यूनियन बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें?। कितना पैसा निकाल सकते हैं

नमस्कार दोस्तों, आज मैं इस लेख में जानेंगे कि यूनियन बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें (Union Bank Withdrawal Slip Kaise Bhare) पैसा निकलने वाले फार्म को Cash Withdrawal Slip भी कहते है। जब हम पहली बार यूनियन बैंक ब्रांच से पैसा निकालने जाते हैं, तो हमें Withdrawal Slip भरने नही आता है। जिसके कारण काफी देर तक लाइन में लगे होने के वावजूद बैंक कर्मचारी हमारे फार्म को रिजेक्ट कर देता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का जो Cash Withdrawal फॉर्म होता है, वह बहुत ही लूज पन्ने का होता है। उस लूज पन्ने से केवल 25,000/-रुपए तक की नगद राशि आप निकल सकते हैंI how to fill withdrawal ship. Withdrawl ship इसमें आप हिंदी, अंग्रेजी (English ) और राजकीय भाषा का प्रयोग कर सकते हैं।

यूनियन बैंक खाता खोलने का फार्म कैसे भरें
यूनियन बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें
यूनियन बैंक कितना ब्याज देती है
यूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई कैसे करें
यूनियन बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें

यूनियन बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें?

दोस्तों, अगर आपका भी खाता Union Bank of India (UBI) में है और आप अपने बैंक में पैसा निकालने गए हैं। तो बैंक कर्मचारी सबसे पहले आपको एक फॉर्म देंगे, उस फॉर्म को आपको भरना पड़ेगा। यदि आपको वह फॉर्म भरना नहीं आता है, या गलत भर देते हैं तो ऐसे में आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

इसलिए मैंने, इस आर्टिकल में Union Bank se Paisa Nikalne Ka Form भरने का Step By Step तरीका बताया है। जैसे नीचे फोटो में फार्म भरा गया है, वैसे ही आपको भी भरना है। Union Bank एक ऐसा बैंक है, जो की साल 2002 में प्रतिष्ठित हुआ था। इसके साथ ही यूनियन बैंक से आप कभी भी किसी भी वर्किंग Hour में पैसा निकाल सकते हैं।

  • दिनांक/Date : जिस दिन आप बैंक में पैसा निकालने जाएंगे, उसी दिन की दिनांक (तारीख) आपको इस कॉलम में भरनी है।
  • भुगतान करें/pay : जिनके नाम से बैंक अकाउंट है उन्हीं का नाम इस कॉलम में भरना है, (ध्यान रहें कि, नाम वही भरे जो पासबुक (Passbook) में लिखा गया है।
  • रुपये/Rupees – जितना पैसा आप निकल रहे हैं, उतना ही पैसा इस कॉलम में शब्दों में भरना है। जैसे अगर आप 5 हजार निकालना चाहते हैं, तो कालम में भरें – पांच हजार रूपया मात्र /-
  • खाता क्र./ A/c No. : इसके सामने आपको बैंक Account Number (खाता संख्या ) भरना हैं, खाता संख्या याद नहीं है तो पासबुक के पहले पृष्ठ पर देख सकते हैं।
  • : इस बॉक्स में आपको जितना पैसा निकालना है, उसे अंकों में भरना होता है। जैसे – 5000/-
  • हस्ताक्षर/Signature : इसके सामने आपको हस्ताक्षर करना है, यदि आप शिक्षित हैं, तो हस्ताक्षर करें (हस्ताक्षर वही करें जो बैंक में अकाउंट खुलवाते समय किया था) यदि आप अशिक्षित हैं, तो अंगूठा लगायें।

नोट – यदि आप अंगूठा लगाते हैं और आप पुरुष (Male) हैं, तो आपको बांय अंगूठा लगाना है। यदि आप औरत (Female) हैं, तो आपको दया अंगूठा लगानी है।

इसके साथ ही उस फॉर्म के पीछे तरफ भी दो हस्ताक्षर करना होता है। साइन करने का अर्थ यह होता है, कि बैंक आपको वेरीफाई कर पाये की असल में आप अपने ही खाते से पैसे निकाल रहे हैं।

अब आपका Union Bank Ka Form पूर्ण रूप से भर दिया गया है, अब आप इसे जमा करके पैसा निकाल लें।

Union Bank Withdrawal Slip (FAQ)

1. यूनियन बैंक से पैसे कैसे निकाले?

अगर आपके पास यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड है, तो आप एटीएम मशीन द्वारा पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो बैंक ब्रांच में जाकर Withdrawal Form भरकर तथा बैंक पासबुक की मदद से पैसा निकाल सकते हैं।

2. यूनियन बैंक से कितना पैसा निकाला जा सकता है?

यूनियन बैंक क्लासिक एटीएम द्वारा एक दिन में 25000 रूपए निकाल सकते हैं। यूनियन बैंक प्लेटिनम एटीएम द्वारा एक दिन में 75000 रूपए निकाल सकते हैं।

3. क्या हम यूनियन बैंक की किसी शाखा से पैसे निकाल सकते हैं?

यूनियन बैंक द्वारा अपने ग्राहक को मल्टी सिटी चेक बुक की सुविधा दी जाती है। इस चेक बुक की मदद से आप किसी भी शहर में किसी भी यूनियन बैंक की शाखा से पैसे निकाल सकते हैं। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने यूनियन बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म भरने का तरीका बताया है। अगर आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं, तो आप बैंक ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर उसके साथ पासबुक बैंक कर्मचारियों के पास जमा करना है। बैंक कर्मचारी फॉर्म को वेरीफाई करने के बाद आपके अकाउंट से पैसा निकाल कर आपको दे देता है। इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे चेंज करें
यूनियन बैंक का चेक कैसे भरे
पैन कार्ड से सिविल स्कोर कैसे चेक करें
श्रीराम फाइनेंस लोन कैसे चेक करें
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment