बैंक में सही ईमेल आईडी देना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बैंक हमें हमारे खाते से संबंधित कई आवश्यक जानकारियां हमारे मेल आईडी पर भेजता है। ऐसे में कई केनरा बैंक के ग्राहक है, जो अपना ईमेल आईडी अपडेट करवाना चाहते हैं परंतु उन्हें यह जानकारी नहीं है कि Canara Bank Email ID Change Kaise Kare.
इसलिए आज का यह लेख सभी केनरा बैंक के उन ग्राहकों के लिए है जो अपने खाते में ईमेल आईडी ऐड करवाना चाहते हैं। इस लेख के माध्यम से आप समझ पाएंगे कि केनरा बैंक ईमेल आईडी कैसे बदले या फिर Update कैसे करवाए? तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करें-
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिग चालू कैसे करें | केनरा बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें |
केनरा बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करें | नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें |
केनरा बैंक ईमेल आईडी कैसे बदले?
केनरा बैंक के ऐसे कई सारे ग्राहक है, जो अपने बैंक खाते में Canara bank Email ID Update करवाना चाहते हैं या फिर अपने दिए गए ईमेल आईडी को बदलना चाहते हैं।
यहां पर ऐसे कई तरीके हैं, जिसके माध्यम से आप केनरा बैंक पंजीकृत ईमेल आईडी आसानी से बदल सकेंगे। आईए Canara bank Email ID Change करने से संबंधित सभी तरीकों के बारे में विस्तार से समझते हैं।
ब्रांच द्वारा केनरा बैंक ईमेल आईडी कैसे बदलें?
Canara Bank Email ID Registration करने के लिए सबसे पहला तरीका बैंक के ब्रांच में विकसित करना है।
- आपको अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर बैंक जाना होगा। और वहां पर बैंक अधिकारी को अपना ईमेल आईडी बदलने के लिए कहना होगा।
- अब बैंक अधिकारी आपको Canara Bank Email ID Update form PDF देगा। आप इस फॉर्म को बिल्कुल सही ढंग से भरेंगे। और अपना सही ईमेल आईडी लिखेंगे।
- Canara bank email id registration form भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी और फॉर्म बैंक अधिकारी को जमा कर देनी है।
- फॉर्म बैंक अधिकारी को जमा करने के बाद आपका ईमेल आईडी बैंक अधिकारी द्वारा 24 घंटे में बदल दिया जाएगा।
- अगर आप अपना ईमेल आईडी अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आपका Email ID Update कर दिया जाएगा।
नेट बैंकिंग द्वारा केनरा बैंक ईमेल आईडी कैसे चेंज करें?
अगर आपके पास Canara Internet Banking नहीं है तो आप सबसे पहले Canara net banking website पर आ जाएं और यहां पर दिए गए New User Registration के विकल्प पर क्लिक करके आप अपना नेट बैंकिंग में अकाउंट बना ले।
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Canara bank Net Banking वेबसाइट पर आ जाएं।
https://canarabank.com/NET_Banking.aspx
वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर आपको Net Banking login (Corporate & Retail) के विकल्प पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा, जो कि Canara Bank Internet Banking Login page पेज होगा।
आपको इस लॉगिन पेज में अपना User ID & Password डालना है, उसके बाद Captcha code भरकर Login बटन पर क्लिक कर देना है।
अगर आप अपना User ID भूल गए हैं तो Forgot User ID पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी जान सकते हैं। या फिर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो Reset login password पर क्लिक करके अपना पासवर्ड भी बदल सकते हैं।
नेट बैंकिंग में Login करने के बाद आप नेट बैंकिंग के होम पेज पर आ जाएंगे।
होम पेज पर ही आपको सबसे ऊपर बाएं तरफ Menu का ऑप्शन दिख रहा होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जहां पर सबसे नीचे Other Services का विकल्प दिया गया होगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और Option खुलकर आ जाएंगे, जहां पर आपको Update Email ID का विकल्प दिख जाएगा।
चाहे आप अपना Canara bank email id update करना चाहते हो या Canara bank email id change करना चाहते हो दोनों के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करना है।
विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपको Add new Email ID का विकल्प दिख जाएगा।
आपको इसके नीचे दिए गए ADD के विकल्प पर क्लिक करना है।
अगर आपने पहले से ही केनरा बैंक में ईमेल आईडी दिया हुआ है पर अब आप उसे बदलना चाहते हैं या फिर उसे ईमेल आईडी को अपडेट करना चाहते हैं। तो यहां पर आपको Update का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे।
Update/Add के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपसे New Email ID पूछा जाएगा। तो यहां पर आपको अपना वह ईमेल आईडी डाल देना है, जिसे आप अपने Bank Account के साथ लिंक करना चाहते हैं।
ईमेल आईडी लिखने के बाद आप Update के बटन पर क्लिक कर देंगे।
क्लिक करने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक OTP गया होगा। आपको उसे OTP को वेरीफाई करना होगा।
जैसे ही आप OTP वेरीफाई करते हैं, आपके सामने नया पेज आएगी, जहां पर आपका नया ईमेल आईडी लिखा होगा और आपको Confirm के बटन पर क्लिक करना है।
Confirm बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नेट बैंकिंग का Transaction Password डालना होगा। और आपके मोबाइल नंबर पर गए एक OTP को भी Enter करना होगा।
क्या Enter Transaction Password में आप अपना Transaction Password डालेंगे। और One Time Password में आपको अपना मोबाइल का OTP डालना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Confirmation Message आ जाएगा कि आपका Email ID Verify कर लिया गया है। 24 घंटे के अंदर में आपको आपके Transaction से संबंधित सभी जानकारियां आपके नए ईमेल आईडी पर मिलेगी।
अगर आप एक केनरा बैंक ट्रांजैक्शन पासवर्ड के बारे में नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता दें कि यह ट्रांजैक्शन पासवर्ड वही होता है जब आप किसी को Money Transfer करते समय पासवर्ड डालते हैं।
आप इन दोनों ही तरीकों का उपयोग कर आसानी से केनरा बैंक में ईमेल आईडी बदल सकते हैं। और अपने खाते से संबंधित सभी जानकारियां अपने नए ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं।
Canara bank Customer Care Number
आप चाहे तो केनरा बैंक ईमेल आईडी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी बदलवा सकते हैं या फिर उनसे ईमेल आईडी चेंज या अपडेट करने की प्रक्रिया जान सकते हैं।
18001030 – Customer Support
Canara Bank Email ID Change (FAQ)
केनरा बैंक में ईमेल आईडी बदलने के लिए आप चाहे तो ब्रांच भी जा सकते हैं। या फिर केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप केनरा बैंक का यूजर आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको नेट बैंकिंग के पेज पर ही Forgot User ID और Reset Login Password दोनों ही विकल्प मिल जाते हैं।
मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप Canara Bank Net Banking का इस्तेमाल करें या फिर ब्रांच विजिट करें।
केनरा बैंक के नेट बैंकिंग में आईडी बनाने के लिए आपको केनरा बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट पर आ जाना है। उसके बाद New User Registration के विकल्प पर क्लिक करके आप अपना नेट बैंकिंग आईडी बना सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Canara Bank Email ID Change Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से अपना केनरा बैंक ईमेल आईडी चेंज या अपडेट कर सकेंगे।
या किसी अन्य बैंक के ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर अपडेशन से संबंधित जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर साझा करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।