आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं?I RBL Credit Card PIN Kaise Banaye.

RBL Credit Card PIN Kaise Banaye : अगर आप किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसे activate करने के लिए four digit pin की आवश्यकता होती है। उसी तरह आरबीएल क्रेडिट कार्ड के लिए भी आपको pin बनाना होगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अगर आपको RBL Credit Card Pin Kaise banaye की जानकारी नहीं है, तो आप इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे। क्योंकि आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस लेख के माध्यम से हम step by step guide के माध्यम से जानेंगे कि आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं? साथ ही हम ऐसे कई तरीकों के बारे में समझेंगे, जिससे कि आप यह पिन जनरेट कर सकते हैं। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

RBL क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करेंइंडियन बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
भारतीय स्टेट बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करेंपीएनबी मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

आरबीएल क्रेडिट कार्ड क्या है?

सबसे पहले हम आपको बता दें कि RBL Credit card Bajaj finserv द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक क्रेडिट कार्ड है, जिसके माध्यम से आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

बजाज फिनसर्व RBL बैंक के साथ साझेदारी की है और इसी के अंतर्गत या कंपनी अपने ग्राहकों को RBL बैंक का क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है। इसमें प्रत्येक लेनदेन पर आपको रीवार्ड प्वाइंट, कैशबैक ऑफर और विभिन्न प्रोडक्ट और सर्विस पर छूट भी मिलती है। 

यह कार्ड कई प्रकार की सुविधाओं और लाभ के साथ आता है जैसे कि Zero Fraud Libility cover, Emergency card Replacement और Interest Free cash Withdrawal इत्यादि। तो इस तरह से आप Bajaj Finserv RBL Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं और लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। 

आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं?

तो अगर आप RBL क्रेडिट धारक हैं और अपने कार्ड के लिए एक नया पिन जनरेट करना चाहते हैं, तो इसके कई तरीके हैं। जैसे कि आप RBL Mycard App का उपयोग कर सकते हैं और इसकी वेबसाइट पर जाकर भी पिन जनरेट कर सकते हैं।

तो आइए सभी तरीकों के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझते हैं कि RBL bajaj Finserv Credit Card Pin Generation कैसे करें?

RBL बैंक वेबसाइट द्वारा आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं?

RBL Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेशन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप www.rblbank.com Card pin वेबसाइट पर चले जाएं। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.rblbank.com/creditcard-pin-change

  • अब आपके सामने RBL बैंक का वेबसाइट खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको Set Your Credit Card Pin का पेज दिखाई देगा।
  • अब आपको यहां पर अपने कुछ Details डालने हैं, जैसे : सबसे पहले आप अपना क्रेडिट कार्ड नंबर डालेंगे।
  • उसके बाद आप अपना Date of Birth डालें और अपने क्रेडिट कार्ड का Expiry Date डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके क्रेडिट कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे आप को Verify करना है।
  • OTP Verify होते ही अब आपको Enter new Pin वाले विकल्प में RBL Credit Card Pin Digit डालना है। जो कि 4 अंकों का होगा। अब Enter new Pin वाले विकल्प में भी आपको फिर से वही 4 डिजिट का पिन डालना है और Change Pin पर क्लिक कर देना है।
  • तो इस तरह से आपका Bajaj Finserv RBL Bank Credit Card Pin Set Up हो चुका है। और आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

RBL Bank MyCard Mobile App के द्वारा RBL Credit Card PIN Kaise Banaye.

RBL Credit Card Pin Generate Online करने के लिए आप RBL बैंक का MyCard App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को अपनाना होगा।

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर के माध्यम से अपने मोबाइल में RBL बैंक का ऐप डाउनलोड कर ले।
  • एप डाउनलोड करने के बाद अब आपको ऐप को ओपन करना है।
  • अभी आपको इस ऐप में रजिस्टर या Login करना होगा जिसके लिए आप अपना Credit Card Details डालना होगा और Register पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्टर पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिससे आपको Verify कर लेना है और Proceed पर क्लिक करना है।
  • अब आप से यहां पर कुछ Permission मांगे जाएंगे, जिससे आपको Allow कर देना होगा। 
  • अब आपको ऐप में Login करने के लिए उस Sim को Choose करना है, जो आपके RBL बैंक के साथ रजिस्टर्ड है।
  • सिम सिलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS जाएगा, जिसके माध्यम से आपका मोबाइल नंबर Verify किया जाएगा।
  • मोबाइल नंबर Verify होने के बाद अब आपको 6 Digit का mPin सेट करना होगा, जिसके माध्यम से आप दोबारा से RBL बैंक के ऐप में Login कर सकें।
  • mPin Set करने के बाद अब आप Login पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको mPin डालकर करके Login कर लेना है।
  • Login होने के बाद आप RBL MyCard app के होमपेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब पिन जनरेट करने के लिए आप Menu वाले विकल्प पर जाएं।
  • यहां पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आप Reset Pin का विकल्प चुनेंगे।
  • विकल्प को चुनने के बाद आप यहां पर अपना क्रेडिट कार्ड का डिटेल डालेंगे और आपके मोबाइल पर OTP जाएगा जिसे आप को Verify करना है।
  • OTP Verify होते ही अब आपके सामने Enter new Pin का विकल्प आ जाएगा, जहां पर आप अपना क्रेडिट कार्ड के लिए 4 डिजिट का पिन सेट करेंगे। Re-enter New Pin वाले विकल्प में आपको दोबारा से वही 4 डिजिट का पिन डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP जाएगा, जिसे आप को Verify करके Change Card Pin पर क्लिक करना है।
  • तब इस तरह से आपका आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट हो चुका है। 
  • क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के बाद अब आपको अपना RBL Credit card Activate भी करना होगा जिसके लिए आप MY Account वाले विकल्प में जाएंगे।
  • यहां पर आप को Switch on Card का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आपको अपना क्रेडिट कार्ड को On कर लेना है और इससे आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
  • तब इस तरह से आप अपने RBL बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Customer Care Number द्वारा आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं?

अब अगर आपको Generate RBL Bank Credit Card Pin करना है, तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी कर सकते हैं।

  • यहां पर आप सबसे पहले RBL बैंक क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर पर 1800-121-9050 कॉल करें।
  • कॉल करने के बाद यहां पर आपको कुछ Instruction दिए जाएंगे जिससे आपको फॉलो करना होगा।
  • जैसे कि इसमें आपको क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनने के लिए आप 3 नंबर दबायेंगे।
  • उसके बाद आपको Cards Menu के विकल्प को चुनने के लिए 2 नंबर प्रेस करना है।
  • यह नंबर प्रेस करने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का 16 डिजिट का नंबर प्रेस करना है और उसके बाद # दबाना है।
  • नंबर डालने के बाद अब आपका कॉल बजाज फींसर्व RBL बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट किया जाएगा, जिसमें कस्टमर सर्विस द्वारा आपका Identity Verification किया जाएगा।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP Send किया जाएगा।
  • OTP Send करने के बाद अब आप को फिर से 16 डिजिट का क्रेडिट कार्ड नंबर यहां पर प्रेस करना है और # दबाना है।
  • अब Executive आपको अपना 4 Digit का TPin बनाने के लिए बोलेगा, जिसे आप को बता देना है।
  • अब बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दोबारा से OTP भेजेगा।
  • यह नंबर Verify होते ही आपका प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा और आपको TPin के बारे में बता दिया जाएगा।
  • अभी यह केवल आपका TPin Generate हुआ है तो अब इस TPin के माध्यम से ही आपको Bajaj Finserv का RBL bank Credit Card Pin generation करना होगा। जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • अब आपको दूसरे Bajaj Finserv RBL Bank Credit Card customer care toll-free number 022-6115-6300 पर कॉल करना है।
  • अब यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनने के लिए 3 दबाना है और फिर Card Menu में जाने के लिए 2 नंबर दबाना है।
  • अब आप का 16 डिजिट का क्रेडिट कार्ड नंबर दबाना है और # दबा देना है।
  • अब आपको आपका TPin Enter करने के लिए कहा जाएगा, जहां पर आप 4 डिजिट का Tpin डालें और # दबाएं।
  • यह TPin डालते ही आपको फिर से कुछ Instruction मिलेंगे, जिसमें से आपको क्रेडिट कार्ड का पिन सेट करने के लिए 5 नंबर दबाना होगा।
  • अब आपसे CVV Number Enter करने के लिए कहा जाएगा, जहां पर आप क्रेडिट कार्ड के पीछे दिए गए CVV Number प्रेस करें और # दबाएं।
  • इसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड का Expiry Date डालकर # दबाए।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिससे Enter करके # बनाना है।
  • अब आपको अपना क्रेडिट कार्ड का पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा। तो यहां पर आप अपने क्रेडिट कार्ड का 4 डिजिट का पिन सेट करके # दबाए।
  • तो इस तरह आपका Bajaj FInserv RBL Bank Credit Card Pin Activation Complete हो चुका है। 
  • इन तीनों प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करके आप अपना RBL Credit Card Pin Generate कर सकते हैं।

RBL Credit Card PIN Kaise Banaye. (FAQ)

1. RBL का क्रेडिट कार्ड पिन कैसे सेट करें?

RBL का क्रेडिट कार्ड पिन आप 3 तरीके से सेट कर सकते हैं। इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर / RBL MyCard App डाउनलोड कर के या फिर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के। इन तीनों ही प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हमने इस लेख में बताई है।

2. अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए RBL क्रेडिट कार्ड कैसे सक्रिय करें?

अगर आप अपने RBL क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल लेनदेन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप MyCard App डाउनलोड करें और इसमें रजिस्टर करके My Account वाले विकल्प में आए। 
यहां पर आपको इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन का विकल्प देखने को मिल जाएगा। और आप यहां से अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन की प्रक्रिया को भी सक्रिय कर सकते हैं।

3. RBL Bank Card Setting कैसे करें?

RBL बैंक कार्ड सेटिंग करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें और यहां पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पैन नंबर डालकर लॉगिन कर ले। अब उसके बाद आप यहां से अपना क्रेडिट कार्ड की सभी सेटिंग्स कर सकते हैं। आप चाहे तो माई कार्ड एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि RBL Credit Card PIN Kaise Banaye. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको RBL क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

यदि आपको pin generate करते समय कोई भी असुविधा होती है तो आप इसके toll free number पर कॉल कर सकते हैं और Executive से बात करके समस्या का समाधान कर सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

इसे भी पढ़ें 👇

यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे चेंज करें
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिग चालू कैसे करें
पीएनबी का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें
बैंक आफ इंडिया एटीएम पिन चेंज कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment