आज भी भारत में कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड नहीं है और वे ऑनलाइन पेमेंट ऐप Google Pay का इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐसे में उनका प्रश्न यह होता है कि Bina ATM Ke Google Pay Kaise Banaye. और बिना एटीएम कार्ड के Google Pay का उपयोग कैसे करें?
तो आइए आज के लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और समझते हैं कि Bina atm card ke Google pay kaise chalaye और इसका इस्तेमाल कैसे करें? हम यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिसके माध्यम से आप बिना Debit Card के भी Google Pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट App का इस्तेमाल कर सकेंगे। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।
बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनायें | एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें |
गूगल पे में दूसरा बैंक अकाउंट कैसे जोडें | बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाए |
Google Pay App के बारे में जानकारी
बिना एटीएम कार्ड के Google Pay कैसे चलाएं जानने से पहले यह जान लेते हैं कि Google Pay एप क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। Google Pay गूगल द्वारा विकसित एक मोबाइल भुगतान App है, जो Users को अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके आसान लेनदेन करने की अनुमति देता है। यह वस्तुओं और सेवाओं के भुगतान के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है।
साथ ही इसके माध्यम से आप आसानी से अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को पैसे भेज सकते हैं और यहां तक कि ऑनलाइन खरीदारी भी करते समय इस App का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
बिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनाये?
सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि आप बिना एटीएम कार्ड के Google Pay अकाउंट बना सकते हैं और उस पर पैसे प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आप बिना एटीएम कार्ड के किसी को भी Money Transfer नहीं कर पाएंगे।
लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिसके माध्यम से आप बिना एटीएम के भी Google Pay चला सकते हैं, लेकिन आइए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि बिना एटीएम कार्ड से Google Pay कैसे बनाएं?
Step1 : App डाउनलोड करें.
सबसे पहले आप Google Pay प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले। जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में Google Pay App लिखना है और Install बटन पर क्लिक करना है।
Step2 : Google Pay में लॉगिन करें.
App Install हो जाने के बाद आपको अपना Google Pay Account Set करना होगा, जिसके लिए आप सबसे पहले App को ओपन करें। App ओपन होने के बाद यहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, ध्यान रहे कि आपको वही मोबाइल नंबर का उपयोग करना है जो आपके बैंक खाते से Registered हो।
Step3 : उसके बाद आप OTP Verify करें.
OTP Verify होते ही आपका Google Pay अकाउंट बनकर तैयार है और यहां पर कुछ Permission मांगे जाएंगे जिन्हें आपको Allow कर देना है।
Step4 : बैंक अकाउंट ऐड करें.
- अब जब आपका Google Pay अकाउंट बन चुका है तो आपको इसमें अपना बैंक खाता लिंक करना होगा।
- तो जैसे ही आपका Google Pay अकाउंट Ready हो जाता है, आपको होम पेज पर ही Add bank Account का विकल्प मिलेगा जिस पर आप टैप करेंगे।
- उसके बाद आप अपना बैंक का नाम सिलेक्ट करेंगे।
- बैंक का नाम Select करने के बाद अब Google Pay Automatically ही आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से Verify करेगा।
- नंबर Verify हो जाने के बाद अब आपको UPI Pin Set करने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
- तब बिना एटीएम कार्ड के आप अपने बैंक का UPI Pin Set नहीं कर पाएंगे। आप केवल इस पर पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
बिना एटीएम कार्ड के Google Pay कैसे चलाएं?
तो अब अगर आपके पास आपका बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है, तो भी आप Google Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
Step1 : Paytm saving Account खोले.
- सबसे पहले आप Paytm पर जाकर अपना एक Saving Account खोलें।
- जी हां दोस्तों, पेटीएम अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट खोलने की अनुमति देता है।
- अकाउंट खोलने के बाद अब Paytm आपको Virtual ATM Card भी प्रदान करेगा, ताकि आप ऑनलाइन भुगतान करने के लिए Paytm Debit Card का इस्तेमाल कर सके।
- इस वर्चुअल कार्ड का ही इस्तेमाल आप अपने Google Pay का अकाउंट बनाने के लिए करेंगे।
Step2 : Google Pay में Paytm ATM card Add करे.
- तो इसके लिए आपको यह करना है कि Google Pay में Add Bank Account पर क्लिक करना है और पेटीएम पेमेंट बैंक को Select करना है।
- सिलेक्ट करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है। और Google Pay आपका नंबर आपके Paytm Payment Bank से Verify करेगा।
- आपका बैंक Verify हो जाने के बाद अब आपको UPI Pin Set करने के लिए ATM Card Details पूछा जाएगा। तो यहां पर आप Paytm द्वारा दिए गए Virtual ATM Card की Details डालेंगे।
- उसके बाद आप अपना 4 अंकों का UPI Pin Set करेंगे।
- पिन सेट हो जाने के बाद आपका Google Pay अकाउंट तैयार है और अब आप इसके माध्यम से किसी को भी पैसे Transfer कर सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।
- लेकिन यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह होगी कि आप जितने भी तरह के ट्रांजैक्शन करते हैं, वह सभी पेटीएम Paytm Bank Account से ही होंगे।
आधार कार्ड के माध्यम से Google Pay का उपयोग कैसे करें?
अगर आपके पास आपके बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है, तो आप आधार कार्ड से भी Google Pay चला सकते हैं। लेकिन हम आपको यह बता दें कि केवल कुछ ही बैंक ऐसे हैं जिन्होंने आधार कार्ड के माध्यम से Google Pay या अन्य पेमेंट App का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। इन बैंकों में शामिल हैं –
Banks Enabled in Production |
Kerala Gramin Bank |
Karnataka Bank |
Canara Bank |
CSB Bank Ltd |
Karnataka Gramin Bank |
Tamilnad Mercantile Bank |
EQUITAS SMALL |
The Rajasthan State Co-Operative Bank Ltd |
Chaitanya Godavari Grameena Bank |
The Cosmos Co-Operative Bank Ltd |
Federal Bank |
Punjab National Bank |
South Indian Bank |
Dhanlaxmi Bank Ltd |
INDUSIND BANK |
Karur Vysya Bank |
Central Bank Of India |
AU small Finance Bank |
Punjab and Sind Bank |
UCO Bank |
Paytm Payments Bank |
Jio Payments Bank |
तो अगर आपका बैंक अकाउंट इन सभी बैंक में है तो आप केवल आधार कार्ड की मदद से बिना एटीएम कार्ड के Google Pay का उपयोग कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा, जो कि इस प्रकार है –
BHIM UPI एप में रजिस्ट्रेशन करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको BHIM UPI App में रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर द्वारा BHIM UPI App डाउनलोड कर ले।
- एप डाउनलोड करने के बाद आप App को ओपन करें और बैंक से रजिस्टर्ड लिंक नंबर का चुनाव करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिससे आपको Verify करना है।
- OTP Verify करने के बाद यहां पर आपको आपके लिए चार अंको का Passcode सेट करने के लिए कहा जाएगा, जिसे आप सेट कर लेंगे।
- Passcode सेट करने के बाद अब आपके सामने UPI App का होमपेज खुलकर आ जाएगा। जहां पर फिर आप अपना बैंक अकाउंट ऐड करेंगे।
- Bank Account Add करने के लिए आप अपने बैंक का नाम हो जाएंगे और उसे Add करेंगे।
- बैंक अकाउंट ऐड होते ही अब आपको Set UPI Pin करने का भी ऑप्शन आ जाएगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।
- क्लिक के बाद अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखेंगे, Debit Card और Aadhar Number। तो जिसमें से आप आधार नंबर का चुनाव करके Proceed पर क्लिक करेंगे।
- अब आप अपना यहां पर आधार नंबर डालेंगे। और Proceed पर क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद आप के आधार कार्ड से Registered मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिससे आपको Verify करना है।
- अब आपको UPI Pin Set करने के लिए कहा जाएगा जहां पर आप अपने 6 digit का यूपीआई पिन सेट करेंगे तो इस तरह से आपका UPI Pin Set हो चुका है।
Google Pay App UPI Pin Set करें.
- BHIM UPI Set करने के बाद अब आप फिर से Google Pay App पर आ जाएंगे।
- Google Pay App पर आ जाने के बाद अब आप यहां पर अपना वही बैंक अकाउंट ऐड करेंगे, जो आपने BHIM UPI App में सेट किया था।
- अब जब आप Bank Account Add करेंगे तो आपको UPI Pin Set करने का ऑप्शन नहीं आएगा, क्योंकि आपने पहले से ही BHIM UPI App में ही अपना UPI Pin Set कर लिया है।
- तो बैंक अकाउंट ऐड हो जाने के बाद अब आपको Google Pay के होम पेज पर आ जाना है।
- तब अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका यूपीआई पिन सेट Google Pay में हुआ है या नहीं, तो आप अपना अकाउंट Balance Check करके यह पता कर सकते हैं।
- इसके लिए आप Google Pay के होम पेज को Scroll करके सबसे नीचे आए और View Account Balance पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आपसे आपका 6 Digit का UPI Pin मांगा जाएगा, जिसे आप दर्ज करेंगे और आपका Account Balance दिख जाएगा।
- तो इस तरह से अब आप आसानी से Google Pay का इस्तेमाल कर सकेंगे और किसी को भी पैसे भेज सकेंगे और प्राप्त भी कर सकेंगे।
सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
जी हां, आप बिना एटीएम कार्ड के Google Pay बना सकते है और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक प्रदान की है।
जी हां दोस्तों अगर आप अपने बैंक अकाउंट को Google Pay में ऐड करना चाहते हैं और UPI से पैसे भेजना चाहते हैं तो एटीएम जरूरी है। लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो आपको आधार कार्ड से ही Google Pay का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं। हमने इस लेख में उन बैंकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त प्रदान की
जी हां दोस्तों कुछ बैंक ऐसे हैं जो बिना एटीएम कार्ड के Gpay का उपयोग करने की अनुमति देते हैं। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। हमने इस लेख में बिना एटीएम कार्ड के Google Pay का इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी प्रदान की है।
बिना एटीएम क्या आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एटीएम होना जरूरी है। लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जिनका एटीएम कार्ड यदि आपके पास नहीं है और केवल आधार कार्ड है तो भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Bina debit card ke Google Pay kiase banaye. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको बिना एटीएम के Google Pay बनाने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी और अब आप आधार कार्ड के माध्यम से भी Google Pay का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यदि आपको किसी अन्य Online Payment App के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो, तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको लेख जानकारी पूर्ण लगी हो, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें।