ऐसे बहुत से एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं जो एसबीआई चेक बुक के लिए अप्लाई कर रहे हैं, क्योंकि वह अब कैश के बजाय चेक से Payment करना ज्यादा पसंद करते हैं। वैसे भी ग्राहक है जिनके पास जल्द से जल्द चेक बुक नहीं पहुंच पा रहा है| इसीलिए वे अपनी एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक करना चाहते हैं. लेकिन वे नहीं जानते कि SBI Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare.
इसीलिए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं और जानने वाले हैं कि एसबीआई चेक बुक डिलीवरी कैसे करें? इसलिए हम SBI ऑनलाइन चेक बुक डिलीवरी स्टेटस और एसबीआई ऑफलाइन चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक करने के बारे में जानेंगे।
एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें?
आप 2 तरीकों से Track Cheque Book status SBI कर सकते हैं।
- ऑनलाइन माध्यम से
- ऑफलाइन माध्यम से
ऑनलाइन एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें?
Online SBI Cheque Book Delivery Status Check करने के कई तरीके हैं, जिनकी जानकारियां हम नीचे विस्तारपूर्वक बता रहे हैं।
नेट बैंकिंग द्वारा SBI Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare.
- नेट बैंकिंग वह पहला तरीका है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कर सकते हैं और इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने SBI Net Banking बनाने की जरूरत होगी। जो कि आप एसबीआई के नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं।
- अगर आपने एसबीआई नेट बैंकिंग पहले से बना रखी है, तो आपको State Bank of India की Net Banking Services पर जाना होगा।
- जाने के बाद आप अपने SBI Net Banking की आईडी पासवर्ड डालकर यहां पर लॉग इन कर ले।
- लॉग इन करने के बाद आप Request and Enquiry के विकल्प पर जाएं।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे, जिनमें से आपको Cheque Book के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आप Cheque Book Request के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया स्क्रीन खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपना उस अकाउंट का चयन करना है जिसके लिए आपने चेक बुक की रिक्वेस्ट की थी। सिलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक कर दें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जहां पर आपके एसबीआई चेक बुक से संबंधित जानकारियां लिखी होंगी।
- अगर आपको Cheque book issue date, Cheque Book No. दिखाई दे रहा है, तो इसका अर्थ यह है कि बैंक द्वारा आपका चेक बुक रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया गया है।
- अब आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका एसबीआई चेक बुक 6 से 7 दिनों में पोस्ट के माध्यम से आप के घर पहुंच जाएगा।
- परंतु अगर उसके बाद भी आप अपना चेक बुक ट्रैक करना चाहते हैं, तो आप Click Here for cheque book tracker के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपकी चेक बुक से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी |जहां पर आप अपने चेक बुक का Date of dispatch भी देख सकते हैं साथ ही यहां पर आपको SBI Cheque book speed post tracker number भी मिल जाएगा।
- तो हम आपको यह भी बता दें कि कई बार लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने History Show नहीं होती है, तो आप उसे बार-बार रिफ्रेश करते रहें। और कुछ समय बाद वह हिस्ट्री शो होने लग जाएगी।
- लेकिन फिर भी अगर History Show नहीं होती है तो जब भी आपका चेक बुक डिस्पैच होता है तो आपको उसका Reference number मिल जाता हैI जोकि SBI Cheque Tracking Number होता है और उस के माध्यम से भी आप अपना चेक बुक कर सकते हैं।
- साथ ही हम आपको यह भी बता दे की SBI cheque book delivery time बैंक का 7 working days होता है। जिसके अंदर आपको चेक बुक डिलीवर कर दिया जाता है।
How to Track Cheque Book Status in SBI YONO
- आप योनो ऐप के माध्यम से भी अपना SBI cheque Book Request track कर सकते हैं।
- योनो ऐप के माध्यम से चेक बुक स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में एसबीआई योनो लाइट एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेंI
- एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसमें रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करें। जैसे ही आप एसबीआई योनो एप में लॉगिन कर लेते हैं आपके सामने आपके अकाउंट से संबंधित जानकारियां दी गई होंगी और आपको कई सारे विकल्प भी दिख रहे होंगे।
- इन विकल्पों में से आपको Request के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद अब आप Cheque Book वाले ऑप्शन में चले जाएं।
- चेक बुक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन और ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे, जिनमें से आपको Cheque Book tracker option पर क्लिक करना है।
- चेक बुक ट्रैकर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पास जो चेक बुक का Reference Number हैI उसे डालकर सबमिट करना है और आपके सामने SBI Cheque Book Delivery Status Check कर आ जाएगा।
SBI Cheque Book Tracking by SMS
- हम आपको यह बता दे कि SMS भी एक जरिया है जिसके माध्यम से आप अपने State Bank of India Cheque Book Tracking Status Check बुक के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको एक Reference Number आप के मैसेज पर भेज दिया जाता है।
- इसके साथ-साथ जैसे ही आपका चेक बुक रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया जाता है और उसे Dispatch कर दिया जाता है, तो भी आपको Speed Post tracker number भेजा जाता है।
- अब आप उसे स्पीड पोस्ट tracker नंबर के माध्यम से अपने चेक बुक की डिटेल चेक कर सकते हैं।
- आप गूगल क्रोम पर जाए और indiapost.gov.in लिखकर सर्च करें। या फिर इस लिंक पर लिंक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा।
- जहां पर आपसे ट्रैकिंग नंबर डालने के लिए कहा जाएगा तो आप यहां पर अपनी एसबीआई चेक बुक स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर डाल सकते हैं और Track Speed Post बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपके चेक बुक से संबंधित सारी जानकारियां निकल कर आ जाएंगी और साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा, कि किस डेट को आपक चेक बुक आपके घर डिलीवर होगाI
इंक्वायरी नंबर से एसबीआई चिक बुक डिलीवरी स्टेटस पता करें?
आप चाहे तो एसबीआई के इंक्वायरी नंबर पर कॉल करके भी घर बैठे चेक बुक का स्टेटस चेक कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि SBI Cheque Book status Enquiry contact number 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 1800 2100, 080 265 99990 है।
आप इन सभी टोल फ्री नंबर में से किसी भी एक नंबर पर कॉल कर सकते हैं और एसबीआई बैंक में बात करके अपने चेक बुक के स्टेटस का पता लगा सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से SBI Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare.
यदि आप ऑफलाइन एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा| और साथ ही अपना SBI Cheque Book Number और एसबीआई ट्रैकिंग नंबर भी ले कर जाना होगा।
- अब आप वहां पर अपना चेक बुक नंबर दिखाकर अपने SBI Cheque Book Status पता कर सकते हैं।
- अगर आपको यह पता चल गया है कि अपने चेक बुक का स्पीड पोस्ट नंबर पता है तो आप पोस्ट ऑफिस जाकर भी अपना एसबीआई चेक बुक का डिलीवरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
FAQs
SBI Cheque Book Delivery Time बहुत अच्छा है और वह अपने ग्राहकों को 7 working days के अंदर ही चेक बुक प्रदान कर देती है।
योनो एसबीआई से चेक बुक प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले SBI YONO App में लॉगिन कर ले और थ्री लाइंस पर क्लिक करें। अब आप सर्विस रिक्वेस्ट के विकल्प पर जाएं और चेक पर क्लिक करें। उसके बाद आप Request Cheque Book पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद अपना अकाउंट सिलेक्ट करें जिसके लिए आप चेक बुक मंगवाना चाहते हैं। अब आपसे ऐप में चेक बुक से संबंधित कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी और आपका एड्रेस भी पूछा जाएगा| जिससे कंफर्म करने के बाद आपका चेक बुक रिक्वेस्ट योनो ऐप के माध्यम से चला जाएगा।
आपका चेक बुक तब तक वैध होता है जब तक आप अपने चेक बुक में पूरे चेक कर समाप्त नहीं कर लेते। साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि आपकी एक चेक की वैधता केवल 3 महीने की होती है जिसे आप चेक बुक में लिखी गई तारीख से केवल 3 महीने तक ही बना सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि SBI Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कर पाएंगे। यदि आप इससे संबंधित कुछ अन्य जानकारी पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएंI
इसे भी पढ़ें 👇