बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आप सभी को बताऊंगा कि Bank Me Aadhar Card Link Karne Ki Liye Application Kaise Likhe. Bank account में Aadhar card को link करवाने के लिए Application इस आर्टिकल में देख कर लिख सकते हैंI अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने का विरोध कर सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को यह बताएंगे कि अगर आपका bank Account आपके Aadhar card से link नहीं है, तो आप अपने Aadhar card को अपने Bank खाते से कैसे link करवा सकते हैंI और हम यहां यह भी जानेंगे की अपने Bank के शाखा प्रबंधक को Bank Account में Aadhar Card link करवाने के लिए Application कैसे लिख सकते हैंI

यदि आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है, तो आपको आने वाले समय में बैंक से जुड़ी किसी भी कार्य को करने के लिए बहुत ही परेशानी हो सकती हैI आप आधार कार्ड से ना तो पैसे निकाल पाएंगे, और ना ही पैसे जमा कर पाएंगे, यदि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है, तो आप बिना बैंक गए ही जन सेवा केंद्र से पैसे निकाल सकते हैंI यदि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं है, तो आप केवल पासबुक के माध्यम से बैंक से ही पैसे निकाल सकते हैंI आधार कार्ड से पैसा नहीं निकाल सकते, क्योंकि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं हैI

यदि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक हो जाता हैI तो आप कहीं भी किसी भी जगह रहेंगे और आपको पैसे की सख्त जरूरत है, तो आपको बैंक पर जाने की जरूरत नहीं आप जहां रहेंगे, वही पर आधार कार्ड से जन सेवा केंद्र से पैसा निकाल सकते हैंI इसलिए आप जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा ले, जिससे आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़ेI

इसे भी पढ़ें 👇

बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

बैंक खाते से आधार कार्ड कैसे लिंक करवाएं?

जिस भी बैंक में आपका खाता है| उसी बैंक के नेट बैंकिंग द्वारा अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर सकते हैंI

आप जिस भी बैंक खाते से अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना चाहते हैंI आप उस बैंक के एटीएम कार्ड के द्वारा भी आधार कार्ड को लिंक करवा सकते हैंI लेकिन इसके लिए आपको उस बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर लिंक करवाना पड़ेगाI

यदि आप अपने बैंक के द्वारा KYC कें माध्यम से अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा में जाकर शाखा प्रबंधक को Bank Account में Aadhar Card link करवाने का Application को लिखकर देना पड़ेगाI जिससे आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगाI

बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपने बैंक का नाम)…….. (अपने बैंक का पता)

विषय : बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करने हेतु

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं राहुल कुमार आपके बैंक का खाता धारक हूंI मुझे अपने बैंक खाते को अपना आधार कार्ड से लिंक करवाना हैI जिससे कि मेरा खाता और अधिक सुरक्षित हो सके, और मैं बैंक सर्विस का पूरा लाभ उठा सकूंI

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते के साथ मेरा आधार कार्ड लिंक करने की कृपा करें, जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगाI

दिनांक : DD/MM/YYY

आपका विश्वासी

नाम : अपना नाम लिखें

खाता संख्या : अपना खाता संख्या लिखें.

मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें.

आधार कार्ड संख्या : आधार कार्ड नंबर लिखें.

हस्ताक्षर : अपना हस्ताक्षर करें.

बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? in English.

To,

mr branch manager

STATE BANK OF INDIA (NAME OF YOUR BANK)….. (ADDRESS OF YOUR BANK)

Subject : Linking Aadhaar Card with Bank Account

Sir

I humbly request that I Rahul Kumar am the account holder of your bank. I want to link my bank account with my aadhaar card. So that my account can be more secure, and I can take full advantage of the bank service.

So I humbly request you to link my aadhaar card with my bank account, for which I will be eternally grateful to you.

Date : DD/MM/YYY

Yours faithfully

Name : Enter your name

Account Number : Enter your account number.

Mobile Number : Enter your mobile number.

Aadhaar Card Number : Enter Aadhaar Card Number.

Signature : Put your signature.

Bank Me Aadhar Card Link Karne Ki Liye Application Kaise Likhe (FAQ)

1. खाते में आधार कार्ड लिंक कैसे करवाएं?

बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए कई तरीके हैंI १. बैंक से संबंधित एटीएम मशीन पर जाकर बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैI २. बैंक से संबंधित नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक खाते से आधार कार्ड जोड़ सकते हैंI ३. बैंक ब्रांच में जाकर बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर जमा कर सकते हैंI

2. क्या आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है?

वर्तमान समय में बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया हैI इसके अलावा अगर आप के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है, तो आप कभी भी कहीं से भी जन सेवा केंद्र के माध्यम से पैसा निकाल सकते हैंI

3. आधार से कितने बैंक खाते जोड़े जा सकते हैं?

एक आधार कार्ड से कई बैंक खाते जोड़े जा सकते हैI 

4. आधार को बैंक खाते से क्यों जोड़ा जाता है?

यदि आपके आधार खाते से बैंक खाता लिंक है, तो आप एलपीजी, मिट्टी के तेल, चीनी आदि जैसी सरकारी सब्सिडी सीधे अपने बैंक खाता में प्राप्त कर सकते हैंI इसके अलावा छात्रवृत्ति, मनरेगा मजदूरी, सरकारी लाभ, कल्याणकारी निधि योजनाओं का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक होना चाहिएI 

5. बैंक में आधार कार्ड लिंक होने में कितना समय लगता है?

बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता हैI

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Bank Me Aadhar Card Link Karne Ki Liye Application Kaise Likhe. इसके विषय में पूरी जानकारी बताई हुई हैI बैंक से संबंधित नेट बैंकिंग, एटीएम मशीन पर जाकर बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैंI या फिर बैंक ब्रांच में जाकर बैंक मैनेजर के पास बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करने का एप्लीकेशन लिख कर जमा कर सकते हैंI 

इसे भी पढ़ें 👇

आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिग चालू कैसे करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें
आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment