दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं आजकल कैशलेस पेमेंट की लोकप्रियता ज्यादा बढ़ गई है। ज्यादातर लोग चेक के माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से लोगों को भुगतान करते हैं। ऐसे में कुछ पीएनबी ग्राहक भी हैं, जिन्होंने कैशलेस पेमेंट के लिए चेक बुक के लिए अप्लाई किया है। लेकिन वह नहीं जानते हैं कि PNB Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare.
इसीलिए आज का यह लेखन ऐसे पीएनबी ग्राहकों के लिए लेकर आए हैं जो नहीं समझ पा रहे हैं कि पीएनबी चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करें? आज के इस लेख के माध्यम से हम यह जानेंगे, कि पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपनी चेक बुक स्टेटस को कैसे ट्रैक कर सकते हैं?
इसे भी पढ़ें 👇
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | पीएनबी का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें |
पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें | पीएनबी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें |
पीएनबी चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करें?
PNB Cheque book status को चेक करने के कई माध्यम है। जिसकी जानकारी हम नीचे आपको विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। PNB Cheque book delivery time या pnb cheque book tracking status जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।
SMS के माध्यम से PNB चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक करें?
Punjab National Bank Cheque Book Delivery Status Check करने का सबसे आसान तरीका SMS है। यानी कि आप केवल पंजाब नेशनल बैंक को मैसेज करके अपने चेक बुक का डिलीवरी स्टेटस जान सकते हैं। और इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SMS ऐप ओपन कर लेना है।उसके बाद न्यू मैसेज पर क्लिक करके आपको CHQINQ<Chq-no><Account-no> टाइप करना है।
- ध्यान रहे कि आपको यहां चेक नंबर में अपने चेक का ट्रैकिंग नंबर लिखना है। जो कि आपको PNB Cheque Book Apply करने के 1 से 2 दिनों बाद ही भेज दिया जाता है।
- अकाउंट नंबर वाली जगह पर आपको अपने बैंक खाते के 16 अंकों का अकाउंट नंबर लिखना है।
- यह पूरा मैसेज आपको 5607040 पर भेज देना है। जैसे ही आप यह मैसेज भेजते हैं आपको बैंक द्वारा तुरंत ही आपके चेक स्टेटस से संबंधित जानकारियां भेज दी जाती है।
पीएनबी चेक बुक स्टेटस ऑनलाइन चेक करें?
Step1. Online PNB tracking number के माध्यम से आप ऑनलाइन अपने पंजाब नेशनल बैंक की चेक बुक का स्टेटस जान सकते और ट्रैक कर सकते हैं।
Step2. तो यदि आपने अपने चेक बुक के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई किया है, तो आपके Register Mobile Number पर चेक बुक से संबंधित एक मैसेज भेजा गया होगा|
Step3. इस मैसेज में आपको एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा। जोकि Article number EQ या रिफरेंस नंबर के साथ लिखा हुआ आएगा।
Step4. अब आपको वह नंबर को संभाल कर रखना है, क्योंकि उसी नंबर के माध्यम से आप Online Status Check कर पाएंगे।
Step5. अब आप Online PNB Cheque Book Delivery Status Check करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम पर चले जाएं और सर्च बार में Speed Post Track लिखकर सर्च करें।
Step6. सर्च करने पर आपको सबसे पहला एक ट्रैक असाइनमेंट का वेबसाइट मिलेगा, जो कि इंडिया पोस्ट का होगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇
Step7. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा, जहां पर ट्रैक कंसाइनमेंट का विकल्प मिलेगा।
Step8. इसी विकल्प के नीचे कंसाइनमेंट नंबर का विकल्प भी होगा जहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर के SMS में आए ट्रैकिंग नंबर को लिखना है।
Step9. ट्रैकिंग नंबर लिखने के बाद आप कैप्चा फिल कर दें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
Step10. सर्च बटन पर क्लिक करने के कुछ समय बाद आपके सामने आपके चेक बुक डिलीवरी से संबंधित सभी जानकारियां खुलकर आ जाएंगी। जिनके माध्यम से आप PNB Tracking यानी PNB चेक बुक ट्रैकिंग आसानी से कर सकेंगे।
Step11. यहां पर आपको वह सभी जानकारियां मिल जाएंगी कि आपका चेक बुक किस दिन डिस्पैच हुआ या किस दिन आपके घर तक या आपके पोस्ट ऑफिस तक आपका चेक बुक पहुंच जाएगा।
Step12. तो दोस्तो जो भी ग्राहकों का यह सवाल है कि my PNB Cheque book not received तो हम आपको यही बताना चाहेंगे, कि आप SMS के माध्यम से तथा ऑनलाइन अपने PNB Cheque Book Delivery Time भी पता कर सकते हैं|
Step13. ध्यान रहे कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा समय-समय पर आपको चेक बुक से संबंधित जानकारियां भी भेजी जाती हैं तो आप उन एसएमएस को भी ध्यान देकर जरूर पढ़ते रहे।
ऑफलाइन PNB चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करें?
पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक का स्टेटस पता करने का दूसरा तरीका ऑफलाइन है। Offline PNB Cheque book delivery time जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।
- ऑफलाइन चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत होगी। जी हां, दोस्तों आपको अपने चेक बुक का Tracking Number और अपना रजिस्टर नंबर लेकर बैंक जाना होगा।
- उसके बाद आप बैंक के किसी भी अधिकारी द्वारा अपने चेक बुक का ट्रैकिंग नंबर देकर उनसे अपने चेक बुक स्टेटस को जान सकते हैं।
- तो ऊपर दिए गए दोनों तरीकों का उपयोग करके आप PNB चेक बुक डिलीवरी स्टेटस आसानी से चेक कर पाएंगे।
PNB Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare. (FAQ)
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चेक बुक का ट्रैकिंग नंबर भेजा जाता है। जिसके माध्यम से आप PNB Cheque Book Delivery Status पता कर सकते हैं।
PNB का टोल फ्री नंबर 1800 180 2223 है।
PNB का चेक बुक अप्लाई करने के 7 से 15 दिनों के बीच में आ जाता है।
PNB का अधिकारिक ऐप का नाम PNB one app है, जो कि आप प्ले स्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि PNB Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पंजाब नेशनल बैंक का चेक बुक स्टेटस ट्रैक करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इससे संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएंI
इसे भी पढ़ें 👇