यूनियन बैंक खाता खोलने का फार्म कैसे भरें?। फार्म के साथ लगने वाला दस्तावेज

दोस्तों अगर आप यूनियन बैंक आफ इंडिया में सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपको अवश्य पढ़ाना चाहिए। Union Bank Account Open Form Kaise Bhare. इसके विषय में बताने वाला हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब हम यूनियन बैंक के ब्रांच में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए जाते हैं, तो बैंक कर्मचारियों द्वारा हमें खाता खोलने का एप्लीकेशन फॉर्म दे दिया जाता है। लेकिन यूनियन बैंक खाता खोलने का फॉर्म भरने का तरीका हम नहीं जानते हैं, जिसके कारण फॉर्म भरते समय कई गलतियां हो जाती है।

इसलिए यूनियन बैंक आफ इंडिया में सेविंग अकाउंट खुलवाने से पहले एक बार इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से यूनियन बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरकर बैंक कर्मचारियों के पास जमा करें।

यूनियन बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखेंयूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई कैसे करें
यूनियन बैंक कितना ब्याज देती हैयूनियन बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें

यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट फार्म भरते समय ध्यान देने वाली बातें

  • एप्लीकेशन फॉर्म में दिख रही नीले पट्टी वाले सभी आप्शन को छोड़ देना है। इसमें कुछ नहीं भरना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को या तो हिंदी भाषा में भरें, या तो अंग्रेजी भाषा में भरें। कभी भी दोनों भाषा का प्रयोग न करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय एक एक आप्शन सही भरें, कही भी कट का निशान न लगाएं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय एक बाक्स में केवल एक अक्षर भरना है। अगर अंग्रेजी भाषा में फार्म भर रहे हैं, तो हर जगह कैपटल लेटर का प्रयोग करना है।
  • अगर किसी का नाम अजय कुमार गुप्ता हैं, तो First Name – Ajay, Middle Name – Kumar, Last Name – Gupta भरना होगा। लेकिन अगर किसी का नाम अजय कुमार है, तो Last Name छोड़ देना है। लेकिन अगर अजय गुप्ता हैं, तो Middle Name छोड़ देना है।
  • फार्म भरने के बाद एक बार अच्छे से सभी जानकारी मिला ले, इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग अकाउंट एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करके बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है।

यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने का फॉर्म कैसे भरें?

बैंक ब्रांच में जाने पर अधिकांश करके बैंक कर्मचारियों द्वारा जो अकाउंट खोलने का फॉर्म दिया जाता है। वह English भाषा में होता है, यही वजह है आम नागरिक फार्म को सही सही भर नही पाते हैं। इस फार्म को आप हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा म में भर सकते हैं।

1.आवेदक का ब्यौरा : Applicant Details

  • आवेदक Applicant : यहां पर उस व्यक्ति का नाम लिखना है, जिसका खाता खुलना है।
    • उपाधि Title – यहां आवेदक महिला या लड़की है, तो उसे S M T लिखना है। अगर पुरुष है, तो उसे M R लिखना है। लिखते समय ध्यान रखे एक बाक्स में एक अक्षर लिखना है।
    • प्रथम नाम First Name – यहां पर आवेदक को अपने नाम का पहला शब्द लिखना है। जैसे- Ajay Kumar Gupta, तो यहां पर Ajay लिखना हैं, एक बाक्स में एक अक्षर लिखना है।
    • मध्य नाम Middle Name – यहां पर आवेदक को अपने नाम का बीच का शब्द लिखना है, जैसे- Ajay Kumar Gupta, तो यहां पर Kumar लिखना है। एक बाक्स में एक अक्षर लिखना है।
    • अंतिम नाम Last Name – यहां पर आवेदक को अपने नाम का अंतिम शब्द लिखना है, जैसे- Ajay Kumar Gupta, तो यहां पर Gupta लिखना है। एक बाक्स में एक अक्षर लिखना है।
  • पुत्र/पुत्री/पत्नी : यहां पर आवेदक को यानि खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को अपने पुत्र या पुत्री या पत्नी का नाम लिखना है। लिखने का तरीका ऊपर बताया गया है।
  • जन्म तिथि Date of Birth – यहां पर आवेदक को आधार कार्ड से देखकर अपना जन्म तिथि डालना है।
    • D D – यहां पर जन्म तिथि का दिन भरना है। अगर हमारा जन्मतिथि 15/04/1997 हैं, तो यहां पर एक बाक्स में 1 भरना है, तो दूसरे बाक्स में 5 भरना है।
    • M M – यहां पर जन्म तिथि का महिना भरना है। अगर हमारा जन्मतिथि 15/04/1997 हैं, तो यहां पर एक बाक्स में 0 भरना है, तो दूसरे बाक्स में 4 भरना है।
    • Y Y Y Y – यहां पर जन्म तिथि का वर्ष भरना है। अगर हमारा जन्मतिथि 15/04/1997 हैं, तो यहां पर एक बाक्स में 1, दूसरे बाक्स में 9, तीसरे बाक्स में 9, चौथे बाक्स में 7 भरना है।
  • लिंग Gender : यहां पर आवेदक अगर महिला हैं, तो उसे F पर सही ✅ का टिक लगाना है। अगर आवेदक पुरुष है, तो उसे M पर सही ✅ का टिक लगाना है।
  • फार्म Form 60/61 – इसको खाली छोड़ देना है।
  • पैन नं PAN No. – यहां पर आवेदक को अपना पैन कार्ड नंबर भरना है।
  • वार्षिक आय Annual Income – यहां पर आवेदक को अपनी वार्षिक कमाई के बारे में लिखना है।
  • केवाईसी दस्तावेज KYC Documents – यहां पर आवेदक को केवाईसी के लिए पहचान प्रमाण तथा पता प्रमाण का दस्तावेज देना पड़ता है। इसके लिए-
    • पहचान पत्र Identify Proof – केवाईसी दस्तावेज के लिए आवेदक पहचान पत्र के रुप में आधार कार्ड दे सकता है। अगर आपके पास आधार कार्ड हैं, तो यहां पर Aadhar Card लिखना है।
    • पता प्रमाण Address Proof – केवाईसी दस्तावेज के लिए आवेदक पता प्रमाण के रुप में निवास प्रमाण पत्र दे सकता है। अगर आपके पास निवास प्रमाण पत्र हैं, तो यहां पर Domicile certificate लिखना है। अगर आप के पास दूसरा प्रमाण पत्र हैं, तो उसका नाम लिखें।
  • आधार कार्ड Aadhaar Card – आवेदक को अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।
  • व्यवसाय Occupation – आवेदक क्या काम करता है, उसकी जानकारी भरना है। जैसे – सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, क़ृषि, सेल्फ इंप्लाइ
  • शिक्षा Education – आवेदक कितना पढ़ाई किया हैं, उसकी जानकारी भरना है। ध्यान रखें एक बाक्स में हमेशा एक अक्षर भरना है।
  • धर्म Religion – आवेदक को अपना धर्म लिखना है। जैसे- हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख ईसाई
  • एसए कूट/वार्ड क्र. SSA Code/Ward No. – आवेदक जहां रहता है, अगर उसके घर का पता वार्ड से जाना जाता है, तो यहां पर वार्ड क्रं डालना है।
  • गांव/शहर कूट – आवेदक जहां रहता है, अगर वह गांव या शहर का हैं तो वहा का कोड डालना है।
  • नगर केंद्र कूट City Centre Code – आवेदक अगर सिटी सेंटर में रहता है, तो वहां का कोड डालें।
  • क्या परिवार के सदस्यों का वर्तमान में कोई बैंक खाता हैं Existing Bank Account of Family Member/House – अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति का यूनियन बैंक का अकाउंट खुला हुआ है, तो Y पर सही ✅ का टिक लगाना है। अन्यथा N पर सही ✅ का टिक लगाना है।
  • यदि हां, खातों की संख्या – अगर परिवार के किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट यूनियन बैंक में खुला हुआ है, तो यहां पर अकाउंट नंबर भर देना है।
  • निवास पता Residence Address : यहां पर आवेदक को अपने घर का पूरा पता लिखना है।
    • मकान नं House No. – यहां पर आवेदक को अपना मकान नंबर लिखना है।
    • गली Street – यहां पर आवेदक को अपना गली नंबर लिखना है।
    • गांव/शहर Village/City – यहां पर आवेदक को अपने गांव का नाम लिखना है।
    • ब्लाक Block – यहां पर आवेदक को अपना ब्लाक का नाम लिखना है।
    • जिला District – यहां पर आवेदक को अपने जिले का नाम लिखना है।
    • पिन Pin – यहां पर आवेदक को अपने गांव का पिन कोड नंबर लिखना है।
    • फोन नं Phone No. – यहां पर आवेदक को अपना फोन नंबर लिखना है।
    • मोबाइल नं /Mobile No. – यहां पर आवेदक को अपना मोबाइल नं लिखना है।
  • स्थायी पता Permanent Address – यदि आपका स्थायी पता एवं आवासीय पता एक ही हैं, कृपया टिक करें अन्यथा नीचे अपना स्थायी पता दें।

2. घोषणा/वचन Declaration

  • आवेदक को अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपका देना है, उस पर हस्ताक्षर करना है। आधा हस्ताक्षर फोटो पर आधा फार्म पर होना चाहिए। 
  • आवेदक का नाम Name of Applicant – यहां पर आवेदक को अपना नाम लिखना है।
  • आवेदक के हस्ताक्षर – यहां पर आवेदक को अपना अंगूठा लगाना है, या फिर साइन करना है।

फार्म के साथ लगने वाला दस्तावेज

यूनियन बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरने के बाद उसके साथ निम्नलिखित दस्तावेज लगाना चाहिए।

  • आधार कार्ड फोटो कॉपी
  • वोटर आईडी कार्ड फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड फोटो कॉपी

FAQ

1. यूनियन बैंक में नया खाता कैसे खोलें?

यूनियन बैंक द्वारा ग्राहकों को बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आनलाइन और आफलाइन सुविधा शुरू किया गया है। इस लेख में आफलाइन तरीका बताया गया है।

2. यूनियन बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

यूनियन बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए पते का प्रमाण पत्र – पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/डाइविंग लाइसेंस/जाब कार्ड/आधार कार्ड होना चाहिए।

3. यूनियन बैंक में बचत खाता खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए?

यूनियन बैंक में बचत खाता खोलने के लिए कुछ भी पैसा नही लगता है।

4. यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज देता है? 

यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में 2.75% ब्याज लगता है। 

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने यूनियन बैंक अकाउंट ओपन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताया है। आप पूरी जानकारी पढ़कर आसानी से फार्म भरकर जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा कर सकते हैं।

यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे चेंज करें
यूनियन बैंक का चेक कैसे भरे
योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे पता करें
6 महीने का ब्याज कैसे निकालें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment