दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहक को कई प्रकार की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करती है। इसी कड़ी में बैंक अपने खाता धारक को नेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करती है। आज के लेख में समझें BOB Net Banking Form कैसे भरें?
नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना, ऑनलाइन बिल पेमेंट करना आदि कार्य कर सकते हैं। अगर आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट खुला हुआ है, तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर Net Banking User ID & Password प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई कैसे करे | बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें |
बैंक आफ बडौ़दा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग क्या है?
बॉब वर्ल्ड इंटरनेट बैंक ऑफ़ बड़ौदा की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा है, जो 24 घंटे आपके घर या ऑफिस या किसी भी स्थान से बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करता है। बैंक अपने खाता धारक को उसका बैंक खाते को एक्सेस करने के साथ-साथ बैंक बैलेंस चेक करना, एचडी स्टेटस चेक करने की सुविधा देता है।
नेट बैंकिंग की मदद से जारी फिक्स डिपाजिट (FD) को बंद कर सकते हैं, नया चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं। ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई अन्य Online Banking Services हैं, जिसका लाभ उठा सकते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने खाताधारक से इंटरनेट बैंकिंग का कोई शुल्क नहीं वसूल करता है।
Bank of Baroda net banking form kaise bhare.
अगर आप भी बीओबी नेट बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा। बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
BOB Net Banking Application Form Download
- Application No. :
- Transaction Rights : अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा पाना चाहते हैं। तो आपको इस बॉक्स में टिक करना है।
- View only : अगर आप बस इंटरनेट बैंकिंग द्वारा अपना बैंकिंग स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं, तो आपको इस बॉक्स में टिक करना है।
- CUSTOMER ID : बैंक पासबुक में कस्टमर आईडी दिया रहता है, यहां पर भरें।
- ACCOUNT NO : यहां पर बैंक अकाउंट नंबर भरना है।
- NAME OF ACCOUNT HOLDER : बैंक पासबुक में खाता धारक का जो नाम लिखा गया है, वही नाम यहां लिखना है।
- DATE OF BIRTH : बैंक खाता धारक की जन्म तिथि यहां लिखनी है। जैसे – 14/05/1997
- MARITAL STATUS : अगर बैंक खाता धारा की शादी हो गई है तो यहां पर Mirred, अगर शादी नहीं हुई है तो यहां पर Unmirred लिखना है।
- MARRIAGE ANNIVERSARY DATE : यहां पर शादी की तारीख लिखनी है। जैसे : 14 July
- RESIDENTIAL STATUS : यहां पर आपको Resident Indian पर टिक लगा देना है।
- OCCUPATION : यहां पर अपना प्रोफेशनल लिखें, आप काम क्या करते हैं। जैसे : सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, कृषि
- PREFERRED USER ID : इंटरनेट बैंकिंग का जो यूजर आईडी आपको लेना है, उसे यहां पर लिखें नहीं तो खाली छोड़ दे।
- COMMUNICATION ADDRESS : अपना वर्तमान का पूरा पता यहा लिखें।
- City : अपने शहर का नाम लिखें।
- State : अपने राज्य का नाम लिखें।
- Country : अपने देश का नाम लिखें।
- Pin : यहां पर अपने एरिया का पिन कोड लिखना है।
- Email Address : यहां पर ईमेल आईडी लिख देना है।
- Telephone Number : यहां पर टेलीफोन नंबर लिख देना है।
- Mobile Number : यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिख देना है।
- Date : जिस तारीख को फॉर्म बैंक ब्रांच में जमा कर रहे हैं उसे दिन की तारीख लिखें।
- Place : जिस जगह से आप फॉर्म भर रहे हैं, उस जगह का नाम लिखना है।
- Signature : यहां पर अपना हस्ताक्षर करना है।
- For Office Use : इसमें आपको कुछ नहीं भरना है, खाली छोड़ देना है यह बैंक का काम है।
BOB Net Banking Form के लिए दस्तावेज
अगर आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर Bank of Baroda Net Banking के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे हैं। तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा करना पड़ता है।
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
निष्कर्ष
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जिन व्यक्तियों ने बैंक अकाउंट खुलवाया है, अगर उनके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है। तो वो आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से BOB Net Banking Form भरकर बैंक ब्रांच में जमा कर सकते हैं। और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।