SBI बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?। फार्म भरने के लिए दस्तावेज 

SBI Bank KYC Form Kaise Bhare : नमस्कार दोस्तों, क्या आपका भी बैंक अकाउंट State Bank of India में है ? क्या अभी तक आप भी एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म नहीं भरा है या कैसे भरा जाता है, इसके बारे में नहीं जानते हैं। तो आज के आर्टिकल में मैं यही बताने वाला हूं कि कैसे एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरा जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि अगर आपने सही तरीके से फार्म नहीं भरा तो बैंक कर्मचारी द्वारा केवाईसी फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस फॉर्म को भरने के लिए मैंने तीन भागों में बांट दिया है, ताकि फॉर्म भरने में आसानी होगी।‌

ऐसे ही एक बार मेरे साथ भी हो गया है, जब मुझे अपने बैंक का केवाईसी करना था। मैंने सही भरा था लेकिन एक छोटी सी गलती के कारण बैंक कर्मचारी द्वारा फार्म रिजेक्ट कर दिया गया।‌ इतनी देर लाइन लगाने के बाद नंबर आया तो फार्म रिजेक्ट हो गया। इसलिए मैं आप सभी को एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने का सही तरीका बताने वाला हूं। ताकि आप सभी को कोई परेशानी न हो। 

SBI बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म कैसे भरें
SBI बैंक से पैसा निकालने का फार्म कैसे भरें
SBI बैंक खाता खोलने का फार्म कैसे भरें
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे पता करें

SBI केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

पैसों की लेन देन में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक द्वारा समय-समय पर कस्टमर का केवाईसी करवाया जाता है। इसीलिए एसबीआई बैंक भी अपने खाता धारक को केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर प्राप्त कर सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद केवाईसी फॉर्म भरकर इसके साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी लगाकर बैंक ब्रांच में जाकर जमा कर देना है।

एसबीआई केवाईसी फॉर्म डाउनलोड

एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म भरने जा रहे हैं, तो बैंक ब्रांच में जाते समय अपने साथ निम्न दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर जाना चाहिए।

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?

SBI Bank Ka KYC Form भरते समय एसबीआई खाते की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास जरूर रखें। ताकि आपको SBI KYC Form भरने में आसानी हो, फॉर्म को भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने SBI Bank Account खुलवाते समय भरे गए फॉर्म अथवा आपकी एसबीआई खाते की पासबुक से मेल खाती हो। किस कॉलम में क्या जानकारी भरनी है, सभी जानकारी नीचे बताई गई है। इस बात का भी ध्यान रखें कि कॉलम में पूछी गई जानकारी के मुताबिक ही उस कॉलम में जानकारी भरें।

A IDENTITY DETAILS भरें?

  • Photograph : अपने पासपोर्ट साइज का एक फोटो फॉर्म के दाहिने तरफ चिपकाए।
  • 1.Name of Applicant : पासबुक में आपका जो नाम दिया गया है, इसमें आपको वही नाम भरना है।
  • 2.Father/Spouse Name : यदि आप पुरुष हैं तो अपने पिता का नाम भरें, यदि आप महिला हैं और आपकी शादी हो गई है तो अपने पति का नाम भरें। यदि शादी नहीं हुई है तो अपने पिता का नाम भरें।
  • 3a.Gender : इसमें आप पुरुष (Male) हैं या महिला (Female) है, सभी को शब्दों के आगे टिक करना है।
    • 3b.Marital Status : अगर आप शादीशुदा हैं तो Married के आगे टिक लगायें, अगर आप शादीशुदा नहीं है तो Single के आगे टिक लगायें।
    • 3c.Date of Birth : आपके आधार कार्ड में जो जन्मतिथि है, वही जन्मतिथि इसमें भरें।
  • 4a.Nationality : इसमें आपको Indian पर टिक करना है।
    • 4b.Ststus : इसमें Resident Individual पर टिकमार्क लगाना है।
  • 5a.PAN : यहां पर अपना पैन कार्ड नंबर भरना है।
    • 5b.Unique Identification Number (UID)/Aadhaar, if any : यदि आपके पास आधार कार्ड है, तो यहां पर आधार कार्ड नंबर भरना है।
  • 6.Specify Proof of Identity submitted : इसमें अगर आप अपने आधार कार्ड की copy देना चाहते हैं, तो आधार कार्ड के आगे टिक लगायें । यदि पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी देना चाहते हैं, तो उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखकर उसकी फोटो कॉपी फार्म के साथ संलग्न करना है।

B ADDRESS DETAILS भरें?

  • 1.Address for Correspondence : इसमें आपको अपना एड्रेस भरना है। यहां पर पासबुक में दिया गया ऐड्रेस या आधार कार्ड के पीछे का एड्रेस भरना चाहिए।
    • City/Town/Village : यहां पर अपने गांव का नाम लिखना है।
    • State : यहां पर अपने राज्य का नाम लिखें।
    • Country : यहां पर आपको अपने देश का नाम लिखना है यानि कि भारत
  • 2.Specify the Proof of Address submitted for Correspondence Address :
  • 3.Contact Details : यहां पर आवेदक को अपना Mobile Number, Email ID आदि लिखना चाहिए।
  • 4.Permanent Address : इसमें आपको अपना स्थाई पता भरना है। जहां के आप पूर्ण रूप से निवासी हैं।
    • City/Town/Village : यहां पर अपने गांव का नाम लिखना है।
    • State : यहां पर अपने राज्य का नाम लिखें।
    • Country : यहां पर आपको अपने देश का नाम लिखना है यानि कि भारत
  • 5.Specify the Proof of Address submitted for Permanent Address :

C OTHER DETAILS भरें?

  • 1.Gross Annual Income Details : आप 1 साल में कितना कमाते हैं, उस आप्शन पर सही ✅ का टिक लगाना है।
  • 2.Occupation : आप क्या काम करते हैं, अपने हिसाब से सलेक्ट कर लेना है।
  • 3.Please tick, if applicable : अगर आप राजनीति से जुड़े हुए हैं, तो Politically Exposed Person पर क्लिक कर देना है। अगर आपके जान-पहचान का कोई राजनीति से जुड़ा हुआ है, तो Related to a Politically Exposed Person पर क्लिक कर देना है।
  • 4.Any other information : अपने बारे में अगर कोई और जानकारी देना चाहते हैं, तो उसके बारे में बताना है।

D DECLARATION भरें?

  • Date : यहां पर आज की तारीक लिखना है।
  • Signature of the Applicant : यहां पर अपना हस्ताक्षर कर देना है, वही हस्ताक्षर करे जो बैंक अकाउंट खुलवाते समय किया था।

SBI Bank KYC Form Kaise Bhare. (FAQ)

1. एसबीआई का केवाईसी फॉर्म ऑफलाइन कैसे भरें?

ऑफलाइन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना होगा। बैंक कर्मचारी से केवाईसी फॉर्म लेकर इस आर्टिकल की मदद से भरकर उसके साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी लगाकर बैंक कर्मचारियों के पास जमा कर देना है।

2. एसबीआई में केवाईसी दस्तावेज क्या लगता है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में केवाईसी करवाने के लिए आपके पास बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

3. एसबीआई में केवाईसी करने में कितना समय लगता है?

एसबीआई बैंक कर्मचारियों के पास केवाईसी फॉर्म जमा करने के बाद लगभग 2-3 दिन में केवाईसी हो जाता है।

4. एसबीआई बैंक केवाईसी न करवाने पर क्या होगा?

जिन खाता धारा की केवाईसी अपडेट करना होता है, उनके अकाउंट को बैंक द्वारा होल्ड कर दिया जाता है। इसके बाद खाताधारक अपने अकाउंट से पैसे नही निकाल सकता है, न ट्रांसफर कर सकता है। इसके लिए बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी करवाना ही पड़ेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताई हुई है। अगर आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड पासबुक है तो आप बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी फॉर्म भर सकते हैं। केवाईसी फॉर्म भरने के 1 से 2 दिन में आपका केवाईसी हो जाता है। अगर आप का कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

योनो SBI यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं
SBI एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें
एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले
SBI चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment