दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye. यदि आप के पास आपका बैंक अकाउंट नंबर और एक स्मार्टफोन है और अपनी यूपीआई आईडी बिना एटीएम कार्ड के बनाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
इस लेख के माध्यम से आप कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे जिनके द्वारा आप Bina ATM Card Ke UPI ID Bana सकते हैं और कहीं भी कितनी भी digital payment कर सकते हैं। तो चलिए जाने की बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं।
इसे भी पढ़ें 👇
एटीएम से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें | एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करें |
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें | एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें |
बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं (Highlight)
आर्टिकल का नाम | Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye? |
Mode | Online |
इस purpose के लिए useful एप का नाम | BHIM App |
Requirements Bank account + otp verification के लिए | आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर |
Bina ATM Card Ke UPI ID Banane के लिए जरूरी चीजें
बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको कुछ जानकारी का मालूम होना बहुत जरूरी है:-
- आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर।
- बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर से upi app account बनेगा।
बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों को अपनाए :-
- सबसे पहले अपने Aadhar Card के साथ अपना active मोबाइल नंबर link करें।
- जो मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से link किया है, इस मोबाइल नंबर को अपने खाते के साथ भी लिंक करें।
- बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो जाने के बाद इस नंबर के सिम card को अपने स्मार्टफोन के पहले sim slot में insert करें।
- अब आप अपने मोबाइल में BHIM app इंस्टॉल करें।
- अब check करें कि क्या आपका बैंक आपको बिना Debit Card के UPI PIN बनाने की सुविधा प्रदान करता है या नहीं, क्योंकि देश के सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक यह सुविधा नहीं देते हैं।
- यदि आपका बैंक आपको यह सुविधा देता है, तो आप आगे दिए गए steps को follow करें :-
बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन सेट करने के लिए पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और BHIM app को डाउनलोड करके install कर ले।
- Installation पूरा हो जाने के बाद इस ऐप को open करें।
- अब proceed के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी भाषा का चयन करें।
- भाषा का चुनाव करने के बाद एक और बार proceed पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का interface दिखाई देगा-
- अब यहां पर उस सिम कार्ड का selection करें, जिस पर आप यूपीआई पिन बनाना चाहते हैं।
- इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसकी verification के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का interface show होगा –
- अब इसके बाद proceed पर क्लिक करें। आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा –
- अब यहां पर अपना app पासवर्ड set करें।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार दिखाई देगा –
- इस चरण मे आप अपने बैंक का चुनाव करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर को बैंक के द्वारा fatch किया जाएगा। इसके बाद आपको इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा-
- अब आप अपने बैंक के option पर क्लिक करें।
- अब आपको UPI PIN Generate होने का मैसेज प्राप्त होगा और इसका डैशबोर्ड भी open हो जाएगा, जो इस प्रकार दिखाई देता है-
- अब आपका upi id बन चुका है और आप किसी भी पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं
Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye. (FAQ)
जी हां, आप एटीएम कार्ड के बिना पेटीएम, गूगल पे, फोन पे या भीम ऐप का इस्तेमाल करके यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
कुछ ग्रामीण बैंकों को छोड़कर लगभग सभी बैंक हमें भी ना एटीएम के यूपीआई आईडी बनाने की अनुमति दे देते हैं।
इसके लिए आपको phone pay ऐप पर आधार कार्ड के 6 digits दर्ज करने होंगे। इसके बाद आपको एक otp प्राप्त होगा। उसे अपने मोबाइल में दर्ज करना होगा। ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप अपनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
बिना बैंक खाते के यूपीआई का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले I mobile app खोलें। अब upi payments पर क्लिक करें और pay to contact पर जाएं। जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर दर्ज करके upi id चुने। Amount दर्ज करें और submit पर क्लिक कर दे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए चार अंको का otp दर्ज करें।
निष्कर्ष
दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye. हमें उम्मीद है कि ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि वह भी इस नॉलेज से updated हो सके और बिना एटीएम कार्ड के भी UPI की सेवा का लाभ उठा सके।
ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई भी संदेह या सुझाव आपके मन में है, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👇