बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें?I Bank Account Number Se Name Kaise Pata Kare.

अक्सर जब भी हम कहीं अपने Bank Details डालते हैं तो वहां पर खाता धारक का नाम भी पूछा जाता है। और यह लिखा होता है कि बैंक के अनुसार खाता धारक का नाम लिखें। ऐसे में लोगों को खाताधारक का नाम बैंक द्वारा लिखने की जरूरत पड़ती है। इसलिए लोग यह जानना चाहते हैं कि Bank Account Number Se Name Kaise Pata Kare. ताकि वह बैंक के अनुसार ही खाता धारक का नाम सही सही लिख पाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज का यह लेख इसी विषय पर है। इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम विस्तारपूर्वक जानेंगे, कि बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें? 

साथ ही हम कई ऐसे अलग-अलग तरीकों के बारे में जानेंगे जिससे कि आप अलग-अलग माध्यमों द्वारा अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम पता कर सकेंगे। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करेंआधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करें
फ्लिपकार्ट पर किस्तों पर मोबाइल कैसे लेंबिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाए

बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें?

ऐसे कई सारे तरीके हैं जिसके माध्यम से आप Bank Account Holder Ka Name उनके खाता नंबर से पता कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास अकाउंट नंबर IFSC Code और बैंक का नाम होना जरूरी है।

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए दो स्थितियां बनती है। पहला तो यह कि आप अपने बैंक अकाउंट नंबर से अपना नाम पता करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बैंक के अनुसार पासबुक में आपका क्या नाम लिखा गया है।

वहीं दूसरी स्थिति यह बनती है कि आप किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट नंबर से किसी दूसरे व्यक्ति का नाम जानना चाहते हैं। ताकि आप सही व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर पाए। यह दोनों ही विषय पर आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे, जिसके माध्यम से आप Account Number Se Account Holder Ka Name Pata कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट नंबर से खाता धारक का नाम पता करने के तरीके

  • मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से
  • इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से
  • पासबुक के माध्यम से
  • एटीएम कार्ड के माध्यम से
  • कस्टमर केयर नंबर पर बात करके
  • बैंक से संपर्क करके

आइए इन सभी तरीकों को एक-एक करके समझते हैं।

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें?

आजकल बैंक अपने सभी ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग एप की सुविधा प्रदान करती है। जिसमें कि आप अपने बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

तो आपको केवल अपने बैंक के Mobile Banking App को डाउनलोड करना है और उसमें रजिस्टर करना है। अब जैसे ही आप उसमें रजिस्टर कर लेते हैं आपको अकाउंट के विकल्प पर जाना है। और यहां पर आपको अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां दिख जाएंगे| जैसे : आपका नाम, बैंक बैलेंस, शाखा का नाम, इत्यादि।

इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से Bank Account Number Se Name Kaise Pata Kare.

मोबाइल बैंकिंग के अलावा बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा प्रदान करती है। तो अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो आप इसके माध्यम से भी अकाउंट नंबर से बैंक खाता धारक का नाम पता कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना है और रजिस्टर करना है। उसके बाद इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना है। अब यहां पर आपको Account Summary का एक विकल्प देखने को मिल जाएगा| जहां पर आपको आपके बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां लिखी हुई दिखाई देंगी।

यहां पर बैंक खाता धारक का नाम, अकाउंट बैलेंस, बैंक ब्रांच का नाम, बैंक अकाउंट का प्रकार इत्यादि सभी चीजें लिखी होती है।

पासबुक के माध्यम से बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें?

लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट खुलवाने के बाद पासबुक भी प्रदान करती है। तो आपको केवल पासबुक लेना है और उसमें आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी। जैसे कि कस्टमर आईडी नंबर, IFSC Code, खाता धारक का नाम, अकाउंट नंबर इत्यादि।

एटीएम कार्ड के माध्यम से Bank Account Number Se Name Kaise Pata Kare.

आजकल लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम भी प्रदान करती है। हालांकि अगर आपका बहुत पुराना अकाउंट है और आपके पास ATM नहीं है, तो आप एटीएम के लिए और अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपके पास एटीएम कार्ड है, तो एटीएम कार्ड में भी बैंक खाता धारक का नाम लिखा होता है। साथ ही अगर आप स्पेलिंग भी जानना चाहते हैं, तो आप एटीएम कार्ड पर स्पेलिंग भी देख सकते हैं।

कस्टमर केयर नंबर पर बात करके बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें?

आप बैंक के Customer Care Number-Toll Free Number पर भी कॉल कर सकते हैं और वहां से भी अपने अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको केवल अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना है। उसके बाद आपको Executive से बात करने का विकल्प चुनना है।

अब आप Executive से बात कर सकते हैं और उसे अपना बैंक अकाउंट नंबर बता कर के अपने खाते से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं| जिसमें कि खाता धारक का नाम भी शामिल होगा।

S. No.बैंक का नामकस्टमर केयर नंबर
1.Kotak Mahindra Bank1860 266 0811 / 1860 266 2666
2.Federal Bank1800 425 1199 / 91- 4842630994
3.Bank of Baroda 18001024455
4.SBI Bank18004253800
5.ICICI Bank 18001024242
6.HDFC Bank1800227227
7.Canara Bank18004250018
8.Axis Bank18004195959 / 18004196969
9.UCO Bank1800 103 0123
10.Indian Bank1800 425 00 000
11.PNB Helpline Number7827170170
12.PNB Bank1800 180 2222, 1800 103 2222, 0120-2490000
13.Indian Overseas Bank044-28519528 / 044- 28524212
14.South Indian Bank1800-425-1809 / 1800-102-9408
15.Syndicate Bank1800 425 0018 / 1800 103
0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333
16.Panjab & Sind Bank1800-419-8300
17.City Union044-71225000
18.Dhanlaxmi Bank044 42413000
19.IDBI Bank1800 200 1947
20.IDFC First Bank1800 10888
21.YES Bank18001200/022-50919800
22.RBL Bank+91 22 6115 6300
23.CSB Bank1800 266 9090
24.IndusInd Bank022 68577777 / 022
44066666 / 022 42207777 / 1860 267 7777
25.DCB Bank022 6899 7777, 040 6815 7777
26.Federal Bank1800 425 1199 / 91- 4842630994
27.Andhra Bank18004251515
28.Allahabad Bank 1800226061
29.Corporation Bank1800 22 22 44 / 1800 208 2244
30.Nainital Bank1800 180 4031
31.Karnataka Bank1800 425 1444
32.Bank of India1800-103-1906/1800-220-229
33.Bank of Maharashtra1800-233-4526/1800-102-2636
34.Central Bank of India 1800 221911
35.Union Bank of India 18002082244 / 1800222244

बैंक से संपर्क करके Bank Account Number Se Name Kaise Pata Kare.

अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी विधि से नाम पता नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने बैंक ब्रांच में जा सकते हैं। आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाएं और वहां पर बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर बताएं। अब बैंक अधिकारी आपको आपके बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां निकाल कर दे देगा।

बैंक अकाउंट नंबर से अन्य खाता धारक का नाम कैसे पता करें?

चलिए हम यह भी जान लेते हैं कि अगर कोई अन्य खाताधारक है जिसका Bank Account Number आपके पास है| और आप उस व्यक्ति का नाम पता करना चाहते हैं तो आप को क्या तरीका अपनाना होगा।

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में BHIM App Download कर ले।

BHIM App डाउनलोड करने के बाद आप इसमें मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर ले। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अब आप ऐप को ओपन करें और इसमें Login करें।

अब आप BHIM UPI के होम पेज पर आ जाएंगे। आपको होम पेज पर ही Send और Scan का एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा जिसमें से आप Send के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

क्लिक करने के बाद आपसे यहां पर UPI ID और Account Number की मांग की जाएगी। जिसमें से आप Account + IFSC के विकल्प को Choose करेंगे।

उसके बाद यहीं पर आपको बैंक का नाम सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, जिसमें आप बैंक का नाम सिलेक्ट करेंगे।

बैंक का नाम सिलेक्ट करते ही आपके सामने एक नया Interface खुल जाएगा। जहां पर आप से बैंक का अकाउंट नंबर और IFSC Code मांगा जाएगा।

आपको बैंक का अकाउंट नंबर और IFSC Code डालकर Verify पर क्लिक करना है। 

जैसे ही आप Verify पर क्लिक करते हैं आपके सामने बैंक के खाता धारक का नाम खुलकर आ जाता है। तो इस तरह आप आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट नंबर से भी खाता धारक का नाम पता कर सकते हैं।

Bank Account Number Se Name Kaise Pata Kare. (FAQ)

1. मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

आप अपने बैंक के Mobile Banking या Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं और मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2. अकाउंट नंबर से कैसे पता करें कि किस का खाता है?

आप BHIM UPI App द्वारा यह पता कर सकते हैं कि यह अकाउंट नंबर का खाता धारक कौन है। इस लेख में हमने BHIM UPI App द्वारा खाता धारक का नाम पता करने की पूरी जानकारी दी है।

3. मैं बैंक अकाउंट नंबर का मालिक कैसे ढूंढू?

BHIM UPI App द्वारा आप बैंक अकाउंट नंबर के मालिक को ढूंढ सकते हैं। या फिर आप Google Pay, Paytm या Phone Pe जैसे ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां पर Send Money के ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट नंबर डालें। और आपके सामने खाता धारक का नाम खुलकर आ जाएगा।

4. बैंक अकाउंट की डिटेल कैसे जाने?

Bank Account Details जानने के लिए आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Mobile Banking, Internet Banking, Bank Passbook, ATM Card, इत्यादि। इस लेख में हमने इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आपको बैंक डिटेल निकालने से संबंधित जानकारी दी है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Bank Account Number Se Name Kaise Pata Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको किसी भी बैंक का अकाउंट नंबर से खाता धारक का नाम पता करने से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

यदि आप इसी विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको ये लेख जानकारी पूर्ण लगा हो, तो इसे अन्य दोस्तों के साथ भी साझा करें।

इसे भी पढ़ें 👇

मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकालें
हीरो बाइक की किस्त (EMI) कैसे चेक करें
बिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनाये
एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment