यूनियन बैंक कितना ब्याज देती है?I Union Bank Kitna Byaj Deti Hai.

Union Bank Kitna Byaj Deti Hai : यूनियन बैंक देश की एक सरकारी स्वामित्व वाली बैंक है, जो अपने ग्राहकों को बैंकिंग तथा फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कई लोन सर्विसेस भी प्रदान करती हैI कई लोग ऐसे होते है जो यूनियन बैंक से लोन लेना चाहते है परंतु उन्हें बैंक से लोन लेने की जानकारी नही होती हैI यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज पर कई तरह के लोन की सुविधा प्रदान करता हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप यूनियन बैंक खाताधारक है और आप यूनियन बैंक से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगाI जिसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बैंक जाकर भी आवेदन कर सकते हैI यूनियन बैंक अपने ग्राहकों के लिए ईएमआई कैलकुलेटर भी प्रदान करता है जिसके तहत आप अपनी मासिक किस्तों की गणना कर सकते हैI

इस सुंदर लेख में हम आपको यूनियन बैंक से संबंधित कई आवश्यक जानकारी देने वाले है जैसे यूनियन बैंक से लोन कैसे ले? यूनियन बैंक ब्याज दर? यूनियन बैंक पर्सनल लोन कैसे और ब्याज दर? यूनियन बैंक केसीसी ब्याज दर? यूनियन बैंक एफडी ब्याज दर 2023 आदि की विस्तार जानकारी आपको इसी लेख में मिलेगीI कृपया इस लेख को एक बार पूरा आवश्य पढ़े, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कोई ओर लेख पढ़ने की आवश्यकता नही होगीI

इसे भी पढ़ें 👇

ग्रामीण बैंक कितना ब्याज देती हैंपंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती हैं
यूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई कैसे करेंयूनियन बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें

यूनियन बैंक ब्याज दर

यूनियन बैंक ब्याज दर आपके लोन के प्रकार तथा राशि पर निर्भर करता हैI यह बैंक कई तरह के लोन प्रदान करती है जैसे पर्सनल लोन, होम लोन आदि कई तरह के लोन यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को देती हैI

यूनियन बैंक में लोन के प्रकार

● एजुकेशन लोन
● होम लोन
● पर्सनल लोन
● वाहन लोन
● संपत्ति लोन
● चिकित्सकीय लोन

यूनियन बैंक से लोन कैसे लें?

लोगो को अधिकतर अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ जाती हैI ऐसे में उन्हें यह नही मालूम होता है की वह किस तरह का और कौन सा लोन लेI वह लोग जिन्हे मेडिकल खर्च, विवाह का खर्च, उच्च शिक्षा आदि के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती हैI इस तरह के व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लिया जाता हैI

यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगाI आपको लोन तभी मिलेगा जब आपका सिविल स्कोर अच्छा होगा, क्योंकि यह एक असुरक्षित लोन है, जिस वजह से इसमें सिबिल स्कोर का अधिक महत्व होता हैI यदि आप भी यूनियन बैंक के ग्राहक है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री स्ट्रॉन्ग है, तो फिर आपको न्यूनतम ब्याज दर पर अधिक राशि वाला लोन प्राप्त हो जाता हैI

यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर

यदि आप यूनियन बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, तो उसके लिए आपको वार्षिक ब्याज के तौर पर 8.90% का शुल्क देना होता हैI इसके अतिरिक्त भी ऋण लेते समय अन्य शुल्क लगाता है, जिन्हे बस एक बार ही देना होता हैI इसमें लोन लेने की प्रोसेसिंग फीस लगभग 1 % + जी.एस.टी, चेक बाउंस चार्ज और स्टाम्प शुल्क जैसे चार्ज लगते हैI

इसलिए यदि आप यूनियन बैंक से लोन ले रहे है, तो बैंक से ब्याज दर की जानकारी जरूर लेI ताकि बाद में आपको लोन चुकाने में आसानी होI

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता

● यूनियन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिएI
● आपका सिविल स्कोर 750 या फिर इससे अधिक होना चाहिएI
● आपकी आय कम से कम 15 हजार रुपए तक की होनी चाहिएI

यूनियन बैंक होम लोन ब्याज दर

यह बैंक घर खरीदने में आपकी मदद करने के लिए बैंक द्वारा दिया गया एक लोन है तथा होम लोन का ब्याज दरे 8.25% प्रति वर्ष से शुरू होती है और 12.65% प्रति वर्ष तक जाती हैI जानकारी के लिए बता दे आप अपनी संपत्ति मूल्य का 90 फीसदी तक का होम लोन राशि का लाभ ले सकते हैI वास्तविक ब्याज दर आपकी आय, पुनर्भुकतान क्षमता और क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती हैI

यूनियन बैंक होम लोन के लिए पात्रता

● आवेदक की आयु कम से कम 21 से 70 वर्ष तक होनी चाहिएI
● आवेदक के पास निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिएI
● आपके पास आय का स्रोत होना चाहिएI
● आपके पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिएI

यूनियन बैंक एफडी ब्याज दर

यूनियन बैंक एफडी पर देश के सामान्य नागरिक को 3% से 7% प्रति वर्ष के हिसाब से व्याज दर प्रदान करती हैI वही देश के वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.70% प्रति वर्ष से ब्याज दर प्रदान करती हैI जानकारी के लिए बता दे, यूनियन बैंक फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश न्यूनतम 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक के लिए कर सकते हैI

साल (वर्ष)ब्याज दर
1 साल की FD करने पर6.30%
2 साल की FD करने पर6.30%
3 साल की FD करने पर6.50%
4 साल की FD करने पर 6.70%
5 साल की FD करने पर6.70%
टैक्स सेविंग FD6.70%

2 करोड रुपए से कम डोमेस्टिक/NRO डिपॉजिट की ब्याज दर

अवधिसामान्य नागरिकवरिष्ठ नागरिक
7 दिन से 14 दिन तक3%3.50%
15 दिन से 30 दिन तक3%3.50%
31 दिन से 45 दिन तक3%3.50%
46 दिन से 90 दिन तक4.05%4.55%
91 दिन से 120 दिन तक4.30%4.80%
121 दिन से 180 दिन तक4.40%4.90%
181 दिन से ज्यादा 1 साल से कम5.25% 5.75%
1 साल6.30%6.80%
1 साल से 398 दिन तक6.30%6.80%
399 दिन तक7% 7.50%
400 दिन से 2 साल तक6.30%6.80%
2 साल से 3 साल तक6.30%6.80%
3 साल से 5 साल तक6.70%7.20%
5 साल से 10 साल तक6.70%7.20%

यूनियन बैंक टैक्स सेविंग FD की ब्याज दर

अवधिसामान्य नागरिकवरिष्ठ नागरिक
5 साल से 10 साल तक6.70%7.20%

2 करोड रुपए से कम NRE फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर

अवधिब्याज दर प्रतिवर्ष
1 साल के लिए 6.30%
1 साल से 398 दिन तक6.30%
399 दिन तक7%
400 दिन से 2 साल तक6.30%
2 साल से 3 साल तक6.30%
3 साल के लिए6.30%
2 साल से 799 दिन तक6.30%
800 दिन के लिए7.30%
801 दिन से 3 साल तक6.30%
3 साल के लिए7.30%
3 साल से 5 साल तक6.70%
5 साल से 10 साल तक6.70%

यूनियन बैंक बचत खाता ब्याज दर

यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को 50 लाख रुपए तक की सेविंग अकाउंट पर 2.90% ब्याज दर मिलता थाI अब इसे घटाकर 2.75% कर दिया गया हैI वही 100 करोड़ रुपए से लेकर 500 करोड़ रुपए तक कि सेविंग अकाउंट पर बैंक 3.10% का ब्याज दर ग्राहकों को दे रही हैI

एफडी के बदले यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड

UNI कार्बनRuPay प्लेटिनमRuPay चुनेंवीज़ा गोल्डवीज़ा प्लेटिनमवीज़ा सिग्नेचर
इनकम क्राइटेरियासालाना ₹ 2.5 लाखसालाना ₹ 2.5 लाखसालाना ₹ 2.5 लाखसालाना ₹ 2.5 लाखसालाना ₹ 2.5 लाखसालाना ₹ 10 लाख
ब्याज दरसालाना 41.75%सालाना 41.75%सालाना 41.75%सालाना 41.75%सालाना 41.75%सालाना 41.75%
कार्ड लिमिटFD राशि के 75% तकFD राशि के 75% तकFD राशि के 75% तकFD राशि के 75% तकFD राशि के 75% तकFD राशि के 75% तक
ऐड ऑन कार्ड₹ 300₹ 300₹ 300₹ 300₹ 300₹ 300
जॉइनिंग फीस₹ 499– – ₹ 499– –– –– –
वार्षिक फीस₹499 (प्राथमिक कार्ड)
₹ 199 (ऐड ऑन कार्ड)
₹ 299 (प्राथमिक कार्ड)
₹ 199 (ऐड ऑन कार्ड)
₹ 499 (प्राथमिक कार्ड)
₹ 399 (ऐड ऑन कार्ड)
₹ 299 (प्राथमिक कार्ड)
₹ 199 (ऐड ऑन कार्ड)
₹399 (प्राथमिक कार्ड)
₹ 299 (ऐड ऑन कार्ड)
₹1,999 (प्राथमिक कार्ड)
₹ 999 (ऐड ऑन कार्ड)

Union Bank Kitna Byaj Deti Hai. (FAQ)

1. क्या यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस है?

यदि आपका खाता यूनियन बैंक में है तो फिर खाते को बनाए रखने के लिए आपको कोई मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नही हैI

2. यूनियन बैंक सुरक्षित है?

यूनियन बैंक तेज, विश्वसनीय और सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सख्त सुरक्षा सुविधाएं लागू करता हैI

3. यूनियन बैंक एटीएम में कितना ट्रांसिटक्शन फ्री है?

यूनियन बैंक के ग्राहक को जानकारी होना चाहिए कि क्लासिक और प्लैटिनम डेबिट कार्ड धारकों के लिए अपने बैंक के एटीएम में 8 वित्तीय लेनदेन निशुल्क है, इसके अलावा बिसनेस मैन डेबिट कार्ड धारकों के लिए अपने बैंक एटीएम 20 वित्तीय लेनदेन निशुल्क हैI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Union Bank Kitna Byaj Deti Hai. इसके विषय में विस्तार से बताया हैI यदि आप किसी प्रकार का कम ब्याज दर पर लोन लेना चाहते है, तो फिर आपके लिए यूनियन बैंक एक अच्छा विकल्प हैI इस बैंक के ग्राहक लोन के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनो प्रक्रिया से आसानी से आवेदन कर सकते हैI इसके अलावा यह बैंक अपने ग्राहक को उनकी मासिक किस्तों की गणना करने में मदद करने के लिए बैंक अपनी वेबसाइट पर एक ईएमआई कैलकुलेटर भी प्रदान करता हैI

इसे भी पढ़ें 👇

यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे चेंज करें
यूनियन बैंक का चेक कैसे भरे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पासबुक को कैसे डाउनलोड करें
एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment