UCO बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें?I UCO Bank ATM Form Kaise Bhare.

आज मैं इस आर्टिकल में आप सभी को बहुत ही आसान तरीके से फार्म भरने के बारे में बताने जा रहा हूं| अगर आप सभी को UCO बैंक का एटीएम फार्म भरना नहीं आता हैं, और फार्म को भरना चाहते है| तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने से आपको पूरी जानकारी हो जायेगी, कि UCO Bank ATM Form Kaise Bhare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एटीएम फॉर्म भरने के लिए परेशानियां होती है, यदि आपको भी परेशानी हो रही है तो इंटरनेट के माध्यम से यूको बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें| Uco Bank Ka ATM Form भरकर आप यूसीओ बैंक का नया एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं|

मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकालेंUCO बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरेंएचडीएफसी बैंक की शिकायत कैसे करें

UCO बैंक एटीएम फार्म भरने से पहले महत्वपूर्ण बातें 

UCO Bank ATM Form को भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखना अति आवश्यक है| जो इस प्रकार है-

  • UCO Bank ATM Form In Hindi और इंग्लिश दोनों में आता है, अगर आप इंग्लिश का फार्म भर रहे हैं तो उसमें सभी जानकारी इंग्लिश में भरना चाहिए| 
  • लेकिन अगर आप यूको बैंक का एटीएम एप्लीकेशन फार्म हिंदी वाला भर रहे हैं, तो उसमें पूरी जानकारी आपको हिंदी में भरनी चाहिए| 
  • यूको बैंक का एटीएम फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सही-सही भरनी चाहिए, और कहीं भी कोई कट पिट नहीं करना चाहिए| 
  • UCO Bank Ka ATM Form Bharne के बाद उसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना चाहिए| 

UCO बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें?

UCO Bank ATM form को भरने से पहले नीचे दिए गए आर्टिकल को पढे आर्टिकल को पढ़ने से आप आसानी से अपना फार्म भर सकते हैं| इसके अलावा UCO Bank ATM Form PDF Download कर सकते हैं| यूसीओ बैंक का एटीएम फार्म इस प्रकार से दिखाई देगा-

  • शाखा (Branch) : यूको बैंक के जिस शाखा में आपका Bank Account खुला है, उस बैंक शाखा का नाम यहां पर लिखना है| 
  • शाखा की पहचान संख्या (Branch ID) : अगर मालूम है तो भर दे नहीं तो इसे छोड़ दे| 
  • दिनांक : यहां पर आपको वह तारीख लिखनी है, जिस तारीख को आप यूको बैंक एटीएम फार्म Bank Branch में जमा कर रहे हैं| 
  • पूरा नाम (Name in full) : आपके बैंक अकाउंट में जो नाम लिखा गया है, वही नाम यहां पर लिखना है| 
  • जन्म की तारीख (Date of Birth) : जो भी आपका डेट ऑफ बर्थ है, उसे यहां पर भर देना है| 
  • कार्ड पर नाम उत्कीर्ण किया जाए (Name to be embosed on this card) : आप जो नाम यूको बैंक के एटीएम कार्ड पर लिखा हुआ पाना चाहते हैं, उस नाम को यहां पर लिखना है| 
  • प्राथमिक खाता (Peimary Account) : इसके अंतर्गत आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहा है| खाते का प्रकार तथा संख्या, खाते का प्रकार- Saving, संख्या- इसके सामने Bank Account Number लिख देना है| 
  • द्वितीय खाता (Secondary Account) : इसमें आपको कुछ नहीं लिखना है, इसे ऐसे ही छोड़ देना है| 
  • डाक पता (Mailling Address) : आप जिस डाक पते पर अपना ATM Card मंगवाना चाहते हैं, उस डाक पता की जानकारी यहां पर लिखें| इसके अलावा आपने जो डाक पता लिखा है, वह आवास/कार्यालय/व्यवसाय किसका है, कृपया टिक करें| 
  • पिन (PIN) : यहां पर आपको अपने एरिया का पिन कोड लिखना होगा| 
  • फोन नं (आवास)/Phone NO. (R) : अपने घर का फोन नंबर यहां पर लिखें| 
  • फोन नं (कार्यालय)/Phone NO. (O) : अगर कार्यालय का फोन नंबर है, तो अपने कार्यालय का फोन नंबर यहां पर लिखें| 
  • फैक्स नं (Fax No.) : अगर फैक्स नंबर है, तो यहां पर फैक्स नंबर लिखें| नहीं तो इसे छोड़ सकते हैं|
  • मोबाइल नंबर (Mobile No.) : यहां पर व्यक्ति को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर अवश्य लिखना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर बैंक आपसे संपर्क कर सके| 
  • ई-मेल पता (Email ID) : यहां पर व्यक्ति को अपना ईमेल आईडी भर देना चाहिए| अगर नहीं है तो छोड़ भी सकते हैं| 
  • आवेदक के हस्ताक्षर (Signature of Applicant) : यहां पर आवेदक को अपना हस्ताक्षर कर देना चाहिए, जिस प्रकार से आपने बैंक में खाता खुलवाते समय हस्ताक्षर किया था वैसे ही Sign यहां पर करना है| 
  • अब आपका यूको एटीएम फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है| इसके बाद इस एप्लीकेशन फार्म के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करने के बाद बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है| जमा करने के 2 हफ्ते के अंदर आपका एटीएम कार्ड बन जाता है, जो कि डाक के द्वारा आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने UCO Bank ATM Form Kaise Bhare. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई है| अगर आपका बैंक अकाउंट यूको बैंक में है और आप यूको बैंक का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपने बैंक ब्रांच में जाकर यूको बैंक का एटीएम फॉर्म भरकर बैंक मैनेजर के पास जमा कर सकते हैं| इस आर्टिकल में आप UCO Bank ATM Card Application Form Online डाउनलोड कर सकते हैं| 

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें
पीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें
फ्लिपकार्ट पर किस्तों पर मोबाइल कैसे लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment