आज के डिजिटल युग में मोबाइल पेमेंट अपने लेनदेन करने के हमारे तरीके में क्रांति ला दी है। Phone Pe भारत में एक लोकप्रिय Payment Platform है, जो विभिन्न वित्तीय लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास एटीएम नहीं है और इसके कारण वे Phone Pe पर अपना अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं। और वे जानना चाहते हैं कि Bina ATM Ke PhonePe Kaise Banaye.
इसीलिए आज का यह लेख हम लेकर आए हैं जिसमें हम समझेंगे कि Bina ATM ke phonepe Kaise banaye in hindi? साथ ही हम यह भी जानेंगे की बिना एटीएम कार्ड के Phone Pe का इस्तेमाल कैसे करें? को शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़ें 👇
एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें | यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे चेंज करें |
पीएनबी का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें | बैंक आफ इंडिया का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें |
फोन पे (Phone Pe) के बारे में कुछ जानकारियां
इसके पहले कि हम एटीएम कार्ड के बिना Phone Pe अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को समझें, पहले हम यह समझते हैं कि Phone Pe क्या है। Phone Pe Flip cart द्वारा डिजाइन किया गया एक UPI आधारित डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म है। उपयोगकर्ताओं को अपने Smartphone का उपयोग करके अपने बैंक खातों को लिंक करने और परेशानी मुक्त लेनदेन करने की अनुमति देता है।
Phone Pe आपको UPI Credit Card या Debit Card और डिजिटल वॉलेट जैसे- विभिन्न तरीकों का उपयोग करके तुरंत और सुरक्षित भुगतान करने में सक्षम बनाता है।
इसके साथ ही Phone Pe किसी भी तरह का वित्तीय लेनदेन करने जैसे – रिचार्ज करने, बिजली बिल का भुगतान करने, बिलों का भुगतान करने, इत्यादि पर आकर्षक Cashback Offer और छुट भी प्रदान करता है।
क्या बिना एटीएम कार्ड के Phone Pe का इस्तेमाल कर सकते हैं?
तो आइए पहले हम आपको यह बता दे कि Bina ATM Card ke Phone Pe ka istemal kar sakte hai या नहीं? आप बिना एटीएम कार्ड के Phone Pe पर अकाउंट तो बना सकते हैं, परंतु इसका इस्तेमाल आप कोई भी वित्तीय लेनदेन करने के लिए नहीं कर पाएंगे।
हालांकि अगर आप जिस नंबर से Phone Pe अकाउंट बनाते हैं, उस नंबर पर आप पैसे तो प्राप्त कर सकेंगे| लेकिन आप किसी को भी पैसे भेज नहीं पाएंगे।
लेकिन आप चाहे तो एयरटेल पेमेंट्स बैंक या Paytm में अपना सेविंग अकाउंट खोलकर वर्चुअल एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और उस के माध्यम से Phone Pe का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे हमने इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है जिसे आप पूरा जरूर पढ़ें।
बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनायें?
तो जैसा कि हमने अभी आपको बताया बिना एटीएम के Phone Pe अकाउंट तो बनाया जा सकता है और पैसे भी Receive किए जा सकते हैं| परंतु आप दूसरे व्यक्ति को Phone Pe से पैसे नहीं भेज सकेंगे।
लेकिन एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप बिना एटीएम कार्ड के भी Phone Pe चला सकेंगे जिसके लिए आपको नीचे दी गई पूरी प्रक्रियाओं को Follow करना होगा। तो आइए समझते हैं कि बिना एटीएम के Phone Pe कैसे चलाएं और बिना एटीएम के UPI ID कैसे बनाएं –
बिना एटीएम कार्ड के फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में Phone Pe App Download कर ले।
- डाउनलोड करने के बाद आप अपने Phone Pe Application को ओपन करें।
- Open करते ही सबसे पहले आपके सामने एक Interface खुलकर आएगा, जिसमें आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। तो यहां पर आपको अपना वही मोबाइल नंबर लिखना है, जो बैंक में Registered है।
- उसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Phone Pe द्वारा आपसे कुछ Permission मांगे जाएंगे, जिससे आप Allow कर देंगे।
- अब आपने जो नंबर Phone Pe में डाला था उस नंबर पर पांच अंको का OTP आएगा, जिसे आप को Verify कर लेना है और Login by sending SMS पर क्लिक करना है।
- OTP Verify होते ही फिर से आपसे कुछ Permission मांगे जाएंगे, जिससे आप Allow कर देंगे और आपके सामने Phone Pe का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- तो इस तरह से आपका Phone Pe Account बनकर तैयार है।
Phone Pe में अपना बैंक अकाउंट लिंक करें?
- अब आपका अकाउंट बनाने के बाद आपको Phone Pe में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा।
- तो यहां पर होम पेज में आपको Add Bank Account का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद आप अपने बैंक का नाम चुने।
- उसके बाद Phone Pe आपके बैंक अकाउंट को Verify करेगा और उसे खुद-ब-खुद ऐप से लिंक कर देगा।
- इसके लिए कुछ सेकंड का समय लग सकता है, तो कृपया आप इंतजार करें और Back बटन को ना दबाए।
- इस तरह से Phone Pe में आपका बैंक अकाउंट लिंक हो चुका है।
- आप यहां पर देख सकेंगे कि जहां पर आप का बैंक अकाउंट लिंक हुआ है उसके ठीक नीचे आपकी UPI ID भी लिखी होगी। तो अगर आप Phone Pe पर किसी से पेमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसे यह UPI ID दे सकते हैं।
तो इस तरह से Phone Pe मैं आपका अकाउंट भी बन चुका है और बैंक अकाउंट भी ऐड हो चुका है। अब आप Phone Pe में किसी भी व्यक्ति से पेमेंट प्राप्त करने के लिए तैयार है। लेकिन बिना एटीएम कार्ड के आप इसके माध्यम से ना पैसे भेज पाएंगे और ना ही रिचार्ज कर सकेंगे।
बिना एटीएम के Phone Pe चलाने का तरीका
तो आइए अब हम आपको बता दें कि बिना एटीएम कार्ड के आप Phone Pe का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। तो सबसे पहले आप Paytm पर अपना सेविंग अकाउंट खोलें।
Paytm पर जब आप लॉगिन करते हैं तो यहां पर Paytm आपको एक सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही Paytm आपको अकाउंट के साथ-साथ Virtual ATM Card भी प्रदान करता है |ताकि आप उस Virtual ATM Card के माध्यम से वित्तीय लेनदेन कर सके।
Phone Pe पर UPI Pin Set करें?
तो अब जब आपको Paytm पर वर्चुअल कार्ड प्राप्त हो चुका है तो Phone Pe चलाने के लिए नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें –
- तो अब आपको यहां पर UPI Pin set करने की जरूरत होगी। अब इसके लिए सबसे पहले आपको Phone Pe पर एक दूसरा बैंक अकाउंट भी Set करना होगा, जो कि Paytm बैंक अकाउंट होगा।
- अब आप यहां पर अपने Paytm बैंक अकाउंट का ही UPI Pin Set करेंगे, जिसके लिए आप फिर से Phone Pe ऐप में आ जाएंगे और Set UPI Pin पर क्लिक करेंगे।
- क्लिक करते ही आपसे आपका एटीएम कार्ड का Detail मांगा जाएगा, जिसमें आप Paytm पर मिले वर्चुअल डेबिट कार्ड के सभी जानकारियों को भर देंगे। जैसे एटीएम कार्ड नंबर, Validity इत्यादि।
- आगे Proceed पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर फिर से OTP आएगा, जिसे आप Verify कर लेंगे।
- Verify होने के बाद ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर Reset Pin का विकल्प आ जाएगा। जहां पर आप अपना पसंदीदा 4 अंकों का UPI Pin Set कर सकते हैं, ताकि आप इसका इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन को पूरा करने के लिए कर सके।
- अब आपका यहां पर UPI Pin Set हो चुका है और आप Phone Pe के माध्यम से पैसे भेजने के लिए भी तैयार है।
- तो कुछ इस प्रकार से आप Bina ATM ke Phone Pe बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते है।
आधार कार्ड से फोन पे कैसे बनाएं?
आजकल आपको काफी ज्यादा यह सुनने में आ रहा होगा कि आप आधार कार्ड से भी अब Phone Pe इस्तेमाल कर सकते हैं। भले ही आपके पास एटीएम कार्ड ना हो। तो हम आपको बता दें कि यह फीचर अभी सभी बैंकों में नहीं आया है।
हालांकि आप केनरा बैंक के ग्राहक हैं और आपके पास केनरा बैंक में अकाउंट है| लेकिन एटीएम कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड से भी Phone Pe का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड से Phone Pe कैसे बनाएं, तो नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को फॉलो करें –
- तो सबसे पहले आप Phone Pe पर अपना अकाउंट बना लेंगे।
- अकाउंट बनाने के बाद आप इसमें अपना Bank Account Add करेंगे।
- बैंक अकाउंट ऐड हो जाने के बाद अब जब UPI Pin Set करने की बारी आती है| तो यहां पर केनरा बैंक के ग्राहकों को आधार कार्ड से और ATM Card से UPI Pin Set करने का विकल्प आता है।
- तो यहां पर सबसे पहले आपका ATM Card Detail पूछा जाएगा, लेकिन अब आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है| तो आप नीचे Authentication Using Aadhar Card पर क्लिक करेंगे।
- क्लिक करते ही अब आपको आधार नंबर डालना है और Proceed पर क्लिक करना है। यहां पर आधार नंबर का आपको केवल पहला 6 Digit नंबर ही डालना है।
- क्लिक करते ही अब आपको यहां पर अपना 6 Digit का OTP डालना है, जो कि आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा।
- आधार कार्ड नंबर पर OTP आने के बाद आपके बैंक से Registered मोबाइल नंबर पर भी OTP आएगा, जिसे आप को Verify करना है।
- OTP Verify होते ही अब आपको अपना UPI Pin Set करने का विकल्प आ जाएगा, जहां पर आप Phone Pe में अपना 6 Digit का UPI Pin Set कर लेंगे।
- उसके बाद आप फिर से अपना 6 Verify का UPI Pin Confirm करेंगे।
- UPI Pin Confirm होते ही आपका बैंक का UPI Pin Set हो चुका है। तो कुछ इस तरीके से आप बिना एटीएम कार्ड के केवल आधार कार्ड से Phone Pe का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन पे अकाउंट बनाने का फायदा
दोस्तों अगर आप फोन पे अकाउंट बना लेते हैं, तो इसका निम्नलिखित फायदा होता है| जो इस प्रकार है-
- किसी का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैंI
- डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैंI
- किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैंI
- लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैंI
- मोबाइल नंबर पर भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैंI
- अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैंI
- ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैंI
- ऑनलाइन किसी लोन का पेमेंट कर सकते हैंI
- ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैंI
- ऑनलाइन होटल बुकिंग कर सकते हैंI
Bina ATM Ke PhonePe Kaise Banaye. (FAQ)
जी हां आप बिना एटीएम कार्ड के Phone Pe अकाउंट बना सकते हैं। इस लेख में हमने इसकी पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया है।
आप बिना एटीएम कार्ड के Phone Pe में बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं, लेकिन आप किसी को पैसे नहीं भेज सकते हैं। हालांकि आपके UPI ID पर यदि कोई पैसे भेजता है, तो वह आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। इस विषय पर हमने इस लेख में पूरी जानकारी प्रदान की है।
बिना एटीएम के ऑनलाइन पेमेंट करना संभव नहीं है। हालांकि अगर आपका बैंक एकाउंट केनरा बैंक में है, तो आप आधार कार्ड से अपना UPI Pin Set कर सकते हैं और उसके बाद पेमेंट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Bina ATM Ke PhonePe Kaise Banaye. साथ ही हमने आधार कार्ड से Phone Pe का इस्तेमाल करने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है।
यदि आपको इसी प्रकार बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको ये लेख जानकारी पूर्ण लगा हो, तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
इसे भी पढ़ें 👇
harirambarupal68@gamali.com