हम लोग एटीएम कार्ड का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं लेकिन एटीएम कार्ड का भी एक एक्सपायरी डेट होता है। लेकिन कुछ लोगों को यह जानकारी नहीं है, कि अपने ATM Card Ke Expiry Date Kaise Pata Kare. या फिर एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें?
तो आइए आज हम जानते हैं कि ATM Card ki Expiry Date Kaise pata Kare और अगर आपका ATM Expire हो जाता है, तो आपको उसके बाद क्या प्रक्रियायें फॉलो करनी होगी। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़ें 👇
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | बैंक ऑफ इंडिया में आधार कार्ड कैसे लिंक करें |
केनरा बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करें | HDFC क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनायें |
एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट क्या होता है?
एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट का अर्थ यह है कि आपका एटीएम कार्ड एक निश्चित समय के बाद बंद हो जाएगा और आपको नया एटीएम कार्ड लेना होगा। और अपने बैंकिंग गतिविधियों का इस्तेमाल करना होगा।
सरल शब्दों में समझे तो, जिस प्रकार हम किसी सामान की एक्सपायरी डेट पूरी हो जाने के बाद उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और हम उसे फेंक देते हैं, उसी प्रकार एटीएम कार्ड का भी एक्सपायरी डेट कार्य करता है।
अगर आपके ATM Card Ka Expirey Date पूरा हो चुका है| तो आप उस कार्ड का इस्तेमाल बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए नहीं कर सकेंगे। लगभग सभी एटीएम कार्ड में एक्सपायरी डेट में महीना और साल लिखा होता है। और यदि वह साल और महीना बीत जाता है, तो आप उस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट क्यों जरूरी है?
एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट कैसे पता करें, जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि एटीएम एक्सपायरी डेट का क्या महत्व है। दरअसल जब आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता है तो आपको नगदी निकालने ऑनलाइन लेनदेन करने या अन्य बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आपको ATM Expirey Date के बारे में जानकारी होगी। तो आप पहले से ही नए एटीएम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे और सही समय पर अपना दूसरा एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इससे आपके बैंकिंग गतिविधियां बिना रुकावट के आसानी से पूरी हो सकेंगे।
एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें?
सबसे पहले हम आपको बता दें कि हमारा एटीएम कार्ड भी हमारा डेबिट कार्ड होता है। तो अगर आपको अपने Debit Card Expiry Date के बारे में जानकारी चाहिए, तो आपको इसी प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।
हालांकि एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट पता करने के कई सारे तरीके हैं। यह सारे तरीके हम अभी आपके साथ नीचे साझा करने वाले हैं। तो आइए विस्तार पूर्वक समझते हैं कि How to do check my ATM Card Expiry Date?
पहला तरीका – एटीएम कार्ड पर चेक करें?
- अपने ATM Card Ke Expiry Date देखने के सबसे सरल तरीकों में से एक है कार्ड की स्वयं जांच करना। अधिकांश कार्ड पर आमतौर पर कार्ड के आगे की तरफ या पीछे की तरफ एक्सपायरी डेट लिखी होती है। जहां पर एक्सपायरी डेट में महीना और साल लिखा होता है।
- चाहे आप किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट चेक करना चाहते हो, जैसे Debit Card Expiry Date HDFC, Debit Card Expiry Date SBI, इत्यादि तो सबसे पहले आप अपने एटीएम कार्ड के आगे की तरफ देखें।
- यहां पर साफ-साफ शब्दों में Expiry या Valid Thru लिखा होगा और ठीक उसके नीचे या बगल में महीना और साल लिखा होगा जैसे – 02/24
- तो यही महीना और साल आपके एटीएम कार्ड का Expiry Date होता है। एटीएम कार्ड फरवरी 2024 में एक्सपायर हो जाएगा।
दूसरा तरीका – बैंक से संपर्क करें?
- यदि आप एक्सपायरी डेट एटीएम कार्ड पर नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं। और यह एक विश्वसनीय तरीका भी साबित होगा। आप अपने बैंक की निकटतम शाखा पर जाएं और उन्हें अपने डेबिट कार्ड का विवरण प्रदान करें।
- अब बैंक अधिकारी आपको आपके कार्ड के विवरण के माध्यम से एक्सपायरी डेट की जानकारी तुरंत प्रदान करने में सहायता करेंगे।
- ऐसा भी हो सकता है कि कार्ड वेरिफिकेशन के लिए वह आपके बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड जैसी पहचान दस्तावेजों की भी मांग करें। तो आपको यह चीजें साथ में लेकर जाने होंगी।
तीसरा तरीका – ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें?
आप अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी Debit Card Expiry Date Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आप अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद आपको Cards वाले विकल्प में जाना है।
- अब यहां पर आपको Debit Card और Credit Card का दो विकल्प दिखाई देगा, जिसमें से आप Debit Card के विकल्प को चुन लेंगे।
- अब अगर आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट है तो आपको अकाउंट Choose करने का भी ऑप्शन आएगा। तो आप उस अकाउंट को Choose कर लेंगे, जिस का एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट आप देखना चाहते हैं।
- अकाउंट नंबर Choose करने के बाद अब आपके सामने आपका Virtual Debit Card खोलकर आ जाएगा, जहां से आप अपना Expiry Date देख सकते हैं। इस कार्ड के ऊपर साफ साफ शब्दों में Expiry Date आपका ATM Card Number इत्यादि सभी जानकारियां दी हुई होंगी।
- हम आपको बता दें कि यह Virtual Debit Card देखने की सुविधा सभी मोबाइल बैंकिंग में उपलब्ध नहीं है तो अगर ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करने पर आप अपना वर्चुअल डेबिट कार्ड नहीं देख पा रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके बैंक ने Virtual Debit Card देखने की सुविधा प्रदान नहीं की है।
चौथा तरीका – कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें?
- अपने ATM Card Ka Expiry Date पता करने का चौथा तरीका Bank Helpline number पर कॉल करना है। आप अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और बैंक के प्रतिनिधि से बात करके अपने एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट पता कर सकते हैं।
- आपको केवल Helpline Number dial करना है ध्यान रहे कि यह नंबर आप अपने उस मोबाइल से डायल करें जो नंबर आपके बैंक में रजिस्टर्ड है।
- अब कॉल पर आपको कुछ Instruction Follow करने के लिए कहा जाएगा, जिसे आप को सावधानीपूर्वक फॉलो करना है और प्रतिनिधि से बात करने के ऑप्शन को दबाना है।
- आपकी बात बैंक प्रतिनिधि से हो जाएगी और आपकी Card Details देने पर बैंक प्रतिनिधि आपके कार्ड के एक्सपायरी डेट बता देगी। यह ध्यान रखें कि बैंक प्रतिनिधि को आप कार्ड नंबर बताएं, अकाउंट नंबर बताएं या कस्टमर आईडी बताएं। आपको अपने एटीएम कार्ड का CVV नंबर प्रतिनिधि को नहीं बताना है।
IPPB ATM Card Expiry Date कैसे चेक करें?
अक्सर लोगों को अपना India Post Payment Bank का एक्सपायरी डेट चेक करने में असुविधा होती है। तो अगर आप अपना IPPB एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंडिया पोस्ट के आईपीपीबी मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर ले और इसमें लॉगिन करें।
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपको पेज Scroll करके थोड़ा सा नीचे आना है और Rupay Debit Card पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपके IPPB Atm Card का वर्चुअल डेबिट कार्ड खुलकर आ जाएगा, जहां पर आप अपने ATM Card Number देख सकेंगे।
- अब एक्सपायरी डेट पता करने के लिए कार्ड के ठीक नीचे लिखे हुए View Card Details पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको IPPB Mobile Banking का MPin डालना है। जो कि आप लॉगइन करते समय डालते हैं और Confirm पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद यहां पर आपके सामने आपका वर्चुअल एटीएम कार्ड फिर से खुलकर आएगा, जहां पर इस बार पूरी जानकारी दी गई होगी।
- तो आपको इसी कार्ड पर Valid Thru लिखा हुआ दिखाई देगा, जो कि आपके एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट होगा।
इन सभी तरीकों के माध्यम से आप अपना एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट पता कर सकते हैं।
ATM Card Ke Expiry Date Kaise Pata Kare. (FAQ)
अपने कार्ड की समाप्ति तिथि देखने के लिए आप अपने कार्ड की जांच करें। कुछ कार्ड में एक्सपायरी डेट के नाम से समाप्ति तिथि छपी हुई होती है। और कुछ कार्ड में Valid Thru के नाम से यह छपा हुआ होता है।
यह आपके बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि वह एटीएम कार्ड को कितने साल तक वैलिड रखना चाहते हैं। जैसे कुछ बैंक के एटीएम कार्ड 10 सालों तक वैलिड होते हैं और कुछ बैंक के एटीएम कार्ड 5 साल या 6 सालों तक ही वैलिड होते हैं।
ATM Card Expired होने की कोई निश्चित तिथि नहीं होती है, यह आपके एटीएम कार्ड पर ही लिखा होता है कि आपका एटीएम कार्ड कितने दिन में एक्सपायर होगा।
अगर आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो चुका है तो आप अपने बैंक में फिर से नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जैसे कुछ बैंक आपको मैसेज भेज देते हैं कि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो चुका है और नया एटीएम कार्ड आफ बैंक ब्रांच से जाकर ले ले और कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जो आपको खुद नया एटीएम कार्ड आपके घर के एड्रेस पर भेज देते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि ATM Card Ke Expiry Date Kaise Pata Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट पता करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप इसी प्रकार बैंक से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
इसे भी पढ़ें 👇
बिना एटीएम कार्ड से पेमेंट करें