दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको धनी एप के बारे में बताने वाला हूं, इस ऐप की मदद से आप बड़ी आसानी से महीने का ₹15000 से ₹20000 कमा सकते हैंI धनी एप क्या है, Dhani App Se Paise Kaise Kamaye. धनी एप से पैसे कौन कमा सकता है? धनी एप Fake हैं या Real, धनी एप से कितना पैसा कमा सकते हैं आदि जानकारी इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार पूर्वक बताने वाला हूंI
इसे भी पढ़ें 👇
मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें | अपना बैंक खाता बंद कैसे करें |
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करें | श्रीराम फाइनेंस लोन कैसे चेक करें |
धनी ऐप क्या हैं पूरी जानकारी
Indiabulls Group द्वारा धनी एप बनाया गया है, जिसका मुख्यालय गुड़गांव में हैI यही वजह है धनी एप एक इंडियन ऐप है, जो काफी भरोसेमंद हैI 1999 में Financial Services Company के नाम से इस कंपनी की शुरुआत हुई थी, लेकिन आज के वक्त में Finance And Housing के क्षेत्र में इसका अच्छा खासा पहचान बन चुका हैI
दोस्तों वैसे आज के समय में Internet पर पैसा कमाने वाले बहुत से ऐप उपलब्ध हैंI उन्हें ऐप में से Indiabulls Dhani App लोन देने के लिए काफी मशहूर ऐप हैI धनी ऐप की मदद से आप अपने जरूरत के हिसाब से कम समय में लोन ले सकते हैंI इसके अलावा Dhani App Per Game Khel Ker आप पैसा भी कमा सकते हैंI धनी एप लोन की सुविधा के अलावा अन्य ऑनलाइन सर्विस जैसे : Life Insurance, Fastag, Tickets Booking, Bill Payment, Mobile Recharge, Stock Trading आदि की सुविधा भी प्रदान करती हैI जिसका फायदा आप ऑनलाइन उठा सकते हैंI
Dhani App एक प्रकार से ऑनलाइन डिजिटल सुविधाएं प्रदान करती है, जिसका फायदा आप घर बैठे ऑनलाइन उठा सकते हैंI इसके अलावा आप धनी एप पर Dhani Card बना सकते हैं, जिसकी मदद से आप Online Shopping करके Online Payment कर सकते हैंI Indiabulls Dhani App की मदद से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से महीने का ₹15000 से ₹20000 तक कमा सकते हैंI
धनी ऐप डिटेल्स (Highlight)
App Name | Dhani Online Shopping App |
Review | 2 Million Plus |
User Rating | 3.8 Star |
App Download | 50M + |
App Size | 34MB |
Daily Earning | 300-400₹ |
Official Developer | IndiaBulls Groups |
Dhani App Download Link | Click Here |
धनी एप से कितने तरीके से पैसा कमा सकते हैं?
जैसा कि हमने आपको बताया Dhani Mobile App की मदद से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैंI धनी मोबाइल ऐप से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Dhani App Download करना होगा, इसके बाद धनी एप पर अपना अकाउंट बनाना होगाI जिसके बाद आप निम्न तरीके से पैसा कमा सकते हैंI
- धनी एप को Refar करके Paisa Kama सकते हैंI अगर आप धनी एप किसी दूसरे व्यक्ति को रेफर करते हैं, तो आप प्रति रेफर पर ₹10 कमा सकते हैंI
- धनी एप गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं?
- धनी ऐप के जरिए Mobile Recharge करने पर प्रति रिचार्ज पर ₹10 कमा सकते हैंI
- धनी ऐप के जरिए Bill Payment करने पर प्रति पेमेंट बिल पर ₹10 कमा सकते हैंI
- धनी ऐप के जरिए Ticket Booking करने पर प्रति टिकट बुकिंग पर ₹10 कमा सकते हैंI
धनी मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें?
1.Dhani App Download करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना है वहां पर सर्च करना हैI Dhani App
2.यहां पर आप देख सकते हैं, धनी ऐप को 2M Reviews मिला है, इसके अलावा 50M + लोगों ने धनी ऐप को डाउनलोड किया हैI आपको भी Install बटन पर क्लिक कर Dhani App Download कर लेना हैI
धनी एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Step1. धनी एप डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे open करते हैं, तो आपके सामने Deny Allow का आप्शन दिखाई देता हैं, आपको Allow बटन पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद सबसे नीचे दाएं तरफ Login का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step2. यहां पर आपको अपना Mobile Number डालने के बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step3. यहां पर आपको अपना New Password चुन लेना है, इसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है जिसे वेरीफाई कर लेना हैI
Step4. Verify हो जाने के बाद आपको पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार से आपका बड़ी आसानी से धनी एप पर अकाउंट बन जाता हैI
धनी एप से पैसे कैसे कमाएं?
जैसा कि ऊपर हमने आर्टिकल में बताया कि आप बड़ी आसानी से 10000 रुपए से ₹15000 महीना धनी ऐप की मदद से कमा सकते हैंI क्योंकि धनी एप पर पैसा कमाने के कई तरीके हैं, जिसकी मदद से आप Ghar Baithe Paisa Kama सकते हैंI धनी एप से पैसा कमाने के तरीके इस प्रकार से हैंI
Refar And Earn द्वारा धनी एप से पैसे कैसे कमाए?
आप किसी व्यक्ति को Dhani App Refar कर के पैसे कमा सकते हैं, जब आप धनी ऐप डाउनलोड करते हैं, अकाउंट बनाते हैं, इसके बाद आपका एक रेफरल लिंक बन जाता हैI जब आप किसी दूसरे व्यक्ति को यह रेफरल लिंक भेजते हैं, और वह व्यक्ति आपके Referral Link से Dhani App Download करता हैI तो आपको धनी ऐप द्वारा पैसा दिया जाता हैI प्रति Refar Link पर आप ₹10 कमा सकते हैंI कमाएं गये पैसे को आप बड़ी आसानी से अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैंI
Dhani Wallet द्वारा Dhani App Se Paise Kaise Kamaye.
जैसा कि आप जानते हैं धनी ऐप के माध्यम से आप जो भी पैसा कमाते हैं, वह Dhani Wallet में जमा होता रहता हैI जब धनी वॉलेट में जमा हुए पैसों से आप ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज या बिजली बिल जमा करते हैं, तो आपको इस पर भी कैशबैक मिलता हैI यानी इस प्रकार से आप Online Shopping करके, Mobile Recharge करके, Bijli Bill Payment करके, DTH Recharge करके Dhani Wallet से भी पैसे कमा सकते हैंI
बिल पेमेंट द्वारा धनी एप से पैसे कैसे कमाए?
जैसा कि मैंने आपको बताया है की Dhani Application के माध्यम से आप बिल पेमेंट कर सकते हैंI यानी धनी एप की मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच बिल पेमेंट, बिजली बिल पेमेंट आदि कर सकते हैंI इसके अलावा धनी ऐप के माध्यम से आप टिकट बुक भी कर सकते हैंI टिकट बुक करने अथवा Bill Payment करने पर धनी एप आपको Cashback की सुविधा देती हैंI इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से बिल पेमेंट करके धनी एप से पैसे कमा सकते हैंI
मनी ट्रांसफर द्वारा धनी एप से पैसे कैसे कमाए?
धनी एप लोन देने के साथ-साथ ऐसी कई सुविधाएं देती है जिनके माध्यम से धनी एप के ग्राहक पैसा कमा सकते हैंI अगर आप धनी ऐप यूज करते हैं, तो आप Money Transfer द्वारा भी पैसा कमा सकते हैंI जब आप धनी ऐप द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो Dhani App द्वारा आपको ₹10 दिए जाते हैंI इस प्रकार से आप मनी ट्रांसफर करके प्रति ट्रांसफर ₹10 कमा सकते हैंI
मोबाइल रिचार्ज से Dhani App Se Paise Kaise Kamaye?
Dhani App Per Mobile Recharge करके भी आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैंI क्योंकि जब भी आप धनी ऐप द्वारा मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो आपको कंपनी द्वारा कुछ रुपए कैशबैक के रूप में दिए जाते हैंI इस प्रकार आप अपना मोबाइल रिचार्ज करके इसके अलावा किसी अन्य का मोबाइल रिचार्ज करके Cashback कमा सकते हैंI और इस कैशबैक रुपयों से आने वाले अगले महीने का रिचार्ज भी बड़ी आसानी से कर सकते हैंI आपको बता दें कि धनी एप द्वारा मोबाइल रिचार्ज पर 70% तक कैशबैक मिलने की संभावना होती हैI इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से धनी एप द्वारा Mobile Recharge Kar Ki Paise Kama सकते हैंI
गेम खेलकर धनी एप से पैसे कैसे कमाएं?
Dhani App Mobile Recharge, Online Payment, DTH Recharge, Online Loan, जैसी सुविधाओं के साथ-साथ अपने ग्राहक को Game Khel Ker Paisa Kamane का मौका भी प्रदान करता हैI यानी अगर आप धनी ऐप यूज करते हैं तो धनी एप पर तीन से चार गेम मिल जाते हैंI जिसमें Roll and Spin का गेम होता है, अगर आप स्पिन करते हैं तो आप 100 से ₹200 बड़ी आसानी से कमा सकते हैंI इस प्रकार से आप गेम खेल कर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैंI
धनी एप से पैसे कैसे निकाले?
दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर इस आर्टिकल में धनी एप से पैसा कमाने के कई तरीके आपको बताए हैंI लेकिन अब मैं यहां आपको बताने वाला हूं कि जो पैसे आपने कमाए हैं उसे Paytm या फिर अपने Bank Account में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैंI बैंक अकाउंट में Transfer करने के बाद उन पैसों को आप अपने जरूरी कार्यों में खर्च कर सकते हैंI
- धनी एप से कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए या धनी एप से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले Dhani App Open करना होगाI
- ओपन करने के बाद धनी एप के Home Screen पर आपको Home, Wallet, Dhani Card, Service, Account का ऑप्शन दिखाई देगाI आपको इनमें से “Wallet” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI
- इसके बाद आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुल जाता है, जहां पर आपको Transfer to Bank, Send Money, Request Money का ऑप्शन दिखाई देता हैI यहां पर आपको “Transfer to Bank” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI
- Transfer to Bank के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको अपने बैंक संबंधित सभी डिटेल्स को सही-सही भर देना हैI सारी जानकारी सही भरने के बाद आप बड़ी आसानी से धनी एप से कमाए गए पैसे को अपने Bank Account me Transfer कर सकते हैंI
धनी एप के फायदे
दोस्तों अगर आप Dhani App Use करते हैं, तो यहां पर मैं आपको बताने वाला हूं कि धनी एप के कितने फायदे हैंI हालांकि ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़कर आप धनी एप से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जान गए होंगेI लेकिन मैं आपको एक बार फिर से धनी एप से होने वाले फायदे के बारे में बताने वाला हूंI ताकि आप भी धनी ऐप यूज कर के धनी ऐप द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा पाएंI
- अगर आप धनी ऐप यूज करते हैं, तो धनी एप पर Game खेल कर पैसा कमा सकते हैंI
- अगर आप धनी ऐप यूज करते हैं, तो शारीरिक बीमारी अथवा किसी बीमारी से संबंधित कोई जानकारी पाने के लिए डायरेक्ट धनी एप के Doctor की सलाह ले सकते हैंI
- अगर आप Dhani App Use करते हैं, तो बड़ी आसानी से अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैंI यहां पर बहुत कम समय में कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से लोन ले सकता हैI
- अगर आप धनी ऐप यूज करते हैं, तो आप धनी ऐप की मदद से Share Market में Paisa Invest कर सकते हैं, इसके अलावा शेयर मार्केट में Treading भी कर सकते हैंI
- अगर आप धनी ऐप यूज करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से इस ऐप की मदद से अपना तथा अपने परिवार का Insurance करवा सकते हैंI
- अगर आप धनी ऐप यूज करते हैं, तो Mobile Recharge, DTH Recharge, Money Transfer करके भी बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते हैंI क्योंकि धनी एप अपने कस्टमर को मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, मनी ट्रांसफर पर कैशबैक देता हैI
- इसके अलावा अगर आप धनी ऐप यूज करते हैं, और किसी दूसरे व्यक्ति को अपने Refar Link से धनी एप डाउनलोड करने के लिए कहते हैंI वह व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से Dhani App Download करता है, तो ऐसी स्थिति में आपको प्रति रेफरल लिंक पर ₹10 दिया जाता हैI
धनी एप Real है या Fake?
दोस्तों हमें पता है Dhani App से संबंधित इतनी जानकारी पढ़ने के बाद भी आपके दिमाग में एक सवाल अवश्य घूम रहा होगा, कि धनी एप रियल है या फेकI क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत से App मार्केट में चल रहे हैं, जो अपनी लुभावनी स्कीम से कस्टमर को लुभाते हैं, और इसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी करते हैंI लेकिन यहां पर मैं आपको बताना चाहता हूं, धनी एप 100% Safe and Secure Application हैI आप बेझिझक आंख बंद करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं, और इसको अपनी सुविधानुसार यूज कर सकते हैंI
क्योंकि Indiabulls Group कंपनी की शुरुआत 1994 में की हुई थी, और इसी कंपनी ने धनी एप लॉन्च किया है| इसलिए इतनी पुरानी फाइनेंस कंपनी कभी अपने ग्राहक को धोखा नहीं दे सकती हैI इसलिए आप धनी ऐप यूज करें और पैसे भी कमाए? क्योंकि धनी एप यहां पर अपने ग्राहक को गेम खेलकर, ऑनलाइन बिल पेमेंट करके, मोबाइल रिचार्ज करके, डीटीएच रिचार्ज करके पैसा कमाने का मौका देता हैI
Dhani App Se Paise Kaise Kamaye. (FAQ)
जब आप Dhani App Open करते हैं, तो वहां पर Wallet का ऑप्शन दिखाई देता है, उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Transfer to Bank का ऑप्शन दिखाई देगा, Transfer to Bank के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक संबंधित सभी डिटेल्स भरकर धनी एप से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैंI
धनी ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से सबसे पहले धनी एप डाउनलोड करना होता हैI डाउनलोड करने के बाद धनी एप पर अपना Account बनाना होता है, अकाउंट बनाने के बाद Login ID और Password की मदद से लॉगइन करके धनी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैंI
जब कोई भी व्यक्ति धनी एप से पर्सनल लोन लेने की सोचता है, तो व्यक्ति को Personal Loan कितनी ब्याज दर पर दिया जाएगाI यह व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर, मासिक इनकम, जॉब प्रोफाइल, लोन भुगतान रिकॉर्ड, उम्र आदि कारणों पर निर्भर करता हैI लेकिन फिर भी Dhani Personal Loan Interest Rates 13.99% से शुरू होती हैI
धनी एप की मदद से कोई भी व्यक्ति केवल Aadhar Card द्वारा ₹1000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन ले सकता हैI
अगर आप Dhani Loan लेना चाहते हैं, तो आप धनी एप की मदद से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैंI इसके अलावा अगर आप चाहे तो लोन ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नंबर 0124-6555-555 पर संपर्क करके अथवा ईमेल आईडी support@dhani.com पर मेल करके धानी लोन प्राप्त कर सकते हैंI
Dhani App Download करके आप इसके कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं, जैसे : लोन सुविधा, Insurance, Share Market, Treading, Mobile Recharge, Bijli Bill Payment आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैंI इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज करके, बिजली बिल जमा करके, गेम खेलकर, एप रेफर करके, पैसा भी कमा सकते हैंI
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Dhani App Se Paise Kaise Kamaye. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई हैI इस आर्टिकल को पढ़कर धनी एप से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं यह आप जान सकते हैंI इसके बाद इन तरीकों को यूज करके आप बड़ी आसानी से महीने का ₹10000 से ₹15000 घर बैठे कमा सकते हैंI
धनी एप वॉलेट की मदद से पैसा सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैंI धनी एप की मदद से आप अपने जरूरत के हिसाब से बहुत कम समय में पर्सनल लोन ले सकते हैंI इसके अलावा अगर आपको धनी एप से पैसे कैसे कमाए? Dhani App Se Paise Kaise Nikale. से संबंधित कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते हैंI
इसे भी पढ़ें 👇