दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आप लोगों को बहुत ही आसान तरीके से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म भरने के लिए बताने जा रहा हूंI अगर आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का फार्म भरने के बारे में नहीं पता है और फार्म को भरना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंI इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि Central Bank of India Ka ATM Form Kaise Bhare.
बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें CBI बैंक का एटीएम फार्म भरने के बारे में नहीं पता है और वह भरने जाते हैं तो उन्हें भरने में बहुत परेशानी होती हैI यदि आपको भी परेशानी हो रही है, तो इंटरनेट के माध्यम से Central Bank of India ka ATM form कैसे भरेI इसकी जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त करके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एक नया एटीएम कार्ड बनवा सकते हैंI
सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें |
मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकालें | सेंट्रल बैंक कितना ब्याज देती है |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फार्म भरने हेतु महत्वपूर्ण बातें
CBI Bank Ka ATM Form Bharne से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखना बहुत आवश्यक हैI जो इस प्रकार हैं-
- Central Bank of India ATM form in Hindi और इंग्लिश दोनों तरह के फार्म आते हैं, अगर आप इंग्लिश का फार्म भर रहे हैं तो उसमें सभी आवश्यक जानकारी इंग्लिश में ही भरेI
- लेकिन अगर आप Central Bank of India ATM form हिंदी में भर रहे हैं, तो उसमें पूरी जानकारी आप हिंदी में भरेI
- Central Bank of India ATM form को भरते समय सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरे भरते समय कहीं भी कोई कटफिट ना करेंI
- Central Bank of India ATM form bharane के बाद उसके साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जाकर जमा कर देंI
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फॉर्म कैसे भरे?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फार्म को भरने से पहले नीचे दिए गए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ेंI आर्टिकल को पढ़ने से आप बहुत ही सरल तरीके से अपना फार्म भर लेंगेI इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन Central Bank of India ATM form PDF download कर सकते हैI सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फार्म इस प्रकार दिखाई देगा-
- For Branch Use : यहां पर आपको कुछ नहीं भरना है, इसे बैंक कर्मचारी भरते हैंI
- Branch : इसमें आप अपने शाखा का नाम लिखें जहां पर आपका खाता खुला हुआ हैI
- 1. Name : इसमें अपना पूरा नाम लिखे कृपा ध्यान दें नाम वही रहे जो आपके बैंक अकाउंट में लिंक होI नाम को भरने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलेगा- Surname, First Name, Middle Name जैसे : अगर आपका नाम अजय कुमार गुप्ता है तो इस प्रकार से लिखें –
- • Surname : Gupta
- • First Name : Ajay
- • Middle Name : Kumar
- 2. Name to be embossed On Card : इसमें आप अपना वही नाम लिखें, जो एटीएम कार्ड में लिखा हुआ पाना चाहते होI
- 3. Father/Husband Name : अगर आपकी शादी हो गई है, तो इसमें आप अपने पति का नाम लिखें यदि आपकी शादी नहीं हुई है, तो आप अपने पिता का नाम लिखेंI लेकिन अगर फार्म भरने वाला पुरुष है, तो उसे अपने पिता का नाम लिखना हैI
- 4. Date of Birth : इसमें आपको अपना जन्मतिथि लिखना है जन्मतिथि सही होनी चाहिएI
- 5. Gender : इसमें यही भरना है कि यदि आप पुरुष हैं तो Male ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि आप महिला हैं तो Female ऑप्शन पर क्लिक करेंI
- 6. Details of existing Cards : अगर आपके पास कोई पहले से सेंट्रल बैंक का एटीएम कार्ड है, तो उसकी पूरा जानकारी इसमें लिखना हैI
- 7. Mailing Address : इसमें आपको अपने डाक का पता लिखना है, जिस जगह पर या जिस पता पर आपको एटीएम कार्ड मंगवाना हैI
- 8. Permanent Address : यहां पर आपको अपना स्थाई पता लिखना है, जहां पर आप रहते हैंI
- 9. Phone No : इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर को लिखना है जिससे कोई परेशानी होने पर बैंक आपसे संपर्क कर सकेंI यदि आप शहर में रहते हैं तो शहर का मोबाइल नंबर लिखें यदि आप ऑफिस में रहते हैं, तो वहां का मोबाइल नंबर लिखेंI
नोट : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म भरने के बाद इसके साथ Pan Card, Bank Passbook, Aadhar Card की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना हैI जमा करने के लगभग 3 हफ्ते के अंदर आपका नया एटीएम कार्ड डाक द्वारा आपके घर पर भेज दिया जाता हैI
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Central Bank of India Ka ATM Form Kaise Bhare. इसकी जानकारी विस्तार से बताई हैंI क्योंकि अगर आपका सेंट्रल बैंक का एटीएम कार्ड खो गया है या आप नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैंI तो इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का फार्म भरकर एक नया एटीएम कार्ड बनवा सकते हैंI इसके अलावा अगर आपको सेंट्रल बैंक का एटीएम फॉर्म भरने से संबंधित कोई परेशानी है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैंI