दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं एसबीआई बैंक द्वारा एसबीआई योनो एप्लीकेशन बनाया गया है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप एसबीआई बैंक की सर्विस को यूज कर सकते हैं। लेकिन कई बार हमें Yono SBI Password Forgot करने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि हम अपना योनो एसबीआई का पासवर्ड भूल जाते हैं।
यदि आप भी एसबीआई योनो एप्लीकेशन का पासवर्ड भूल गए हैं, तो इस आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया से नया पासवर्ड बना सकते हैं। तत्पश्चात योनो एसबीआई एप्लीकेशन में यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन हो सकते हैं।
योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं | एसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें |
योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं | SBI एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें |
योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे पता करें?
दोस्तों यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब आप एसबीआई योनो का पासवर्ड भूल जाते हैं। तो एप्लीकेशन में Forgot Password का ऑप्शन नहीं होता है। पासवर्ड पता करने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले Username Forgot करना पड़ता है। इसके बाद Password Change करना पड़ता है।
तत्पश्चात आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड हो जाता है। जिसकी मदद से आप एसबीआई योनो एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं। Step1 : यूजरनेम फारगेट करने के लिए SBI Portal पर जाएं.
Step2 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद होमपेज पर PERSONAL BANKING के नीचे “LOGIN” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर “CONTINUE TO LOGIN” पर क्लिक कर देना है।
Step3 : यहां पर आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के सामने “Forgot Username/Login Password” पर क्लिक कर देना है।
Step4 : यहां पर आपको 4 आप्शन दिखाई देगा। आपको “Forgot Username” सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है।
Step5 : यहां पर CIF Number, Country, Registered Mobile Number डाल देना है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है। यहां पर आप ध्यान दें-
- CIF Number : यह नंबर 11 अंकों का होता है, जो आपके पासबुक के पहले पेज पर प्रिंट होता है।
- Country : यहां अपना देश सलेक्ट करना होता हैं। आप India के हैं इसलिए यहां पर इंडिया सलेक्ट करें।
- Registered Mobile Number : आपके SBI बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक हैं, उसे यहां पर भरना होता हैं।
- Captcha Code Image : Submit बटन के ठीक ऊपर 5 अंको का कोड दिख रहा है, जिसे Enter the Text as shown in the image वाले खाली बाक्स में भरना होता हैं। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करना है।
Step6 : आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। जिसको Enter the one time password के ठीक नीचे खाली बाक्स में भर देना है। इसकेे बाद “Confirm” पर क्लिक कर देना है।
अगर किसी कारणवश मोबाइल पर ओटीपी नहीं आता है तो ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार सबसे नीचे “Click here to resend the OTP” पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद फिर से आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाता है।
Step7 : ऊपर चित्र के अनुसार आपके मोबाइल डिस्प्ले पर इस प्रकार से Username दिखाई देगा, इसके अलावा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी SBI Yono Username एसएमएस कर दिया जाता है।
SBI योनो लॉगिन पासवर्ड ऑनलाइन रिसेट करने का तरीका
अगर आप किसी कारण बस एसबीआई योनो का पासवर्ड भूल जाते हैं। तो आप नीचे दिए गए तरीके से Yono SBI Password Forgot कर सकते हैं।
- एटीएम कार्ड विवरण का प्रयोग करके
- प्रोफाइल पासवर्ड का प्रयोग करके
- एटीएम कार्ड विवरण के बिना और प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग करना
- अपने SBI बैंक ब्रांच से संपर्क करके
www onlinesbi एसबीआई योनो पासवर्ड बदलें?
दोस्तों ऊपर बताए गए प्रक्रिया से आपको यूजर नेम पता हो गया है, लेकिन जब तक आपको एसबीआई योनो पासवर्ड पता नहीं होगा। तब तक www.onlinesbi.sbi yono login नहीं कर सकते हैं। Step1 : Yono SBI Password Forgot करने के लिए SBI बैंक की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step2 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद होमपेज पर PERSONAL BANKING के नीचे “LOGIN” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर “CONTINUE TO LOGIN” पर क्लिक कर देना है।
Step3 : यहां पर आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के सामने “Forgot Username/Login Password” पर क्लिक कर देना है।
Step4 : यहां पर आपको 4 आप्शन दिखाई देगा। आपको “Forgot My Login Password” सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है।
- Username : यहां पर अपना यूजर नेम डालना है।
- Account Number : यहां पर अपना एसबीआई का बैंक अकाउंट नंबर डालना है।
- Country : आप भारत के हैं इसलिए यहां पर India सलेक्ट कर लेना है।
- Mobile Number : यहां पर एसबीआई बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक है वही मोबाइल नंबर डालें।
- Date of Birth : यहां पर आपके बैंक पासबुक पर जो जन्मतिथि लिखी है, वहीं डालें जैसे – 14/04/1996
- Enter the text as shown in the image : यहां पर छह अंक का जो कोड दिख रहा है, उसे खाली बाक्स में भर देना हैं। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
Step5 : सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, जिसे चित्र के अनुसार Enter the one time password के ठीक नीचे खाली बाक्स में भर देना है। इसके बाद “Confirm” पर क्लिक कर देना है।
अगर मोबाइल पर पासवर्ड नहीं भेजा गया है तो “Click here to resend the otp” पर क्लिक कर देना है, तत्पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नया ओटीपी भेज दिया जाता है।
Step6 : यहां पर आपको तीन आप्शन दिखाई दे रहा है। जिसकी मदद से आप एसबीआई योनो पासवर्ड बदल सकते हैं। लेकिन सबसे पहले इन 3 आप्शन का मतलब समझ लेते हैं।
- Using ATM Card Details : अगर आपके पास एटीएम कार्ड हैं, तो इस आप्शन को चुनकर एटीएम कार्ड डिटेल्स डालकर पासवर्ड बदल सकते हैं।
- Using Profile Password : अगर आपने कभी SBI Yono में रजिस्ट्रेशन किया हैं, तो आपके पास प्रोफाइल पासवर्ड जरूर होगा। अगर Profile Password हैं तो इस आप्शन को सलेक्ट करके एसबीआई का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
- Reset your login password with Branch activation : अगर आपके पास नेट बैंकिंग या एटीएम कार्ड या प्रोफाइल पासवर्ड नहीं है, तो आपको इस आप्शन को सलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपने बैंक ब्रांच जाना है, वहीं से पासवर्ड बदलवा सकते हैं।
Step7 : दोस्तों हमारे पास एटीएम कार्ड हैं, इसलिए हम यहां पर Using ATM Card Details आप्शन को सलेक्ट करते हैं।
Step8 : यहां पर एटीएम कार्ड नंबर, Disply Name, Card Type देख सकते हैं। इसके बाद आपको “CONFIRM” पर क्लिक कर देना है।
- Valid To/Expiry Date : यहां पर आपको अपने एटीएम कार्ड के फ्रंट पेज पर दिया हुआ एक्सपायरी डेट को भरना होता है। जैसे : 07/2028
- Card Holder Name : एटीएम कार्ड पर आपका जो नाम लिखा हुआ है, ठीक वैसा ही नाम यहां पर भरना है।
- Pin : अपने एटीएम कार्ड के चार अंको का पिन यहां पर भरना है।
- Enter the text as shown in the image : यहां पर आपको पांच अंकों का दिया हुआ कैप्चा कोड भरना है। इसके बाद “PROCEED” बटन पर क्लिक कर देना है।
Step9 : Enter New Login Password के सामने आपको एक पासवर्ड भरना है, जिसकी मदद से आप एसबीआई योनो एप्लीकेशन लागिन करेंगे। इसके बाद वही पासवर्ड एक बार फ़िर से Confirm Login Password के सामने भर देना है। इसके बाद “Submit” पर क्लिक कर देना है।
पासवर्ड बनाते समय आपको यह ध्यान देना है कि एक मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए। ताकि कोई भी व्यक्ति तुम्हारे अलावा उसे पासवर्ड का अनुमान न लगा सकें। जैसे – Amar@#&157Gupta
Step10 : अब आपके डिस्प्ले पर Your Login Password has been reset successfully दिखाई देगा। जिसका मतलब है कि आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदला जा चुका है। अब आप यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से एसबीआई योनो एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं।
YONO SBI Forgot username and password (FAQ)
इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया बताया गया है। इसके लिए पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ें।
SBI Yono App में यूजर आईडी नहीं होता हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एसबीआई की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर Username और Password बनाना पड़ता है। जिसके बाद योनो एसबीआई में यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लागिन किया जा सकता है।
जी हां, अगर आपके पास एटीएम कार्ड विवरण या योनो प्रोफाइल पासवर्ड या इंटरनेट बैंकिंग हैं, तो आप घर बैठे खुद से SBI Login Password Reset कर सकते हैं। अगर नहींं है तो आप को बैंक ब्रांच मैनेजर से संपर्क करना होगा।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने योनो एसबीआई का पासवर्ड भूल जाने पर रीसेट (Forgot online SBI username and password) करने की प्रक्रिया बताया है। अगर आपके पास एटीएम कार्ड विवरण या योनो प्रोफाइल पासवर्ड या इंटरनेट बैंकिंग हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई फॉरगेट पासवर्ड कर सकते हैं। अन्यथा आपको बैंक ब्रांच मैनेजर से संपर्क करना होगा। इस आर्टिकल से संबंधित अगर कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।