ICICI बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?I ICICI Bank ATM Pin Kaise Banaye.

यदि आप ने हाल ही में ICICI बैंक में खाता खोला है और आपको नया एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है| तो अब आपको एक एटीएम पिन generate करने की आवश्यकता होगी। लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं, कि ICICI Bank ATM Pin Kaise Banaye. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

जी हां दोस्तों, क्योंकि इस लेख में हम जानेंगे कि ICICI बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? यहां पर हम आपको ICICI बैंक एटीएम पिन generate करने के स्टेप बाय स्टेप प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देंगे। कृपया लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे। 

गणेश ऐप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए
एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन अप्लाई कैसे करें
पैन कार्ड से सिविल स्कोर कैसे चेक करें
धनी ऐप क्या हैं, धनी एप से पैसे कैसे कमाएं

ICICI बैंक एटीएम पिन बनाना क्यों जरूरी है?

ATM PIN बनाने के तरीके के बारे में जानने से पहले आइए हम यह जान लेते हैं कि नया एटीएम पिन generate करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है। यहां पर इसके कुछ सामान्य कारण है-:

  • यदि आपने अभी अभी नया खाता खोला है और आपको New ATM Card मिला है, तो आपको अपना पिन सेट करने की आवश्यकता है।
  • यदि आप अपना एटीएम पिन खो चुके हैं या भूल चुके हैं, तो भी आपको एक नया पिन Generate करने की आवश्यकता होती है।
  • यदि आपको शक है कि आप के वर्तमान पिन के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई है क्या आपका पिन किसी और व्यक्ति को पता चल गया है, तो भी आपको एक नया एटीएम पिन generate करने की जरूरत होती है।
  • आपके साथ New ATM Card Pin Generate करने की आवश्यकता चाहे जो भी हो, इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान और सरल है।
  • आपको नीचे दिए गए तरीके के माध्यम से अपनी आवश्यकतानुसार पिन generate कर सकते हैं। 

ICICI बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?

ICICI Debit Card PIN Generate करने के कई सारे तरीके हो सकते हैं। तो आइए हम उन सभी तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं| जिनका उपयोग करके आप ICICI बैंक एटीएम पिन generate कर सकेंगे।

  • कस्टमर केयर पर कॉल करके ICICI एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
  • Net Banking से ICICI Bank ATM Pin Kaise Banaye.
  • मोबाइल बैंकिंग से आईसीआईसी बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
  • एटीएम से ICICI Bank ATM Pin Kaise Banaye.

कस्टमर केयर पर कॉल करके ICICI एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

Customer Care पर कॉल करके पिन generate करना एक ऑनलाइन माध्यम है। ICICI Bank Debit Card Pin Generate Customer Care Number पर कॉल करके नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से किया जा सकता है।

  • सबसे पहले आपको ICICI बैंक कस्टमर केयर नंबर 18601207777 पर कॉल करना है।
  • कॉल करने के बाद आप अपने पसंदीदा भाषा सिलेक्ट करें।
  • भाषा सिलेक्ट करने के बाद IVE द्वारा मैन्यू बताया जाएगा, जिसमें से आपको बैंकिंग खाता चुनना है। और इसके लिए आपको 1 दबाना होगा।
  • अब कॉल पर आपको आपका Account Balance बताया जाएगा और फिर से एक नया मैन्यू शुरू होगा।
  • इस नए Menu को सुने और डेबिट कार्ड पिन generate करने के विकल्प वाले नंबर को दबाए।
  • पिन Generate करने वाले ऑप्शन को चुनने के बाद आपसे आपका ATM Card Number या Debit Card Number मांगा जाएगा, जिसे आपको टाइप करना है।
  • उसके बाद आप के एटीएम कार्ड पर लिखे गए Expiry Date, CVV Number और आपके Date of Birth को दर्ज करना है।
  • इतना दर्ज करते ही अब आपको अपना 4 अंकों का एटीएम पिन बनाने के लिए कहा जाएगा। जहां पर आप अपना 4 अंकों का एटीएम पिन डालें, जो आपको हमेशा याद रह सके।
  • तो इस तरह कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आप ICICI Bank ATM Pin Generate कर सकते हैं।

Net Banking से ICICI Bank ATM Pin Kaise Banaye.

आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पिन जनरेट ऑनलाइन करने के लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप ICICI बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जिसे अब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं।

https://www.icicibank.com/

  • वेबसाइट पर आने के बाद आप अपना नेट बैंकिंग लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर नेट बैंकिंग में Login करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपको Cards and Loans के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर कई सारे विकल्पों में से Debit/ATM Card के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Generate Pin का ऑप्शन आएगा, जहां पर आप को क्लिक करना है।
  • generate पिन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, Expiry Date, CVV Number सभी चीजें डालनी होंगी।
  • यह सभी जानकारियां भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिससे दर्ज करके आप Submit बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको एटीएम कार्ड के पीछे दिए गए 3 अंकों के CVV Number को डालना है।
  • अब Submit करने के बाद अपने पसंदीदा 4 Digit का पिन बनाएं और Generate Now बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका नेट बैंकिंग के माध्यम से ICICI Bank Debit Card Pin Generate हो चुका है।

मोबाइल बैंकिंग से आईसीआईसी बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

  • ICICI बैंक अपने ग्राहकों को Mobile Banking की सुविधा भी देता है, जिसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में IMobile App डाउनलोड करने की जरूरत होगी।
  • IMobile App Download करने के बाद आप सबसे पहले इस ऐप में रजिस्टर कर ले।
  • Register करने के बाद अब आपको इस ऐप में लॉग इन करना है।
  • ऐप में लॉग इन करने के बाद आप Service के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप Card Services के विकल्प पर क्लिक करें और Debit Card Pin Generate के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जहां पर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट टाइप चुनना है। जैसे Saving Account या Current Account इत्यादि।
  • अब आप अपना डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें और CVV Number डालें, जो कि आप के एटीएम कार्ड के पीछे 3 अंकों का नंबर होता है।
  • CVV Number डालने के बाद अब आप Debit Card Pin वाले बॉक्स में 4 Digit का पिन डाले और Confirm वाले बॉक्स में फिर से उसी 4 Digit पिन को लिखें।
  • अब आप Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप ICICI Bank Debit Card Generate Password Online कर सकते हैं।

एटीएम से ICICI Bank ATM Pin Kaise Banaye.

एटीएम द्वारा Pin Generate करना एक ऑफलाइन तरीका है। यदि आप ऊपर दिए गए तरीकों के माध्यम से अपना पिन generate नहीं कर पा रहे हैं, तो आप ICICI बैंक के एटीएम मशीन के पास जाकर भी पिन generate कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप ICICI बैंक के एटीएम पर जाएं।
  • अब आप ATM Machine में कार्ड insert करें।
  • उसके बाद आप अपनी भाषा चुनें।
  • भाषा चुनने के बाद आपको Generate ATM Pin के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आप को Generate OTP पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप अपना रजिस्टर्ड Mobile Number दर्ज करें। और Yes पर सिलेक्ट करें।
  • सिलेक्ट करते ही अब आपको अपना Date of Birth डालना है और Yes बटन पर सिलेक्ट करना है।
  • अब अगर आपके मोबाइल में पहले से ही ICICI बैंक द्वारा एटीएम पिन generate करने का OTP भेज दिया गया है, तो आप Already have an OTP के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो आपको OTP मिला था, वह enter करें।
  • OTP डालने के बाद अब आपको 4 Digit का डेबिट कार्ड पिन बनाने का विकल्प आ जाएगा, जहां पर आप अपनी सुविधा अनुसार 4 Digit का पिन डालें।
  • अब इस PIN को आपको Confirm करना होगा, इसीलिए फिर से इसी 4 Digit पिन को दोबारा से लिखें।
  • अब ओके बटन पर क्लिक करते ही आपका ICICI बैंक डेबिट कार्ड पिन generate हो चुका है। 
  • तो अभी तक अगर आप नहीं समझ पा रहे थे, कि how to generate ICICI ATM Pin First time तो आप ऊपर दिए गए सभी तरीकों में से किसी भी एक तरीके का उपयोग करके एटीएम पिन Generate कर सकते हैं।

ICICI एटीएम पिन जनरेट (FAQ)

1. आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?

ICICI Bank Ka ATM Card चालू करने के लिए आपको एटीएम पिन generate करना होगा। जो कि आप इस लेख में बताए गए तरीकों के माध्यम से कर सकते हैं।

2. मैं अपना आईसीआईसीआई एटीएम पिन कैसे पुनर्प्राप्त कर सकता हूं?

अगर आप अपना ICICI ATM Pin भूल चुके हैं और दोबारा उसे याद नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको एटीएम पिन बदलने की जरूरत होगी। एटीएम पिन बदलने के लिए आप इस लेख में बताए गए तरीके का उपयोग कर सकते हैं।

3. क्या मैं एटीएम पिन ऑनलाइन generate कर सकता हूं?

जी हां आप ATM Card Pin Online Generate कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास ICICI Net Banking या फिर ICICI Mobile Banking होना चाहिए।

4. बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें?

आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग में Login करके या फिर मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन कर के घर बैठे ही एटीएम पिन प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि ICICI Bank ATM Pin Kaise Banaye. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको एटीएम पिन generate करने से संबंधित सभी माध्यमों के बारे में पता चल पाया होगा। यदि आप इस विषय से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अपना बैंक खाता बंद कैसे करें
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है
मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें
श्रीराम फाइनेंस लोन कैसे चेक करें

Leave a Comment