबर और ट्रांजैक्शन कोड भी लिखा हुआ होता है।
  • सबसे पहले हम आपको यह बता दें, कि शुरुआत में लिखे गए सबसे पहले 6 अंक को Cheque Number कहते हैं। उसके बाद 9 अंकों MICR नंबर लिखा होता है। उसके बाद सबसे आखरी में आप का ट्रांजैक्शन कोड लिखा होता है जोकि दो अंको का होता है। 
  • इसके अलावा Gramin Bank Cheque में कई बार सबसे ऊपर A/c Pay Only भी लिखा होता है या फिर चेक पर सबसे ऊपर बाई तरफ दो तिरछी रेखाओं के बीच में A/c Pay Only लिखा होता है।
  • A/c Pay Only Only का अर्थ यह होता है कि आप यह चेक केवल दूसरों के लिए ही बना सकते हैं। यानी कि जब आप दूसरों को भुगतान करना चाहते हो, तभी आप इस cheque का इस्तेमाल करेंगे।
  • अगर आप Cancelled Cheque या Self Cheque बनाना चाहते हैं तो आप A/c Pay Only लिखे हुए चेक को इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

ग्रामीण बैंक का चेक कैसे भरे?

ग्रामीण बैंक का चेक भरना बहुत ही आसान है। अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि Dusre ke naam check kaise bhare तो आप नीचे दी गई चरणों को फॉलो करें। इस तरह आप आसानी से ग्रामीण बैंक चेक भर पाएंगे। – Maharashtra Gramin Bank

  • चेक भरते समय सबसे पहले या ध्यान रखें कि आप किसी एक भाषा में ही चेक भरे। यानी कि अगर आप हिंदी भाषा में चेक भरना चाहते हैं, तो आपको सभी चीजें हिंदी में ही लिखनी होंगी। वहीं अगर आप English में चेक भरना चाहते हैं, तो आपको सभी जानकारियां इंग्लिश में लिखने हैं।
  • आपको Gramin Bank Ka Cheque Bharte Time समय सबसे पहले दिनांक लिखने की जरूरत होगी। ध्यान रहे कि दिनांक लिखते समय आपको सबसे पहले तारीख महीना और फिर साल लिखना है। जैसे- 10/01/2023
  • अब आप Pay के विकल्प पर आ जाए जहां आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना है, जिसे आप भुगतान करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, प्रकाश पटेल/Prakash Patel 
  • ध्यान रहे कि जब भी आप किसी व्यक्ति का नाम लिख रहे हैं तो PAY से बिल्कुल सटाकर लिखे ताकि कोई भी नाम में बदलाव ना कर पाए, जैसा कि आप चित्र में देख सकते है। 
  • वहीं अगर आप Self चेक भरना चाहते हैं यानी कि खुद के लिए चेक के माध्यम से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप Pay के विकल्प में SELF लिख सकते हैं। अगर आप हिंदी में चेक भर रहे हैं तो Self की जगह पर “स्वयं” लिखें।
  • अब आपको आगे रुपए का विकल्प दिखाई देगा, जहां पर आपको वह राशि भरनी है जितनी आप भुगतान करना चाहते हैं या खुद के लिए निकालना चाहते हैं। इस स्थान पर राशि शब्दों में लिखी जाएगी। जैसे अगर आपका प्रश्न है कि 50000 ka check kaise bharen? तो आपको रुपए के विकल्प में पचास हज़ार मात्र या Fifty Thousand Only लिखना है।
  • अब आपके सामने रुपए (₹) का निशान बना होगा और साथ ही एक बॉक्स भी बना होगा जहां पर आपको वही राशि अंकों में लिखनी है, जो आपने शब्दों में लिखी थी। जैसे – 50,000/- 
  • ध्यान रहे कि शब्दों में लिखी गई राशि और अंकों में लिखी गई राशि में कोई भी बदलाव नहीं होना चाहिए नहीं तो आपका Cheque Reject हो सकता है। 
  • इसके नीचे आने पर आपको Account Number का ऑप्शन मिलेगा। कई ग्रामीण बैंक चेक में अकाउंट नंबर पहले से ही लिखे होते हैं तो आपको उसे भरने की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर आपके राज्य के ग्रामीण बैंक चेक में अकाउंट नंबर नहीं लिखा हुआ है, तो वहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर लिखने की जरूरत होगी।
  • अब नीचे आपको हस्ताक्षर करने का विकल्प मिलेगा जहां पर आपका नाम लिखा होगा। आपको अपने लिखे गए नाम के ऊपर ही Signature यानी हस्ताक्षर करना है। अपने नाम के नीचे हस्ताक्षर बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि इससे आपका चेक रिजेक्ट हो सकता है। साथ ही यहां पर वही हस्ताक्षर करें, जो आपने Bank Account Open करते समय व्यक्त किया था। 
  • ग्रामीण बैंक का चेक भरने की आखिरी प्रक्रिया है जिसे आप को पूरा करना होगा। अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को भुगतान करने के लिए चेक बना रहे हैं और आपके ग्रामीण बैंक चेक में A/C Pay only नहीं लिखा हुआ है| तो आपको चेक में सबसे ऊपर बाई तरफ दो तिरछी रेखाएं खींचनी है और उसके बीच में A/C Pay only लिखना है। जैसा की आप चित्र में देख सकते है।
  • वहीं अगर आप खुद अपने अकाउंट से अपने लिए पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको A/C Pay only लिखने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर आपके ग्रामीण बैंक चेक में अकाउंट से पहले पहले से ही लिखा हुआ है, तो आप उस चेक को अपने लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 

ग्रामीण बैंक का चेक भरते समय सावधानियां 

ग्रामीण बैंक का चेक भरते समय काफी ज्यादा सावधानियां बरतनी आवश्यक है, क्योंकि अक्सर लोग जब भी पहली बार Gamin Bank Cheque भरते हैं तो वह कई प्रकार की छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिससे कि उनका चेक रिजेक्ट हो जाता है। इसलिए नीचे दी गई सावधानियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसका खास ध्यान रखें।

  • अगर आप चेक भर रहे हैं तो उस पर कोई भी अधिलेखन यानी Overwriting नहीं होनी चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आपने नाम लिखा है या तारीख लिखी है तो आपको उसी के ऊपर दोबारा पेन नहीं चलाना है। इसलिए जब भी कोई भी जानकारी भरे तो बिल्कुल ध्यान से भरे।
  • जब भी आप किसी को भुगतान करने के लिए चेक भर रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि आपके अकाउंट में कितने रुपए हैं। क्योंकि अगर आपने अकाउंट में उपलब्ध राशि से ज्यादा अमाउंट का चेक बना दिया तो आपका चेक बाउंस हो जाएगा और बैंक में आपकी Credit भी खराब होगी।
  • कोई भी चेक केवल 3 महीने के लिए ही वैध होता है इसीलिए तारीख लिखते समय इस बात का जरूर ख्याल रखें और 3 महीने बीतने से पहले ही किसी भी चेक को भुना ले। 
  • जब भी आप किसी को चेक भर कर दे रहे हो तो चेक नंबर को अपने चेक बुक में जरूर लिखें। Gramin Bank Cheque Book में सबसे आगे सभी चेक की जानकारियां भरने के लिए विकल्प दिए होते हैं। इससे अगर आपको चेक से संबंधित कोई भी समस्याएं आएंगी, तो आप उसकी जानकारी अपने चेक नंबर के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।

Gramin Bank Ka Cheque Kaise Bhare. (FAQ) 

1. चेक के पीछे क्या लिखा जाता है?

हालांकि चेक के पीछे कुछ भी नहीं लिखा जाता है। लेकिन कई लोग चेक के पीछे अपनी एक और साइन यानी हस्ताक्षर कर देते हैं।

2. पैसे निकालने के लिए चेक कैसे भरे?

पैसे निकालने के लिए चेक भरने की प्रक्रिया भी वही है जैसा कि इस लेख में बताया गया है। अगर आप अपने खुद के लिए पैसे निकाल रहे हैं, तो बस आपको पे वाले विकल्प में SELF लिखना होगा। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़े।

3. चेक पर तारीख कैसे लिखें?

चेक पर तारीख लिखते समय आपको Date Month और Year का फॉर्मेट फॉलो करना होगा। यानी सबसे पहले आज की तारीख फिर महीना और फिर साल लिखना है। 

4. चेक के नीचे कितने नंबर होते हैं?

आपको बता दें कि ग्रामीण चेक में तीन तरह के नंबर दिए होते हैं, जिसमें सबसे आगे लिखा 6 डिजिट का नंबर चेक नंबर होता है। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Gramin Bank Ka Cheque Kaise Bhare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको ग्रामीण बैंक का चेक भरने से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगीा| यदि आप ग्रामीण बैंक का चेक भरने से संबंधित अन्य जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं| 

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें
केनरा बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
यूनियन बैंक का चेक कैसे भरे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment