हम सभी जानते हैं कि आज का समय डिजिटल युग की ओर बढ़ता जा रहा है। अधिकतर payments digitally होने लगी है और payments करने का मुख्य जरिया क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड रहता है। यदि आप डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड use करते हैं और उसका पिन नंबर भूल गए हैं तो आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए, क्योंकि आज के इस लेख में आप जानेंगे कि ATM Card Ka Pin Number Kaise Pata Kare.
दोस्तों, यदि किसी भी कारणवश आप आपके एटीएम कार्ड का पिन नंबर भूल गए हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप जान पाएंगे कि एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करें। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं-
इसे भी पढ़ें 👇
बैंक अकाउंट से एड्रेस कैसे निकालें | एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें |
एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें | मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकालें |
एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करें?
पांच ऐसे तरीके हैं जिनसे आप एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता कर सकते हैं, वे निम्न है :-
- SMS के द्वारा
- एटीएम मशीन के द्वारा
- कस्टमर केयर के द्वारा
- इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा
- मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा
आइए अब विस्तृत रूप से जानते हैं कि ऊपर दिए गए तरीकों से किस प्रकार से ATM Card Ka Pin Number Pata कर सकते हैं :-
SMS की मदद से एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करें?
जो मोबाइल नंबर आपका आपके बैंक अकाउंट में register है, यदि वह नंबर आपके पास मौजूद है तो आप एक sms की मदद से बहुत ही आसानी से नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एटीएम का पिन नंबर पता कर सकते हैं :-
- सबसे पहले मोबाइल के मैसेज app में जाए।
- new massage type खोले।
- अब PIN type करके space दे, अब आपके पास जो एटीएम कार्ड है उसके आखिर के चार अंक दर्ज करें। इसके बाद space देकर अपने बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी चार अंकों को दर्ज करें।
- जो मैसेज आपने type किया है उसे 567676 पर भेज दे।
- PIN space space send to 567676
- massage send होने के पश्चात कुछ ही समय में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर चार अंको का पिन कोड प्राप्त होगा, जो 24 घंटे के लिए valid होता है।
- आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाएं। जो पिन कोड आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिला है, उसकी मदद से नया पिन कोड generate कर ले।
ATM मशीन से ATM Card Ka Pin Number Kaise Pata Kare.
यदि आप अपना एटीएम कार्ड का पिन भूल गए हैं तो आप बहुत ही आसानी से एटीएम मशीन का उपयोग करके पिन नंबर का पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए हुए चरणों को follow करें –
- सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाएं और मशीन में एटीएम कार्ड को insert करें।
- अपनी भाषा का चुनाव करें।
- इसके बाद आपको बहुत सारे options दिखाई देंगे, उन मे से banking के option पर क्लिक करें।
- PIN space space send to 567676 massage भेज कर pin प्राप्त करे।
- बैंकिंग के विकल्प में जाने के बाद msg में प्राप्त हुई Pin यहां पर दर्ज करें।
- अब pin change के विकल्प पर क्लिक करे।
- 4 अंको का नया pin create करे और उसे निश्चित जगह पर दर्ज करें।
- एक बार फिर से अपना पिन कोड दर्ज करें अर्थात आपको कुल दो बार अपना नया पिन दर्ज करना होगा।
- अब आपके सामने Your Pin Has Been Changed Successfully का massage दिखाई देगा, जिसका अर्थ है कि आपका pin change हो चुका है। अब आप नए पिन नम्बर का उपयोग करके अपना एटीएम कार्ड use कर सकते हैं।
कस्टमर केयर के माध्यम से एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करें?
यदि आप कस्टमर केयर के माध्यम से अपने एटीएम का पिन नंबर पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों को follow करें :-
- मान लीजिए, आपका account भारतीय स्टेट बैंक में है तो –
- आपका जो मोबाइल नंबर आपके account से registered है, उस नंबर के द्वारा आप 1800 425 3800 नंबर पर फोन लगाएं।
- अब अपनी भाषा का चुनाव करें।
- नया पिन generate करने के लिए आपको customer care के द्वारा बटन दबाने के विकल्प दिए जाएंगे आप उन्हें follow करें।
- आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर दर्ज करें।
- अब अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
- अपने एटीएम कार्ड का expiry date दर्ज करें।
- ऊपर दी गई जानकारी दर्ज करने के बाद आखिर में आप वह पिन नंबर दर्ज करें जो आप रखना चाहते हैं।
- अब आपका नया पिन नंबर generate हो चुका है और आप अपने एटीएम कार्ड को इस नए पिन नंबर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। आप sbi के अलावा अन्य बैंक के कस्टमर केयर के नंबर इंटरनेट के माध्यम से आसानी से जा सकते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ATM Card Ka Pin Number Kaise Pata Kare.
आप किसी भी बैंक की आधिकारिक एप्लीकेशन के माध्यम से नीचे दिए गए चरणों को follow करते हुए एटीएम कार्ड का पिन नंबर आसानी से बना सकते हैं :-
- जिस भी बैंक में आपका account है, उसकी आधिकारिक एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर ले।
- अब user id और password के माध्यम से account login कर ले।
- अब इसमें request service वाले विकल्प को खोज कर उस पर क्लिक करें।
- आपको आपके register मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा। उस otp को दर्ज करने के बाद आपको एटीएम पिन set करने का विकल्प मिल जाएगा।
- अब set debit card pin के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी इच्छा अनुसार अपना एटीएम कार्ड का नया पिन set कर ले।
- अब आप अपने नए एटीएम कार्ड पिन के साथ अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एटीएम कार्ड का पिन पता करें?
यदि आप इंटरनेट बैंकिंग use करते है तो आप कुछ आसान चरणों को फॉलो करके ATM Card Ka Pin Number Pata कर सकते हैं :-
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने smartphone या pc पर chrome browser ओपन कर ले।
- यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है, तो भारतीय स्टेट बैंक की internet banking में लॉगिन करें।
- अब e – services विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद atm card services वाले विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपको atm से जुड़ी हुई अलग-अलग सर्विसेज दिखाई देगी, जिसमें आपको atm pin generation के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आप दो विकल्पों के माध्यम से अपना पिन बदल सकते हैं। पहला otp के द्वारा pin बना सकते हैं या फिर दूसरा प्रोफाइल पासवर्ड के द्वारा pin बना सकते हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी विल्कप का चुनाव कर सकते है।
- अब नया pin बनाये और अपने atm card का use करने के लिए प्रयोग करे।
ATM Card Ka Pin Number Kaise Pata Kare (FAQ)
एटीएम कार्ड पिन 4 नंबर का होता है।
एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड भी कहते हैं।
एटीएम कार्ड का pin number भूल जाने पर आप ऊपर बताए गए 5 तारीको में से किसी भी एक तरीके को अपना कर अपना pin जान सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, अपने इस लेख के माध्यम से जाना कि ATM Card Ka Pin Number Kaise Pata Kare. हमें उम्मीद है कि ऊपर दिए गए तरीकों की मदद से आप आसानी से अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता कर पाएंगे। इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस web page के साथ जुड़े रहे।
इस useful information को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें। अगर ऊपर दिए गए लेख से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है, तो हमे नीचे कमेंट करके बताएं।
इसे भी पढ़ें 👇