बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?I Bank Me Address Chagne Application

Bank Me Address Chagne Application in Hindi : जब भी हम अपना खाता बैंक में खुलवाते हैं, तो हमें अपने कई व्यक्तिगत जानकारी के साथ एड्रेस भी देना पड़ता है। परंतु कई बार किसी कारण से हमारा एड्रेस चेंज हो जाता है जो हमने बैंक में दिया है जिसके कारण हमें बैंक में जाकर अपना पता बदलवाना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन बैंक में अपना एड्रेस चेंज करने के लिए हमें सबसे पहले बैंक को एक एप्लीकेशन लेटर लिख कर देने की जरूरत पड़ती है और तभी बैंक द्वारा हमारे खाते में हमारा एड्रेस चेंज किया जाता है। इसलिए कुछ बैंक ग्राहक जानना चाहते है की Bank Me Address Chagne Ke Liye Application Kaise Likhe.

इसीलिए आज के इस लेख में हम यह जानेंगे कि बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? ताकि आप आसानी से अपना Bank Me Address Chagne कर सकें। 

बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

बैंक में पता कैसे बदलें?

दोस्तों बैंक में पता बदलना बहुत ही आसान है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बैंक में एड्रेस चेंज करवा सकते हैं| ऑफलाइन तरीके से बैंक में एड्रेस चेंज करवाने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा|
  • बैंक में एड्रेस चेंज करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा|
  • एप्लीकेशन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी के साथ-साथ नए पते की जानकारी देना होगा|
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर देना है|
  • इसके बाद एप्लीकेशन फार्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है|
  • बस कुछ दिनों के बाद आपके बैंक खाते में नया पता अपडेट कर दिया जाता है|

बैंक में एड्रेस बदलवाना क्यों जरूरी है?

  • कई बार बैंक द्वारा हमें कई तरह की सूचना पोस्ट ऑफिस द्वारा भेजी जाती है, जो कि हमारे बैंक खाते में दिए गए एड्रेस पर ही जाती है। यदि हमारा एड्रेस हमारे बैंक खाते में सही नहीं लिखा होगा, तो हमें हमारे बैंक संबंधित जरूरी सूचना, हमें नहीं मिल पाएंगे।
  • हमारा बैंक खाता आधार कार्ड और पैन कार्ड से भी लिंक होता है और यदि बैंक खाते में और आधार कार्ड में अलग-अलग पता होता है, तो इससे भी हमें अपने बैंक खाते से संबंधित कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।
  • इसलिए यह जरूरी है कि यदि किसी भी कारण से आपका पता चेंज हुआ है, तो आप तुरंत ही अपने बैंक खाते में भी एप्लीकेशन देकर एड्रेस चेंज करवायेँ।

बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट

आपको अपने बैंक में पता बदलवाने के लिए एक एप्लीकेशन लेटर के साथ साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी लगते हैं, जो कि इस प्रकार है

  • पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पता प्रमाण के लिए निवास प्रमाण पत्र या बिजली बिल या किसी अन्यत्र का बिल इत्यादि।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  •  बैंक पासबुक

बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

दोस्तों कई सिचुएशन में हमें अपने बैंक अकाउंट में अपना पता बदलवाने की जरूरत पड़ती है। आगे हम आपको तीन अलग-अलग तरीके बताने वाले हैं, जिसके लिए आप अपने बैंक ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक अकाउंट में एड्रेस चेंज करवा सकते हैं।

प्रारूप -1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

बैंक शाखा का नाम (अपने बैंक और बैंक के शाखा का नाम लिखें)

विषय – बैंक खाता संख्या ………………………. में पता परिवर्तन करने हेतु

महोदय, 

मेरा नाम ………………………. है और मैं पिछले ……………………. सालों से आपके बैंक में खाता धारक हूं। मेरा खाता संख्या ………………………. है। हाल ही में मैंने अपना घर शिफ्ट किया है। जिसके कारण अब मेरा पुराना पता बदल गया है। 

इसलिए मेरा आपसे यह निवेदन है कि कृपया मेरे बैंक खाते में मेरे पुराने पते को बदलकर नया पता अपडेट कर दे। मैं इस कार्य के लिए आपका सदा आभारी रहूंगा। 

नीचे मैंने अपने पुराने एवं नए पते से संबंधित सभी जानकारियां लिखी हैं। मैं इस प्रार्थना पत्र के साथ पता परिवर्तन करने हेतु लगने वाले सभी दस्तावेज भी संलग्न किए हैं। धन्यवाद !

नाम ……………….

नया पता ………………

पुराना पता ……………..

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ……………….

हस्ताक्षर ………………

प्रारूप -2

सेवा में,

शाखा प्रबंधक
बैंक शाखा का नाम (अपने बैंक और बैंक के शाखा का नाम लिखें)

विषय – बैंक खाता संख्या ………………………. में पता परिवर्तन करने हेतु

महोदय,

मेरा नाम ………………………. है और मैं पिछले ……………………. सालों से आपके बैंक में खाता धारक हूं। मेरा खाता संख्या ………………………. है। हाल ही में मैं जिस कंपनी में काम करता था, उसके द्वारा दूसरे राज्य पंजाब में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब मुझे अपनी फैमिली के साथ पंजाब शिफ्ट होना पड़ेगा।

इसलिए श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि हमारे बैंक अकाउंट प्रोफाइल में पुराने पता को बदलकर नया पता को जोड़ दिया जाए। ‌ इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

नाम ……………….

नया पता ………………

पुराना पता ……………..

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ……………….

हस्ताक्षर ………………

प्रारूप -3

सेवा में,

शाखा प्रबंधक
बैंक शाखा का नाम (अपने बैंक और बैंक के शाखा का नाम लिखें)

विषय – बैंक खाता संख्या ………………………. में पता परिवर्तन करने हेतु

महोदय,

मेरा नाम ………………………. है और मैं पिछले ……………………. सालों से आपके बैंक में खाता धारक हूं। मेरा खाता संख्या ………………………. है। मेरी शादी उत्तर प्रदेश से राज्यस्थान हो गयी है। अब मैं जल्द ही अपने पति के साथ राजस्थान रहने के लिए चली जाऊंगी।

अत महोदय आपसे सविनय निवेदन है कि हमारे बैंक अकाउंट में पुराने पता को बदलकर नया पता राजस्थान का डाल दिया जाए। इस एप्लीकेशन के साथ मैं अपना विवाह प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी संलग्न कर रही हूं। इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगी। धन्यवाद!

नाम ……………….

नया पता ………………

पुराना पता ……………..

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ……………….

हस्ताक्षर ………………

Bank Me Address Chagne Application in English 

To,
branch manager
Bank Branch Name (Enter the name of your bank and branch of the bank)

Subject – Change of Address in Bank Account No………….

Sir,

My name is ……………………… and I am from ……………. I am an account holder in your bank for ……… years. My account number is……………………. Recently I have shifted my house. Due to which now my old address has changed.

So I request you to please change my old address to new address in my bank account. I will be eternally grateful to you for this work.
Below I have written all the information related to my old and new address. I have attached all the documents required for change of address along with this application. Thank you !

Name ……………….
New address ………………
Old Address…………….
Registered Mobile No……………..
Signature ……………..

बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें

जब भी आप अपना बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए पत्र लिखते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जो की इस प्रकार है –

  • प्रार्थना पत्र में आपको अपनी यह समस्या बताना है, कि आप अपना पता क्यों चेंज करवाना चाहते हैं।
  • कृपया अपना पुराना पता और नया पता दोनों सही सही लिखे, जो की आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड में लिखा हुआ है।
  • प्रार्थना पत्र में अपना सिग्नेचर बिल्कुल सही सही करें क्योंकि अगर आपके हस्ताक्षर बैंक डिटेल से मैच नहीं करेंगे तो आपका प्रार्थना पत्र रिजेक्ट हो सकता है। 

Bank Me Address Chagne Application Hindi & English (FAQ)

1. पता परिवर्तन की सूचना देने के लिए मैं पत्र कैसे लिखूं?

इस लेख में हमने पता परिवर्तन करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की पूरी जानकारी दी है। 

2. बैंक पासबुक में एड्रेस चेंज के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक पासबुक में यदि आप एड्रेस चेंज करवाना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताए गए एप्लीकेशन लिखने के तरीके का उपयोग कर सकते हैं और बैंक को यह सूचना दे सकते हैं कि मेरे Bank Passbook में भी पता परिवर्तन करें।

3. मैं अपने बैंक खाते में अपना पता कैसे बदल सकता हूं?

अपने Bank Account Me Address Chagne के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना होगा, और इस आर्टिकल में बताए गए एप्लीकेशन की तरह बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख कर उसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एड्रेस प्रूफ, की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है| 

4. क्या पासबुक को एड्रेस प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां अगर आपके पास बुक में आपका सही एड्रेस दिया गया है, तो इसे कहीं पर भी एड्रेस प्रूफ के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं|

5. बैंक खाते में पता बदलने में कितना समय लगता है?

बैंक खाते में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन जमा करने के बाद पांच कार्य दिवस में पता बदल दिया जाता है| 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना की Bank Me Address Chagne Application Kaise Likhe. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से बैंक में एड्रेस चेंज करवाने का एप्लीकेशन लिख सकेंगे। 

यदि आप अन्य विषयों पर भी एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

UCO बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें
फ्लिपकार्ट पर किस्तों पर मोबाइल कैसे लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment