[2024] SBI का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?I 5 आसान तरीका समझें.

यदि आपने हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक में एक खाता खुलवाया है, तो आपको एसबीआई द्वारा एक नया ATM Card भी प्राप्त हुआ होगा। लेकिन ATM Card का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसे Activate करना होगा। लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं कि SBI Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare. और इसका उपयोग कैसे करें, तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए एसबीआई ATM Card को चालू करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इस लेख में हम विभिन्न तरीकों के माध्यम से जानेंगे कि एसबीआई का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें? साथ ही हम SBI ATM PIN Generation से संबंधित भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं। 

एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले
SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालें
एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
SBI बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें

एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवेशन क्या है?

SBI ATM Card एक्टिवेशन आपकी पहचान को सत्यापित करने और ATM, POS मशीन और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर लेनदेन के लिए इसका उपयोग करने के लिए आपके SBI ATM Card को सक्रिय करने की प्रक्रिया है। 

बिना Card एक्टिवेशन के आपका ATM Card काम नहीं करेगा और आप इसका उपयोग किसी भी तरह का कैश निकालने या कोई अन्य लेनदेन करने के लिए नहीं कर पाएंगे।

SBI ATM Card चालू करने की आवश्यकता क्यों है?

जब आप अपना नया SBI ATM Card प्राप्त करते हैं तो यह Security reason के कारण से Deactivate होता है। नया ATM Card देने के दौरान इसे खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में और Card के unauthorized उपयोग को रोकने के लिए यह Activate होता है। इसलिए अपने ATM Card से लेनदेन को शुरू करने के लिए और इसका उपयोग करने के लिए आपको इसे चालू करने की जरूरत पड़ती है।

SBI का नया ATM Card कैसे चालू करें?

SBI अपने ग्राहकों को नया ATM Card चालू करने के कई सारे तरीके प्रदान करता है। जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया और ऑफलाइन प्रक्रिया शामिल है। 

दरअसल SBI का नया ATM Card चालू करने के लिए आपको अपने ATM Card का एक पिन जनरेट करना पड़ता है। और इसी को SBI Activation of ATM Card कहते हैं। तो आइए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से समझते हैं कि SBI Ka Naya ATM Pin Kaise banaye.

नेट बैंकिंग से एसबीआई का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?

SBI ATM Card को ऑनलाइन Net Banking की मदद से Activate करने के लिए इन चरणों का पालन करें।

  • अब आप Login बटन पर क्लिक करें और अपने User name/Password के माध्यम से SBI नेट बैंकिंग में Login करें। 
  • अगर आपने SBI नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप New user registration पर क्लिक करके SBI नेट बैंकिंग में रजिस्टर कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग में Login करने के बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को Verify करें।
  • अब इस तरह आप SBI नेट बैंकिंग में Login हो जाएंगे।
  • अब अगले चरण में आप E-services सेक्शन में जाएं और ATM Card Services पर क्लिक करें।
  • अब आप ATM Pin Generation पर क्लिक करें और Next पेज पर Using one time password पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को Verify करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको आपके अकाउंट डिटेल से संबंधित सभी जानकारियां दिखाई देंगी, जिसे पढ़कर आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आप अपने ATM Card को सिलेक्ट करें, जो कि पहले से Active दिख रहा है। और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब अगले स्टेप में आपको 2 डिजिट का नंबर सिलेक्ट करके टाइप कर देना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले स्टेप में आपको 4 डिजिट का पिन डालना है। पहला 2-digit वह रहेगा, जो आपने पिछले स्टेप में डाला था और यहां पर दो डिजिट का नंबर व रहेगा जो आपको SBI बैंक द्वारा SMS के माध्यम से प्राप्त हुआ है। तो आप इन 4 डिजिट नंबर को लिखकर Submit बटन पर क्लिक करें। 
  • तो इस प्रकार आपका नया SBI ATM Pin Generate हो चुका है और अब आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। 

YONO SBI एप से SBI Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में YONO SBI App डाउनलोड कर ले।
  • अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप अपने अकाउंट डिटेल्स के माध्यम से इसमें रजिस्टर कर सकते हैं और अपने MPin के माध्यम से या User ID/Password के माध्यम से इसमें Login कर सकते हैं।
  • लॉग इन करने के बाद आपको Service Request के विकल्प में जाना है और ATM/Debit Card Service पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर अपने इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड डालना है। जिसके लिए आपको SBI Net Banking में रजिस्टर करना होगा।
  • इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब Next पेज पर आपको Activate Card के विकल्प पर क्लिक करना है और अपना अकाउंट नंबर और ATM Card नंबर डालना होगा।
  • अब Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को Verify करना है। 
  • OTP Verify करने के बाद आपका ATM Card Activate हो चुका है और अब आप Yono SBI App के ATM Pin Change करने के विकल्प में जाकर अपना नया ATM पिन बना सकते हैं। 

S.M.S. के माध्यम से एसबीआई का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

इंटरनेट बैंकिंग के बाद एसएमएस के माध्यम से भी नया SBI ATM पिन जनरेट करके चालू कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आप अपने मैसेजिंग एप में जाएं और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए मैसेज को टाइप करें।
  • पिन<XXXX> <YYYY>
  • यहां पर पिन की जगह पर आपको अपना 4 डिजिट का ATM पिन लिखना है, जो आप बनाना चाहते हैं।
  • X की जगह पर आपको अपने SBI ATM Card के अंतिम 4 अंकों को लिखना है और Y के स्थान पर आपको अपने SBI अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंकों को लिखना है।
  • इस मैसेज को आपको 567676 नंबर पर भेज देना है।
  • अब आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप अगले 2 दिन में SBI ATM में जाकर अपना नया ATM Card Activate कर सकेंगे।

कस्टमर केयर नंबर से SBI Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare.

  • आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SBI Customer care number 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करें।
  • अब सबसे पहले अपने भाषा का चयन करें और ATM Card Activation के विकल्प को चुनें।
  • अब यहां पर आपसे आपके ATM Card के अंतिम 4 अंकों का नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, जिसे आपको टाइप करना है।
  • इसके बाद आपसे Date of Birth दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जिससे आपको टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने ATM Card की Expiry Date भी टाइप करनी होगी।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको टाइप करना है।
  • उसके बाद आपको अपना ATM Card का नया 4 डिजिट का पिन बनाने के लिए बोला जाएगा, जिससे आप दर्ज कर देंगे।
  • एक बार फिर से आपको वहीं पर टाइप करना है और अब आपके मोबाइल पर आपका नया पिन जनरेट करने का Successful Confirmation Message आ जाएगा।
  • इस तरह आप घर बैठे ही कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पिन जनरेट कर सकते हैं।

ATM के माध्यम से SBI ATM Card चालू कैसे करें?

  • आप यदि ऊपर दिए गए तरीकों के माध्यम से अपना ATM Card को सक्रिय नहीं कर पा रहे हैं, तो आप ATM में भी जाकर एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं।
  • तो सबसे पहले आप अपने सबसे निकटतम SBI ATM पर जाएं और ATM में अपना Card Insert करें।
  • Insert करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे जिसमें से आप Domestic विकल्प को चुनें। इसके बाद आप अपनी भाषा का चयन करें।
  • अब यदि आपने इंग्लिश को सेलेक्ट किया है तो आप Pin Generation के विकल्प को चुनें।
  • अब आपको अपना SBI अकाउंट नंबर टाइप करना है और Press if Correct के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको आगे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां टाइप करना है और Press if Correct के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आप को सुरक्षित रखना होगा। 
  • अब आप एक बार फिर से अपने ATM Card को ATM में Insert करेंगे और अपनी भाषा का चुनाव करेंगे और Banking के विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपको अगले स्टेप में Pin Change के विकल्प को चयन करना है और 10 से 99 के बीच में कोई भी 2 अंकों का नंबर Choose करके टाइप करना है और Yes बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको आपके मोबाइल पर प्राप्त हुआ OTP डालना है।
  • अब अगले स्क्रीन पर आपको Enter New Pin डालने का विकल्प मिलेगा जहां पर आप अपने SBI ATM Card का नया पिन डालेंगे और अगले स्क्रीन पर भी Re-enter Your new Pin वाले विकल्प में भी आपको अपना 4 डिजिट का ATM पिन दोबारा डालना होगा। 
  • टाइप करने के बाद आपको कुछ सेकंड का इंतजार करना है और आपको Transaction Completed का Confirmation मिल जाएगा। जिसका अर्थ यह है कि आपका ATM Card चालू हो चुका है और अब आप अपने SBI ATM Card को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • तो आप इस लेख में बताए गए चारों तरीकों के माध्यम से नया SBI ATM Card चालू कर सकते हैं और अगर आप जानना चाहते हैं कि SBI ATM PIN Generate Kaise Kare. तो आप इस लेख में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके पिन भी जनरेट कर सकते हैं।

SBI Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare. (FAQ)

1. मोबाइल से एटीएम कैसे चालू करें?

आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके मोबाइल से अपना नया ATM चालू कर सकते हैं। जैसे इस लेख में हमने SBI Yono App की जानकारी दी है।

2. SBI ATM Card का पिन जनरेट कैसे करें?

SBI ATM Card का पिन जनरेट करने के लिए आपको इस लेख में बताए गए किसी भी एक तरीके का उपयोग करना है और आप आसानी से SBI ATM Card पिन जनरेट कर सकेंगे।

3. पहली बार एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?

किसी भी बैंक का पहली बार ATM Card चालू करने के लिए आपको ATM पिन बनाना पड़ता है। जैसे SBI का ATM पिन बनाने के लिए आप इस लेख में बताए गए तरीकों का उपयोग कर सकेंगे।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि SBI Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको SBI ATM Card Pin Generation से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

यदि आपको SBI ATM Card पिन जनरेट करने में कोई भी परेशानी आती है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

SBI बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म कैसे भरें
SBI बैंक से पैसा निकालने का फार्म कैसे भरें
SBI बैंक खाता खोलने का फार्म कैसे भरें
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे पता करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment