दोस्तों अभी तक आप केवल एटीएम द्वारा अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने जाते थे, लेकिन अब आप एटीएम से पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों मुथूट फ़ाइनेंस ने एटीएम की फ्रेंचाइजी शुरू की है जिसे प्राप्त करके आप एटीएम के माध्यम से पैसे कमा पाएंगेI यदि आप जानना चाहते हैं, कि Muthoot ATM Franchise Kaise Le. तो कृपया इस लेख को पूरा जरूर पढ़ेंI
क्योंकि आज की इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं और जानने वाले हैं कि मुथूट एटीएम की फ्रेंचाइजी कैसे लें? साथ ही हम आपको Muthoot ATM Apply करने की प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे। तो आइए शुरू करें-
इसे भी पढ़ें 👇
मोबाइल की किस्त (EMI) कैसे चेक करें | श्रीराम फाइनेंस लोन कैसे चेक करें |
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें | आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करें |
मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी क्या है?
मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड द्वारा शुरू की गई एक सुविधा है| जिसके माध्यम से लोग पैसे कमा सकते हैं और अन्य लोग आसानी से एटीएम के द्वारा ही पैसे निकाल भी सकते हैंI
जैसा कि आप जानते हैं जैसे-जैसे कंपनी बड़ी होती जाती है। वैसे-वैसे कंपनियों का काम भी बड़ा होता जाता हैI इसलिए Muthoot Finance Limited जगह-जगह अपने ब्रांच ओपन कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी सर्विस इसका लाभ उठा सकें और उन्हें मुथूट फाइनेंस लिमिटेड से संबंधित सुविधा का लाभ उठाने में कोई भी दिक्कत ना होI
इसलिए मुथूट फाइनेंस ने अभी ATM Franchise शुरू की है जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी खाली जगह पर एटीएम की सेवा शुरू कर सकता है और पैसे कमा सकता हैI चलिए मुथूट फाइनेंस एटीएम फ्रेंचाइजी को थोड़ा विस्तार से समझते हैंI
मुथूट एटीएम लगवाने के लिए नियम और शर्तें 2023
Muthoot ATM Franchise Kaise Le यह जानने से पहले हम इससे संबंधित नियम एवं शर्तें को जान लेते हैंI मुथूट एटीएम अप्लाई करने के लिए कुछ नियम एवं शर्तें इस प्रकार हैं -:
- आपके पास ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 80 Square feet की जगह होनी आवश्यक हैI
- ध्यान रहे कि जिस स्थान पर आप ATM लगवाना चाहते हैं उसके 100 मीटर के आसपास कोई भी दूसरा एटीएम मौजूद नहीं होना चाहिएI
- आपके पास इलेक्ट्रिसिटी के लिए बैकअप होना जरूरी है, क्योंकि एटीएम 24*7 काम करता है और इसके लिए बिजली का होना आवश्यक हैI
- यदि आप किसी सोसाइटी में मुथूट ATM लगवा रहे हैं तो आपको No Objection Certificate यानी NOC दिखाना होगाI
- जिस स्थान पर आप मुथूट ATM लगवा रहे हैं, उसका छत सीमेंट से बना होना चाहिए, ताकि एटीएम गर्म ना होI
- Muthoot ATM Franchise Lene के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि ATM की फ्रेंचाइजी लेने के बाद हर दिन 300 ट्रांजैक्शन होने चाहिए तभी आप एक अच्छी कमाई कर पाएंगेI
- इसके अलावा Muthoot finance ATM लगवाने के लिए आपको कुछ और भी जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं, इसलिए कृपया एक बार Bank से भी Contact जरूर करेंI
मुथूट एटीएम लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज 2023
मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कुछ इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स भी जरूरी है, जो कि आपके पास जरूर होना चाहिएI
- ID Proof : आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
- Address Proof : राशन कार्ड/इलेक्ट्रिसिटी बिल
- पासबुक
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- नगर परिषद या सोसायटी द्वारा जारी किया गया NOC
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एटीएम लगाने वाली जगह की प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
- Lease agreement अगर आपने जगह किराए पर ली हो
- GST Number
नोट : यह सारे दस्तावेज जरूरी है, लेकिन इसके अलावा आपसे कुछ और भी दस्तावेज मांगे जा सकते हैंI
मुथूट एटीएम लगवाने के लिए जरूरी भाग
मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी की नियम एवं शर्तों को जान लेने के बाद अब हम मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि आप लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी चरणों को फॉलो करें और ध्यानपूर्वक पढ़ें –
1.मुथूट एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए जगह
Muthoot ATM Franchise Lene के लिए और इसका आवेदन करने से पहले आपको एटीएम के लिए जगह भी देखनी होगी। अगर आपके पास खुद का 50 से 100 वर्ग फुट का जगह है तो बहुत ही अच्छा होगा। लेकिन आप चाहे तो ऐसी जगहों को किराए पर भी ले सकते हैंI
ATM के लिए जगह ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति आसानी से एटीएम के द्वारा पैसे निकाल सके। साथ ही जगह चुनते समय आप यह ध्यान रखें कि 100 मीटर के आसपास कोई भी दूसरे बैंक की या फिर खुद मुथूट फाइनेंस बैंक की एटीएम नहीं होनी चाहिएI
इसके साथ वह जगह किसी भी गुमनाम सड़क या सुरक्षित जगहों पर नहीं होनी चाहिए। क्योंकि इससे एटीएम के चोरी होने का डर भी बना रहता है। इसलिए आपको एटीएम की फ्रेंचाइजी लेते समय जगह का खास ध्यान रखना होगाI
2.मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए निवेश
Muthoot ATM Franchise लेने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट भी करना होगा। यानी की जगह डिसाइड कर लेने के बाद अब आपको अगली प्रक्रिया में निवेश करना है| Muthoot ATM Franchise Investment के लिए ₹4 लाख से ₹5 लाख का निवेश करना पड़ सकता हैI
क्योंकि इसके लिए आपको सबसे पहले एटीएम करने की जरूरत होगी। उसके बाद आपको एक गेट भी लगवाना होगा जोकि शीशे का बना होगा। इसके साथ आपको एटीएम के अंदर ऐसी भी लगवाना होगाI
इन सभी चीजों के साथ-साथ आपको बिजली की संपूर्ण व्यवस्था भी करनी होगी ताकि बिजली चली जाने के बाद भी एटीएम बंद ना हो। इसके अलावा आपको मुथूट कंपनी में भी Security के तौर पर कुछ राशि जमा करनी होगी। तो इन सभी खर्चों को मिला करके आपका ₹400000 से ₹500000 का खर्चा हो जाता हैI
3.दस्तावेज की जरूरत
Muthoot ATM Franchise लेने से पहले आपको इस आर्टिकल में बताएं गये दस्तावेजों की तैयारी कर लेनी चाहिए। क्योंकि अगर आपके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं रहेंगी, तो आप मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी नहीं ले सकते हैंI
4.कर्मचारी की जरूरत
अगर आप मुथूट एटीएम की फ्रेंचाइजी लगवाते हैं, तो आपको एक कर्मचारी की भी आवश्यकता पड़ेगीI क्योंकि मुथूट एटीएम की सुरक्षा के लिए एक गार्ड रखना पड़ता हैI
Muthoot ATM Franchise Kaise Le.
अब अगले स्टेप में आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। Muthoot ATM Apply करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करें-
ऑनलाइन मुथूट एटीएम के लिए आवेदन कैसे करें?
Step1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Muthoot ATM Franchise की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं| जो इस प्रकार से दिखाई देगाI
Step2. जहां पर आपको Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगाI Apply Now पर क्लिक कर देना है और आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगाI
Step3. यहां पर आपको अपना Name, Gender, Father Name, Email ID, Mobile Number आदि जानकारी भर देना हैI
Step4. हमें आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारियां और ATM location से संबंधित जानकारियां जैसे : Area, Town, District, State, Pin Code, Nearest ATM, ATM Distance, Applying For पूछी जाएंगी, जिससे आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक भरना होगा।
Step5. सभी जानकारियों को भर लेने के बाद Submit पर क्लिक करें। सबमिट करने के कुछ दिन बाद आपसे मुथूट फाइनेंस की तरफ से कॉल आएगा और आपसे ATM से संबंधित सभी जानकारियां ली जाएंगी और उसकी प्रक्रिया पूरी करके आपको Muthoot ATM Franchise दे दी जाएगीI
Step6. तो ऊपर दी गई सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके आप Muthoot ATM Franchise Le सकते हैं, और अच्छी कमाई कर सकते हैंI
ऑफलाइन तरीके से Muthoot ATM Franchise Kaise Le.
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सभी दस्तावेजों को लेकर Muthoot ATM Finance Bank जाना होगा जहां पर आपकी सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगीI हम यहां पर हेड ऑफिस से संपर्क करने का नंबर भी दे रहे हैं, तो आप इन नंबर पर कॉल करके हेड ऑफिस से भी संपर्क कर सकते हैंI
- Customer Care – 18003131212
- Corporate Office – +91-11-46697777
- Sales Enquiry – 18003131212, 9946901212
- Head Office – +91-484-2396478
मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी से कितनी कमाई होगी?
यदि आप थोड़ा सा निवेश करके इस एटीएम फ्रेंचाइजी को लगा देते हैं तो आपकी एक अच्छी कमाई हो सकती हैI जितने लोग आपके एटीएम द्वारा पैसे निकालेंगे या कोई भी कार्य करेंगे तो उसका कमीशन आपके बैंक खाते में आ जाएगाI
इसके लिए आपको बार-बार बैंक से संपर्क करने की भी जरूरत नहीं होगी और ना ही किसी अन्य चीज की चिंता करने की जरूरत होगी। आपको केवल एटीएम का देखरेख करना है और यह ध्यान देना है कि आप समय पर एटीएम पर पैसे भरवा दे। पैसे भरवाने के लिए आपको बैंक से ही संपर्क करना होगाI
उदाहरण : जैसे मान लीजिए अगर आप ने Muthoot ATM Franchise Le रखी हैI और आपके एटीएम से प्रतिदिन 100 से ज्यादा ट्रांजैक्शन किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप महीने का ₹100000 तक कमा सकते हैंI इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मुथूट एटीएम लगवाने पर कंपनी द्वारा 10,000 से लेकर ₹15000 दी जाती हैI जबकि शहरी क्षेत्रों में ₹15000 से ₹25000 तक दी जाती हैI
Muthoot ATM Head Office Contact Details
Customer Care Number : North, East & West India Toll-Free Number | 1800 313 1212 |
Corporate Office : The Muthoot Group, Muthoot Towers – Alaknanda New Delhi | Tel : 011-4669-7777 Fax : 011-46-6977-46 |
Sales Enquiry : North, East & West India Toll Free Number | 1800 313 1212 |
South : Indian Call Center Number | 9946901212 |
Head Office : Muthoot Chambers Opp. Saritha Theatre Complex Banerji Road Ernakulam – 682018 | Tel : 484-2396478/484-2394712 Fax : 484-2396506 |
Muthoot ATM New Expansion Location
Central | Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand |
West | Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa |
East | Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha |
South | Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh |
North | Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal |
Muthoot ATM Franchise Kaise Le (FAQ)
जी हां, यदि आप ATM लेने की सभी नियम एवं शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप एटीएम की फ्रेंचाइजी आसानी से ले सकते हैंI
यदि आप अपनी दुकान में एटीएम लगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह देखें कि आप सभी नियम एवं शर्तों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। और उसके बाद आप इस लेख में दिए गए आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैंI
यदि आप मुथूट एटीएम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो इस लेख में इसकी विस्तृत जानकारी दी गई हैI
मुथूट फाइनेंस लिमिटेड एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है, जो कि देश में सबसे बड़ी Gold Loan देने वाली कंपनी हैI
मुथूट फाइनेंस द्वारा गोल्ड लोन लेने की सुविधा ₹18000 से लेकर ₹10000000 तक हैI
मुथूट फाइनेंस में न्यूनतम गोल्ड लोन राशि ₹1500 हैंI
Mathai George Muthoot
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Muthoot ATM Franchise Kaise Le 2023. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप Muthoot ATM की फ्रेंचाइजी लेने में सफल होंगे। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने मुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी लेने संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताया हुआ हैI यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने अपने दोस्तों के साथ भी साझा करेंI