आजकल लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान करते हैं ताकि वे अपने वित्तीय लेन देनो को ऑनलाइन तरह से पूरा कर पाए। जिनमें से एक बैंक यूनियन बैंक भी है। इसलिए यूनियन बैंक के ग्राहक भी एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, ताकि वे भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकें। लेकिन कई ग्राहक यह नहीं जानते हैं कि Union Bank Ka ATM Form Kaise Bhare. जिसके कारण बार-बार उनका एटीएम फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है।
इसलिए आज के इस लेख में हम अपने पाठकों को यह बताएंगे कि यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें? साथ ही हम एटीएम कार्ड भरते समय ध्यान रखने योग्य बातें भी जानेंगे। तो आइए लेख को शुरू करें।
इसे भी पढ़ें 👇
यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे चेंज करें | यूनियन बैंक का चेक कैसे भरे |
यूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई कैसे करें | बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें |
यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म भरते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- जब भी आप फॉर्म को भरे, तो अँग्रेजी भाषा में भरे और सभी अक्षर कैपिटल लेटर में लिखे।
- ध्यान रखें कि आपने जो हस्ताक्षर एटीएम फॉर्म में किए हैं, वह आपके बैंक अकाउंट खाते से मिलना चाहिए।
- अपने सभी आवश्यक जानकारियों को पासबुक या आधार कार्ड में से ही देखकर भरे।
- फॉर्म में आपको दिनांक सही तरीके से भरना है। कई लोग जिस दिन फॉर्म भरते हैं उसे दिन का दिनांक फॉर्म में भी भर देते हैं। लेकिन आपको वह दिनांक भरना है, जिस दिन आप फॉर्म जमा करने के लिए जाने वाले हैं।
यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?
यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म दो तरह का होता है। पहला Form सामान्य डेबिट कार्ड यानि एटीएम कार्ड के लिए होता है। लेकिन इसका एक और फॉर्म इंटरनेशनल एटीएम कार्ड के लिए होता है।
तो यहां पर हम आपको दोनों ही प्रकार के फॉर्म भरने के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही हम आपको दोनों एटीएम फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक भी प्रदान करेंगे। ताकि आप आसानी से फॉर्म को डाउनलोड कर सके और इसे घर पर ही भर कर डायरेक्ट बैंक में जाकर जमा कर सके।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सामान्य एटीएम फॉर्म भरे?
यहां पर हम सबसे पहले आपको सामान्य एटीएम फॉर्म भरने की जानकारी दे रहे हैं जैसा कि आप चित्र में भी देख सकते हैं। यह Application form for debit card है। यहां पर हम आपको बता दें, कि डेबिट कार्ड को ही एटीएम कार्ड कहा जाता है।
- Branch Name – इस विकल्प में आपको अपने यूनियन बैंक की शाखा का नाम लिखना है।
- Date of Application – इस विकल्प में आपको वह तारीख डालनी है जिस दिन आप यह फॉर्म बैंक में जमा करने के लिए जाने वाले हैं। मान लीजिए कि आपने फॉर्म 21 तारीख को भरा है, लेकिन आप इसे 22 तारीख को जमा करेंगे तो आपको यहां पर 22 तारीख ही डालनी है।
- Name – इस विकल्प में आपको अपना नाम लिखना होगा। जो नाम आपके बैंक पासबुक में लिखा गया है|
- Date of Birth – इस विकल्प में आपको अपने जन्मतिथि लिखनी होगी, जो कि आधार कार्ड या बैंक पासबुक में लिखी हुई है।
- Father’s/ Spouse Name – इस विकल्प में आपको अपने पिता का नाम या पति या पत्नी का नाम लिखना है। यदि आपकी शादी हो चुकी है तो यहां पर आप अपने पति या पत्नी का नाम लिख सकते हैं। यदि आपकी शादी नहीं हुई है तो यहां पर आप अपने पिता का नाम लिखेंगे।
- Name Design on Debit Card – आपके एटीएम कार्ड पर आपका नाम भी लिखा हुआ होता है। तो यहां पर आपको अपना वह नाम लिखना है, जो आप अपने डेबिट कार्ड में छपवाना चाहते हैं।
- Address – इस विकल्प में आप अपना पूरा पता लिखेंगे। अगर आपका दो Address है। यहां पर Address के दो कॉलम बने हुए हैं, जिसमें R लिखा हुआ है तो यहां पर आपको अपना Residential Adderess लिखना है, जहां पर आप रह रहे हैं।
- अब जिस Address के विकल्प में O लिखा हुआ है तो उसका मतलब Office Address है। यानी कि अगर आप किसी कार्यालय में कार्य करते हैं, तो यहां पर आपको अपने ऑफिस का पता डालना होगा।
- Details of Primary Account Number – इस विकल्प में सबसे पहले आपको यह भरना है कि आप अपना एटीएम कार्ड कौन से पते पर मंगवाना चाहते हैं। अगर आप अपने घर के पते पर मंगवाना चाहते हैं, तो रेजिडेंशियल ऐड्रेस पर क्लिक करें। ऑफिस Address पर मंगाना चाहते हैं तो अपने ऑफिस Address वाले पते पर टिक करें। अगर आप खुद ही अपना एटीएम कार्ड ब्रांच से जाकर कलेक्ट करना चाहते हैं, तो आप तीसरे विकल्प पर टिक करेंगे।
- Nominee Details – इस विकल्प में आपको अपने Nominee से संबंधित सभी जानकारियां भरनी होगी। तो यहां पर Name ऑफ द Nominee में आप उस व्यक्ति का नाम भरेंगे, जिसे आप अपने एटीएम कार्ड का Nominee बनाना चाहते हैं। साथ ही यह आपको उसके साथ Relationship, उसकी जन्मतिथि और उसके परिवार के Guardian का नाम भी लिखना होगा।
अंतिम प्रक्रिया – यह सभी जानकारियां भर लेने के बाद आपको दूसरे पेज पर आ जाना है यहां पर आप देख सकेंगे की Date और Signature के विकल्प बने हुए हैं। तो यहां पर आपको तारीख में वह तारीख डालनी है, जिस दिन आप फॉर्म जमा करने जाएंगे।
साथ ही Place में आप अपने स्थान का नाम लिखेंगे। Signature of First Application में आपको अपना सिग्नेचर करना है और अगर कोई Joint Account है, तो दूसरे व्यक्ति का Signature नीचे वाले Collum में करना होगा। इस तरह से आपका यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म भरा जा चुका है।
यूनियन बैंक का दूसरा एटीएम फार्म कैसे भरें?
अगर आप इंटरनेशनल Debit Card के लिए Apply करते हैं, तो आपको नीचे दिया गया फॉर्म भरना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और एटीएम कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं। आइए समझते हैं कि यूनियन बैंक एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरें?
- Branch Name – इस विकल्प में आप अपने यूनियन बैंक की शाखा का नाम भरेंगे।
- Date of Application – इस विकल्प में आप वह तारीख डालेंगे, जिस दिन आप इस फॉर्म को बैंक में जमा करने जा रहे हैं।
- Name – इस विकल्प मैं आपको अपना नाम लिखना है, जो आपके पास बुक में लिखा हुआ है।
- Date of Birth – इस विकल्प में आपको अपनी जन्मतिथि लिखनी है, जो आपके पासबुक और आधार कार्ड में छपी हुई है।
- Father’s/ Spouse Name – अगर आप Unmarried है, तो इस विकल्प में आपको Father का नाम यानी पिता का नाम भरना है। अगर आप शादीशुदा है, तो यहां पर आप अपने पति या पत्नी का नाम भरेंगे।
- Name is desire on the international Debit Card – इस वाले विकल्प में आपको इंग्लिश के कैपिटल लेटर में अपना नाम लिखना है, जो आप अपने डेबिट कार्ड में छपा आना चाहते हैं।
- Address – इस विकल्प में आप अपना पूरा पता लिखेंगे जहां पर आप डेबिट कार्ड मंगवाना चाहते हैं।
- Details of Primary and Secondary Account Number – अगर आप इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपके पास प्राइमरी और सेकेंडरी दो अकाउंट नंबर होंगे। यहां पर आपको दोनों ही अकाउंट नंबर के बारे में जानकारी देनी है। और साथ ही Branch Name भी लिखना है।
- Name Of the Nominee – अब आप इस विकल्प में Nominee का नाम लिखेंगे। साथी आपको Nominee के साथ अपना संबंध Date of Birth और Nominee के Guardian का नाम भी लिखना है।
अब उसके बाद आपको पेज को स्टार डाउन करके नीचे आना है, जहां पर आपको अपना सिग्नेचर करना होगा। और आपका फॉर्म भरा जा चुका है।
Union Bank Ka ATM Form Kaise Bhare. (FAQ)
आप नए एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से अप्लाई कर सकते हैं।
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड आपको 10 दिनों से 15 दिनों के बीच में पोस्ट के माध्यम से आ जाता है।
बैंक से एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, उसके बाद बैंक आपको आपके पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एटीएम कार्ड पहुंचा देती है।
यूनियन बैंक विभिन्न प्रकार के एटीएम डेबिट कार्ड प्रदान करता है। जिसमें से सामान्य यानी क्लासिक एटीएम कार्ड की लिमिट ₹25000 होती है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Union Bank Ka ATM Form Kaise Bhare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको यूनियन बैंक एटीएम कार्ड भरने से संबंधित पूरी जानकारी मिल पाई होगी। चाहे आप किसी भी प्रकार का एटीएम बनवाना चाहते हो।
इस लेख में हमने दोनों प्रकार के एटीएम फॉर्म को भरने के तरीके बताए हैं। यदि आपको यूनियन बैंक एटीएम कार्ड से संबंधित कोई अन्य जानकारी की आवश्यकता हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👇