SBI ATM Card number Kaise Pata Kare : अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाता है या आप कहीं रखकर भूल जाते हैं। तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से अपना एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में मैं आपको एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर पता करने के कई तरीके बताने वाला हूं। जिन व्यक्तियों का बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक में है, उन्हें बैंक द्वारा एटीएम कार्ड दिया गया है, तो वे डेबिट कार्ड नंबर पता कर सकते हैं।
आज के समय में डेबिट कार्ड व्यक्ति के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। डेबिट कार्ड की मदद से मोबाइल रिचार्ज करना, बिजली बिल जमा करना, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना, ऑनलाइन पेमेंट करना आदि कार्य कर सकते हैं। जिसके लिए ATM Card Number, Expiry Date, CVV Number पता होना चाहिए।
एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर पता करने के तरीके
एटीएम कार्ड नंबर पता करना आज के समय में बहुत ही आसान है, क्योंकि बैंक द्वारा अपने कस्टमर को इसकी सुविधा दी जाती है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड नंबर पता करने के कई तरीके हैं जो इस प्रकार हैं-
- एटीएम कार्ड द्वारा
- कस्टमर केयर नंबर द्वारा
- नेट बैंकिंग द्वारा
- मोबाइल ऐप द्वारा
- एटीएम कार्ड लिफाफा द्वारा
एटीएम कार्ड द्वारा SBI एटीएम कार्ड का नंबर पता करें?
अगर आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है, तो आप बैंक द्वारा दिए गए डेबिट कार्ड से पता कर सकते हैं। डेबिट कार्ड पर 16 अंकों का नंबर अंकित होता है। जैसे : 4715 8426 0751 1270 इसे ही एटीएम कार्ड नंबर कहते हैं।
एटीएम कार्ड नंबर के ठीक नीचे Expiry Date दिया होता है। जिसका मतलब है यह एटीएम कार्ड कब तक काम करेगा। कार्ड के पीछे CVV नंबर दर्ज होता है, जो कि 3 अंको का होता है। जैसे : 841
कस्टमर केयर नंबर द्वारा SBI ATM Card number Kaise Pata Kare.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने कस्टमर के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। SBI Toll Free Number : 1800-1234/1800-2100/1800-11-2211/1800-425-3800 जारी किया गया है।
आपको सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर पर फोन लगाना होता है। इसके बाद उधर से अधिकारी द्वारा आपके अकाउंट का वेरिफिकेशन किया जाता है। आप अधिकारी को बता सकते हैं कि आपका एटीएम कार्ड कहीं खो गया है, जिसके कारण हमें एटीएम कार्ड नंबर पता नहीं है। कस्टमर अधिकारी द्वारा आपके समस्या का समाधान कर दिया जाता है।
नेट बैंकिंग द्वारा एसबीआई का एटीएम कार्ड नंबर चेक करें?
सभी बैंकों की तरफ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी अपने खाता धारक को SBI Net Banking की सुविधा दी जाती है। अगर आप को अपना Debit Card Number पता नहीं है, तो नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-
- एसबीआई खाता धारक जो अपना एटीएम कार्ड नंबर चेक करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले SBI नेट बैंकिंग पर जाना होगा।
- यहां पर Net Banking Username, Password तथा Captcha code से Login करना होगा।
- Login आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। जिसे वेरिफाई करना पड़ता है।
- OTP वेरिफाई करते ही नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जाता है। यहां पर “e-services” का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
- e-services विकल्प पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर ATM Card Services दिखाई देगा। जिस पर क्लिक कर देना है।
- ATM Card Services पर क्लिक करते ही नया इंटरफेस खुल जाता है, यहां पर View Linked ATM Cards विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Account No./Nice Name, Account Type और Branch को सही सही चुन लेना है। इसके बाद नीचे “Continue” पर क्लिक करना होता है।
- क्लिक करते ही नया इंटरफेस खुल जाता है, जहां पर एटीएम कार्ड नंबर के साथ साथ ATM Card की और भी जानकारी होती है। इस प्रकार से Online ATM card number मालूम कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने कस्टमर के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया है। इस एप्लीकेशन की मदद से सभी बैंकिंग सुविधाएं पा सकते हैं, इसके अलावा SBI ATM Card Number Pata भी कर सकते हैं। नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SBI Yono App डाउनलोड करना होगा।
- एप्लीकेशन में Mpin के माध्यम से Login हो जाना है।
- इसके बाद Cards के विकल्प पर क्लिक करना है। फिर SBI Debit Cards के अंतर्गत My Debit Cards पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपका Virtual Debit Card दिखाई देने लगता है। यहां पर ATM Card Number Details, Expiry Date, CVV Number सभी जानकारी देख सकते हैं।
एटीएम कार्ड लिफाफा द्वारा SBI कार्ड नंबर मालूम करें?
एटीएम कार्ड लिफाफे की मदद से भी एटीएम कार्ड नंबर पता किया जा सकता है। क्योंकि जब भी एसबीआई बैंक द्वारा पोस्ट ऑफिस की मदद से बैंक अकाउंट धारक के एड्रेस पर Debit Card का लिफाफा भेजा जाता है। तो उसमें Bank Account Details के साथ ATM Card Details भी मौजूद होती है।
लिफाफा को खोलने के बाद जब आप एटीएम कार्ड निकालते हैं, तो डेबिट कार्ड के सामने प्रिंट पर कार्ड नंबर दिया रहता है। इस प्रकार ATM Card लिफाफे से कार्ड का 16 अंकों का नंबर आसानी से पता कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने एसबीआई खाता धारकों की मदद करने के लिए SBI ATM Card Number Pata करने के 5 आसान तरीका बताया हूं। अगर किसी कारण बस एटीएम खो जाता है, तो आप जरूरत पड़ने पर डेबिट कार्ड का 16 अंको का नंबर पता कर सकते हैं। इस आर्टिकल से संबंधित अगर सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👇