Bank Me Mobile Number Badalne Ke Application Kaise Likhe : कई बार जब हमारा मोबाइल नंबर बदल जाता है या हमारा मोबाइल नंबर खो जाने के कारण जब हम नया मोबाइल नंबर लेते हैं, तो अक्सर हमें अपने बैंक खाते में भी Mobile Number Change की आवश्यकता पड़ती है।
लेकिन बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए हमें सबसे पहले बैंक को एक एप्लीकेशन लिख कर देना पड़ता है, जिसमें अक्सर ग्राहक गलतियां कर देते हैं। इसीलिए आज हम यह जाने वाले हैं कि Bank Me Mobile Number Update करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें.
यदि आप भी अपने बैंक में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते कि बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की एप्लीकेशन कैसे लिखें, तो आज का आर्टिकल काफी मददगार साबित हो सकता है।
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की एप्लीकेशन कैसे लिखें?
यदि आपने अपना पुराना मोबाइल नंबर चेंज किया है या फिर आपका सिम खो गया है और आपने नया मोबाइल नंबर लिया है, तो आपको अपने बैंक खाते में भी मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत पड़ेगी।
क्योंकि यदि आप अपने बैंक खाते में सही मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रखेंगे, तो आपको आपके Net Banking या बैंक खाते से संबंधित किसी भी तरह की जानकारियां नहीं मिल पाएंगे।
तो आइए जानते हैं कि आप बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi कैसे लिखें। साथ ही हम यहां पर आपको बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in English की भी जानकारी देंगे। ताकि आप किसी भी भाषा में आवेदन पत्र लिख पाए।
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi
अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है या आप अपने बैंक खाते में Mobile Number Change करना चाहते हैं| तो बैंक मैनेजर को हिंदी में एप्लीकेशन इस प्रकार से लिखें-
दिनांक ……………………….
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ब्रांच का नाम ………………….
विषय – अपने बैंक खाते …………………. में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
मेरा नाम …………………. है। मैं (बैंक का नाम)…………………. बैंक में 5 साल से खाताधारक हूं और मेरा अकाउंट नंबर यह है। मेरे अकाउंट नंबर से लिंक मोबाइल नंबर खो हो गया है, जिसके कारण मुझे अपने बैंक खाते से संबंधित कोई भी सूचना नहीं मिल पा रही है।
मैंने अपने मोबाइल नंबर को रिकवरी करने की भी कोशिश की परंतु मैं इस कार्य में असमर्थ रहा। मेरा आपसे यह निवेदन है कि कृपया मेरे बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को बदलकर नए मोबाइल नंबर को लिंक करें।
नीचे मैंने अपने बैंक अकाउंट से संबंधित और नए मोबाइल नंबर से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान की है। कृपया जल्द से जल्द हमारे अकाउंट में नया नंबर लिंक करने की कृपा करें। इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
प्रार्थी,
नाम ………………….
पता ………………….
पुराना मोबाइल नंबर ………………….
नया मोबाइल नंबर ………………….
खाता संख्या ………………….
हस्ताक्षर ……….
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in English
तो आइये अब हम इंग्लिश में भी एप्लीकेशन लिखना जान लेते हैं, ताकि आप आसानी से इंग्लिश भाषा का उपयोग करके भी Bank Me Mobile Number Badalne Ke Application लिख पाए।
Date ……………………….
To,
mr branch manager
Name of the Bank Branch…………………………..
Subject – Application for change of mobile number in my bank account……………………..
Sir,
my name is. I am (name of the bank) having account with _ bank since 5 years and my account number is as follows. The mobile number linked to my account number has been lost due to which I am unable to get any information related to my bank account.
I also tried to recover my mobile number but I was unable to do so. I request you to please change the mobile number linked to my bank account and link the new mobile number.
Below I have provided all the information related to my bank account and new mobile number. Kindly link the new number in our account as soon as possible. I will be eternally grateful to you for this work.
Applicant,
Name ………………….
Address ………………….
Old Mobile No……………………………
New Mobile No……………………………
Account Number ………………….
Signature …………..
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन in Marathi
तारीख ……………………….
ते,
शाखा व्यवस्थापक श्री
बँकेच्या शाखेचे नाव…………………………..
विषय – माझ्या बँक खात्यातील मोबाईल क्रमांक बदलण्यासाठी अर्ज……………………….
सर,
माझं नावं आहे. मी (बँकेचे नाव) _ बँकेत ५ वर्षांपासून खाते आहे आणि माझा खाते क्रमांक खालीलप्रमाणे आहे. माझ्या खाते क्रमांकाशी जोडलेला मोबाईल क्रमांक हरवला आहे त्यामुळे मला माझ्या बँक खात्याशी संबंधित कोणतीही माहिती मिळू शकली नाही.
मी माझा मोबाईल नंबर रिकव्हर करण्याचाही प्रयत्न केला पण मला ते शक्य झाले नाही. मी तुम्हाला विनंती करतो की कृपया माझ्या बँक खात्याशी लिंक केलेला मोबाईल नंबर बदला आणि नवीन मोबाईल नंबर लिंक करा.
खाली मी माझ्या बँक खाते आणि नवीन मोबाईल नंबरशी संबंधित सर्व माहिती दिली आहे. कृपया आमच्या खात्यातील नवीन नंबर लवकरात लवकर लिंक करा. या कार्यासाठी मी तुमचा सदैव ऋणी राहीन.
अर्जदार,
नाव ………………….
पत्ता ………………….
जुना मोबाईल नं……………………………
नवीन मोबाईल नं……………………………
खाते क्रमांक ………………….
स्वाक्षरी ……………..
एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
अगर आपका स्टेट बैंक आफ इंडिया में अकाउंट है। और आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर बदलना चाहते है। तो नीचे बताया गया प्रारूप के आधार पर एप्लीकेशन लिखकर उसके साथ दस्तावेज संलग्न करके बैंक प्रबंधन के पास जमा कर सकते हैं।
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(SBI बैंक ब्रांच का नाम और पता लिखें)
बिषय : मोबाइल नंबर बदलने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (यहां पर अपना नाम लिखें) आपके बैंक में खाताधारक हूं। मेरा बैंक अकाउंट नंबर (अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें)। इस बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर तीन दिन पहले खो गया है। मैंने इसी नंबर से नया सिम लेने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिल पाया। जिसके कारण अब मुझे बैंक से संबंधित ट्रांजैक्शन और अन्य सुविधाओं का नोटिफिकेशन नहीं मिल पाता है। इसलिए मैं अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि हमारे बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
प्रार्थी,
नाम ………………….
पता ………………….
पुराना मोबाइल नंबर ………………….
नया मोबाइल नंबर ………………….
खाता संख्या ………………….
हस्ताक्षर ……….
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन
अगर आपका बैंक आफ बड़ौदा में अकाउंट है। और आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर बदलना चाहते है। तो नीचे बताया गया प्रारूप के आधार पर एप्लीकेशन लिखकर उसके साथ दस्तावेज संलग्न करके अपने बैंक मैनेजर के पास जमा करना पड़ता है।
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(BOB Bank का नाम और पता लिखें)
बिषय : मोबाइल नंबर बदलने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखें) आपके बैंक में पिछले 5 साल से खाताधारक हूं। कुछ दिन पहले मेरा मोबाइल चोरी हो जाने पर मेरा मोबाइल नंबर भी चला गया। बहुत कोशिश करने पर भी न मोबाइल मिला न मोबाइल नंबर। जिसके कारण बैंक से जुड़ी जानकारी नहीं मिल पाती हैं। इसलिए मैं बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं।
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि मेरा पुराना मोबाइल नंबर हटाकर नया मोबाइल नंबर जोड़ने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
प्रार्थी,
नाम ………………….
पता ………………….
पुराना मोबाइल नंबर ………………….
नया मोबाइल नंबर ………………….
खाता संख्या ………………….
हस्ताक्षर ………
पीएनबी बैंक में मोबाइल नंबर बदलने हेतु एप्लीकेशन
अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है। और आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर बदलना चाहते है। तो नीचे बताया गया प्रारूप के आधार पर एप्लीकेशन लिखकर उसके साथ दस्तावेज संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है।
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(PNB बैंक का पूरा नाम और पता लिखें)
बिषय : खाता में मोबाइल नंबर बदलने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) मैं पिछले 2 साल से आपके बैंक में खाताधारक हूं। लेकिन 10 दिन पहले मेरा सिम खो गया है। जिसके कारण बैंक से जुड़ी जानकारी मैं प्राप्त नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं।
अतः आपसे सविनय निवेदन है कि मेरा बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर बदलकर नया मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाए। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
प्रार्थी,
नाम ………………….
पता ………………….
पुराना मोबाइल नंबर ………………….
नया मोबाइल नंबर ………………….
खाता संख्या ………………….
हस्ताक्षर ……….
Bank Me Mobile Number Badalne Ke Application Kaise Likhe. (FAQ)
इस लेख में हम ने विस्तारपूर्वक बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की जानकारी दी है। कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
बैंक में मोबाइल नंबर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपडेट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ऑफलाइन Mobile Number Update करना चाहते हैं, तो आपको इस लेख में बताए गए तरीके के माध्यम से एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होगी।
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने की रिक्वेस्ट डाल देने के बाद यह 1 से 2 दिनों में अपडेट हो जाता है। और आपको इसकी सूचना आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी मिल जाती है।
बैंक में एप्लीकेशन लिखना बहुत ही आसान है। इस लेख में हमने एप्लीकेशन लिखने की जानकारी दी है। अगर आप किसी अन्य विषय पर एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं, तो आपको केवल अपना विषय बदलने की जरूरत होगी। लेकिन आप इसी पैटर्न के आधार पर एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Bank Me Mobile Number Badalne Ke Application Kaise Likhe. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको बैंक में एप्लीकेशन लिखने की पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप किसी अन्य विषय पर एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हम आपको सभी तरह के एप्लीकेशन लिखने की जानकारी अपने इसी वेबसाइट पर प्रदान कर पाए।