एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें?I SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare.

दोस्तों अगर आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाया है और किसी कारणवश एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं| तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare. इस आर्टिकल में बताए गए कुछ आसान चरणों का पालन करके आप बड़ी आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से आपके सिबिल स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है| इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने पर आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है| एसबीआई कार्ड को तुरंत बंद करवाने की प्रक्रिया क्या है, चलिए इस आर्टिकल में और विस्तार से जानते हैं|

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएंयोनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं
एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉगइन कैसे करेंएसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले महत्वपूर्ण बातें

अगर आपने State Bank of India Ka Credit Card Ko Band करवाने के लिए सोच लिया है| तो बंद करवाने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए अन्यथा आपका नुकसान हो सकता है| 

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले आप को ध्यान पूर्वक Credit Balance Statement को सही से चेक कर लेना चाहिए|
  • अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड में रीवार्ड प्वाइंट है, तो बंद करवाने से पहले उसे प्राप्त कर लेना चाहिए| 
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को जमा कर दें|
  • SBI Credit Card Ko Band Kervane का एप्लीकेशन देने के बाद उस क्रेडिट कार्ड को बिल्कुल भी उपयोग नहीं करना चाहिए|

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के तरीके

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड को आप 6 तरीके से बड़ी आसानी से बंद करवा सकते हैं| 6 तरीके इस प्रकार हैI

  • एसबीआई बैंक द्वारा
  • आवेदन पत्र द्वारा
  • नेट बैंकिंग द्वारा
  • ई-मेल द्वारा
  • s.m.s. द्वारा
  • कस्टमर केयर नंबर द्वारा 

एसबीआई बैंक जाकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करवाएं?

SBI Credit Card Ko Band करवाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा| वहां पर क्रेडिट कार्ड सेक्शन में क्रेडिट कार्ड Customer Care Officer से बात करनी होगी| इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड को चेक किया जाएगा, अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर आउटस्टैंडिंग बैलेंस है, तो उसे भुगतान करना होगा| आउटस्टैंडिंग बैलेंस चुका देने के बाद अधिकारी द्वारा आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कार्ड को बंद कर दिया जाता है| 

आवेदन पत्र : SBI Credit Card Close Application Online.

अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं, तो आप आवेदन पत्र लिखकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं| Application लिखने की प्रक्रिया इस प्रकार हैंI

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम लिखें बैंक शाखा का पूरा पता लिखें)

विषय : एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के संदर्भ में

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मेरा क्रेडिट कार्ड आपके बैंक यानी एसबीआई बैंक से लिया गया है| और मैं इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड को काफी लंबे समय से उपयोग कर रहा हूं| जिसका क्रेडिट कार्ड नंबर – 7480000 हैं| 

लेकिन वर्तमान समय में हमारी नौकरी छूट जाने के कारण मैं क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर और एनुअल फीस भुगतान करने में असमर्थ हूं| इसीलिए मैं अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता हूं| मैंने बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया है, इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाए| मैं श्रीमान आपका सदा आभारी रहूंगा| धन्यवाद!

नाम

पता

बैंक खाता संख्या

क्रेडिट कार्ड नंबर

फोन नंबर

ईमेल आईडी :

हस्ताक्षर :

इस प्रकार से आप को आवेदन पत्र लिखकर डाकघर की मदद से नीचे दिए गए इस पते पर भेज देना है|

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड यूनिट 401 और 402, 04वीं मंजिल, अग्रवाल मिलेनियम टावर, ई-1,2,3 नेताजी सुभाष प्लेस, वजीरपुर, नई दिल्ली-110034

SBI Net Banking द्वारा एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें?

  • अगर आप अपने मोबाइल फोन में SBI Net Banking यूज करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से अपने SBI Credit Card Ko Band करवा सकते हैं|
  • एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगइन करने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक कर देना है|
  • क्लिक करते ही आपके सामने कैंसिलेशन या सिलेंडर का ऑप्शन दिखाई देगा| इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर आप एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को यूज करते हैं, तो आप जिस Credit Card को बंद करवाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर ले| 
  • इसके बाद आपको यह ध्यान देना होगा कि जिस क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना है, अगर उसका आउटस्टैंडिंग बैलेंस है तो उसे पहले जमा कर दें| 
  • इसके बाद टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद कैंसिल बटन पर क्लिक कर देना है| क्लिक करते ही आपके Register Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जाता है, जिसे वेरीफाई कर लेना है|
  • ओटीपी वेरीफाई करते ही आपके मोबाइल पर कंफर्मेशन का s.m.s. आ जाता है| इस प्रकार आप बड़ी आसानी से नेट बैंकिंग द्वारा अपने State Bank of India Ka Credit Card Band Kerva सकते हैं| 

Email द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करवाएं?

अगर आप ईमेल के माध्यम से SBI Credit Card Ko Band करवाना चाहते हैं, तो आपको एक एप्लीकेशन पत्र लिखना होगा| आवेदन पत्र कैसे लिखें इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया है| आवेदन पत्र लिखने के बाद आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड ब्रांच के आधिकारिक ईमेल आईडी : customercare@sbicard.com पर आवेदन पत्र को भेज देना है| इस प्रकार से आप ईमेल के माध्यम से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं| 

SMS द्वारा SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare.

SMS द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने की प्रक्रिया अभी काम नहीं कर रही है| जैसे ही SMS द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने की सुविधा दोबारा से शुरू होगा, आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता दिया जाएगा| 

कस्टमर केयर नंबर द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करवाएं?

Customer care number पर फोन करके आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं| आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर नंबर पर फोन करना होगा| इस नंबर पर आप सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक फोन कर सकते हैं| कस्टमर केयर नंबर पर फोन करने के बाद आपसे Credit Card से संबंधित कुछ सवाल पूछे जाते हैं|

अगर आप पूछे गए सवालों का जवाब सही-सही बता देते हैं, तो कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाता है| SBI Credit Card Ko Band करवाने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस कस्टमर केयर नंबर पर फोन लगाना है| 

  • 1800-180-1290
  • 1860-500-1290
  • 1860-180-1290

SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान 

अगर आप अपना SBI क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए सोच लिया है, तो बंद करवाने से पहले क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नुकसान के बारे में अवश्य जान ले| SBI Credit Card Band करवाने से होने वाले नुकसान इस प्रकार हैं|

  • क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले आपको क्रेडिट कार्ड के सभी बकाए धन राशि का भुगतान करना होगा अन्यथा आपका Credit Score बहुत नीचे गिर जाएगा|
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले बकाया धनराशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको बकाये धन राशि पर ब्याज और देरी से जमा करने पर पेनल्टी लगाई जाती है|
  • एसबीआई Credit Card Band करवाने से पहले अगर आपने क्रेडिट कार्ड से किसी भी चीज का Subscription लिया हुआ है, तो उस सब्सक्रिप्शन को हटा दें| नहीं तो क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑटोमेटिक Payment कट जाता है, जिस पर आपको ज्यादा ब्याज और पेनाल्टी लग सकती है|

SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare. (FAQ)

1.एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए क्या करना होगा?

SBI Credit Card Ko Band करने का 6 तरीका है, जैसे : SBI Bank द्वारा, Application द्वारा, Net Banking द्वारा, Email द्वारा, s.m.s. द्वारा, कस्टमर केयर नंबर द्वारा आदि| इनमें से किसी भी तरीके का यूज करके आप बड़ी आसानी से SBI Credit Card Ko Band करवा सकते हैं| 

2.क्या मैं अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बंद कर सकता हूं?

जी हां, आप SBI Net Banking की मदद से या कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बंद करवा सकते हैं|

3.एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद होने में कितने दिन लगते हैं?

आरबीआई के नियमानुसार क्रेडिट कार्ड कंपनियों को क्रेडिट कार्ड बंद करने की अनुरोध प्राप्त होने पर 7 दिनों के भीतर क्रेडिट कार्ड बंद कर देना होगा| इस हिसाब से अगर आप एसबीआई Credit Card Band करने का अनुरोध करते हैं, तो 7 दिनों के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाता है| 

4.एसबीआई क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है?

SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क : मिड लेवल एसबीआई क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क ₹2999 होता है| 

5.क्रेडिट कार्ड कितने साल तक वैलिड होता है?

नए ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड कंपनियां 3 – 4 साल के लिए क्रेडिट कार्ड देती है| इस हिसाब से क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 3 से 4 साल की होती है|

6.SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड : एसबीआई एलिट बेस्ट प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होता है| इस Credit Card से शॉपिंग, ट्रेवल, मूवी, रिवार्ड आदि कई प्रकार के लाभ उठा सकते हैं| 

7.एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है?

SBI Credit Card Customer Care Number : 1800-180-1290/1860-500-1290/1860-180-1290

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने SBI Credit Card Ko Band Kaise Kare. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई है| एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने का 6 तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है| इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क, एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले जरूरी बातें, SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान आदि जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है| लेकिन फिर भी अगर आपको SBI Credit Card Close Process in Hindi से संबंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं|

SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालें
एसबीआई बैंक का चेक कैसे भरे
SBI बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment